विकास: करसड़ा में बनेगा वाराणसी का दूसरा ग्रामीण स्टेडियम, शासन ने नामित की कार्यदायी संस्था
Varanasi News: वाराणसी के करसड़ा में दूसरा ग्रामीण स्टेडियम बनेगा। इसके लिए शासन ने कार्यदायी संस्था नामित की। पहला स्टेडियम बड़ागांव के सियरहां में बना है।
विस्तार
ग्रामीण खिलाड़ियों के सपनों को उड़ान देने के लिए जिला का दूसरा ग्रामीण स्टेडियम करसड़ा में बनाया जाएगा। यहां इंडोर और आउटडोर गेम्स की व्यवस्था होगा। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है। राजस्व विभाग से छह एकड़ जमीन भी मिल गई है। शासन की ओर से कार्यदायी संस्था नामित कर ली गई है। कार्यदायी संस्था की ओर से स्टेडियम का डीपीआर बनाया जा रहा है। शासन से स्वीकृति के बाद बजट जारी होगा।
जिले में अभी एकमात्र बड़ागांव विकास खंड के सियरहां में ग्रामीण स्टेडियम है। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से सभी ब्लॉकों में ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। काशी विद्यापीठ ब्लॉक के करसड़ा में बनने वाला यह स्टेडियम जिले का दूसरा ग्रामीण स्टेडियम होगा।
मल्टीपर्पज हॉल के निर्माण के बाद शेष बची भूमि पर 200 मीटर का रनिंग ट्रैक बनाया जाएगा। हालांकि भूमि अधिक होने पर इसे बढ़ाकर 400 मीटर तक किया जा सकता है। खेल स्टेडियम में क्षेत्रीय स्तर और युवाओं की रुचि के अनुसार खेलों की सुविधाएं विकसित की जाएगी। जिम्नास्टिक, कश्ती, खेलों में प्रशिक्षण के लिए रुचि होने पर वहां उन खेलों का प्रस्ताव भी शामिल किया जाएगा। ओपन जिम और स्टेडियम तक आने-जाने के लिए सड़क और सुगम आवागमन की व्यवस्था की जाएगी।
आराजीलाइन ब्लॉक के जक्खिनी में भी मिली है स्टेडियम के लिए जमीन
जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से बनाए जाने वाले ग्रामीण स्टेडियम के लिए आराजीलाइन के राजकीय इंटर कॉलेज, जक्खिनी में तय जमीनें मिल गई है। यहां स्टेडियम निर्माण के लिए प्रस्ताव जल्द ही विभाग की ओर से शासन को भेजा जाएगा। इसी साल स्टेडियमों का निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें; उपलब्धि: एसआईआरएफ रैंकिंग में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक का प्रदेश में 111 वां स्थान, फरवरी में फिर होगी जारी
पैकफेड कार्यदायी संस्था नामित
जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से जो स्टेडियम बनाया जाएगा, इसका निर्माण उप्र विधायन एवं निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड (पैकफेड) कराएगी। यह संस्था शासन की ओर से नामित की गई है। पैकफेड की ओर से स्टेडियम का डीपीआर बनाया जा रहा है। शासन से स्वीकृति मिलते ही बजट जारी किया जाएगा। इसके बाद निर्माण शुरू होगा।
क्या बोले अधिकारी
करसड़ा में बनाए जाने वाले ग्रामीण स्टेडियम के लिए जमीन मिल गई है। शासन की ओर से कार्यदायी संस्था का चयन कर लिया गया है। डीपीआर तैयार की जा रही है। शासन की ओर से बजट मिलते ही निर्माण शुरू होगा। -नितिश कुमार राय, जिला युवा कल्याण अधिकारी
