International Daughter's Day 2022: बेटियां घर की उत्सव होती हैं। बेटियों से घर परिवार की रौनक होती है। बेटियों को रंगोली, अल्पना के रूप में भी देखा जा सकता है, जो घर की सुंदरता को बढ़ाती हैं। लेकिन बेटियों को समाज में बेटों या पुरुषों से कमतर समझा जाता है। कई रूढ़िवादी विचार के लोग मानते हैं कि बेटियां तो पराई होती हैं, बेटे ही परिवार का वंश चलाते हैं। बेटे पर घर परिवार की जिम्मेदारी होती है, जबकि माता पिता को समर्पित बेटी को हमेशा दूसरे घर जाना होता है। इस कारण बेटी और बेटे में लोगों बेटों को अधिक महत्व देते हैं। भारत में तो बेटियों की चाह न होने के कारण ही अधिकतर भ्रूण हत्या के मामले सामने आते हैं। ऐसे में बेटियों को बचाने, उनके उज्जवल भविष्य के लिए हर साल सितंबर माह में बेटियों को समर्पित एक खास दिन मनाया जाता है। दुनियाभर में सितंबर माह के चौथे रविवार को अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस होता है। इस साल 25 सितंबर को विश्व बेटी दिवस मनाया जा रहा है। बेटी दिवस के मौके पर हर लड़की को भेजें ये शुभकामना संदेश, ताकि उन्हें हो बेटी होने पर गर्व।
International Daughters' Day 2022: 'बेटी पर करो गर्व', इन शुभकामना संदेशों के जरिए बेटी दिवस की दें बधाई
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Sun, 25 Sep 2022 12:11 PM IST
विज्ञापन

