Relationship Tips: अक्सर आपको कोई दूसरा शख्स अपनी ओर आकर्षित करता है। हो सकता है कि आप किसी दोस्त को पसंद करते हैं या उनके लिए लगाव व प्यार की भावना को महसूस करते हैं, लेकिन अपने उस दोस्त से आप दिल की बात नहीं कह पाते। इसकी एक वजह होती है, क्रश के दिल की बात न पता होना। आपके मन में यह डर होता है कि अगर क्रश या जिसे आप पसंद करते हैं, उसने आपकी भावनाओं को स्वीकार करने से मना कर दिया या वह आपके लिए वैसा न महसूस करता हो, जैसा आप करते हैं, तो शायद आप अपने क्रश से दूर हो जाएंगे। इसलिए किसी को प्रपोज करने से पहले आपको उनके दिल की बात पता होनी चाहिए। वह भी आपके लिए प्यार या लगाव की भावना को महसूस करते हैं, इस बात का पता चलने पर आप क्रश को आसानी से प्रपोज कर पाएंगे और वह आपका प्रेम प्रस्ताव स्वीकार भी कर लेंगे। चलिए जानते हैं कि क्या क्रश को भी है आपसे प्यार या दिल में नहीं है आपके लिए कोई ख्याल।
Relationship Tips: क्या क्रश को भी है आपसे प्यार, इन टिप्स से जानें दिल की बात
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Sat, 01 Oct 2022 02:17 PM IST
विज्ञापन

