{"_id":"692bbefe3d2f3defbf00e031","slug":"long-distance-relationship-tips-how-to-keep-romance-alive-romance-ideas-for-couples-2025-11-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Long Distance Relationship Tips: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रोमांस बनाएं रखने के काम आएंगे ये टिप्स","category":{"title":"Relationship","title_hn":"रिलेशनशिप","slug":"relationship"}}
Long Distance Relationship Tips: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रोमांस बनाएं रखने के काम आएंगे ये टिप्स
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 30 Nov 2025 11:29 AM IST
सार
How to Keep Romance Alive Romance Ideas for Long Distance Relationship: अगर आप भी अपने पार्टनर से दूर रहते हैं तो ये लेख आपके काम का है। यहां हम आपको बताएंगे कि आपको दूर रहकर भी कैसे रोमांस जताना है।
विज्ञापन
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रोमांस बनाएं रखने के काम आएंगे ये टिप्स
- फोटो : Adobe stock
How to Keep Romance Alive Romance Ideas for Long Distance Relationship: लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप संभालना आसान नहीं होता। दूरी कई बार मिसअंडरस्टैंडिंग, कम बातचीत या भावनात्मक खालीपन जैसी समस्याएं पैदा कर सकती है। लेकिन अगर बातों का ध्यान रखा जाए तो दूर रहने पर भी रिश्ते में वही गर्माहट, प्यार और रोमांस बरकरार रखा जा सकता है।
Trending Videos
वीडियो डेट प्लान करें
- फोटो : अमर उजाला
1. वीडियो डेट प्लान करें
दूरी में भी रोमांस बनाए रखने का सबसे आसान तरीका वीडियो डेट है। हफ़्ते में एक दिन ऐसा चुनें जो सिर्फ आप दोनों के लिए हो। इस दिन कुछ अच्छा पहनें, अपना पसंदीदा खाना तैयार करें या मंगाएं, और आराम से बैठकर बातचीत करें। वीडियो डेट रियल डेट जैसा एहसास देती है, जहां आपके एक्सप्रेशन और मुस्कान एक-दूसरे को करीब महसूस कराते हैं। इससे रिश्ते में गर्माहट और जुड़ाव बना रहता है।
दूरी में भी रोमांस बनाए रखने का सबसे आसान तरीका वीडियो डेट है। हफ़्ते में एक दिन ऐसा चुनें जो सिर्फ आप दोनों के लिए हो। इस दिन कुछ अच्छा पहनें, अपना पसंदीदा खाना तैयार करें या मंगाएं, और आराम से बैठकर बातचीत करें। वीडियो डेट रियल डेट जैसा एहसास देती है, जहां आपके एक्सप्रेशन और मुस्कान एक-दूसरे को करीब महसूस कराते हैं। इससे रिश्ते में गर्माहट और जुड़ाव बना रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरप्राइज मैसेज या वॉइस नोट भेजें
- फोटो : AI Image- Freepik
2. सरप्राइज मैसेज या वॉइस नोट भेजें
दूर रहकर भी यो जताना जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को हर समय याद करते हैं। अचानक भेजे गए प्यारे मैसेज, रोमांटिक लाइन्स या वॉइस नोट उनका पूरा दिन खूबसूरत बना सकते हैं। खासतौर पर वॉइस नोट आपके प्यार, टोन और इमोशन को सीधे उन तक पहुंचाते हैं, जिससे दूरी कम महसूस होती है और रिश्ता और मजबूत बनता है।
दूर रहकर भी यो जताना जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को हर समय याद करते हैं। अचानक भेजे गए प्यारे मैसेज, रोमांटिक लाइन्स या वॉइस नोट उनका पूरा दिन खूबसूरत बना सकते हैं। खासतौर पर वॉइस नोट आपके प्यार, टोन और इमोशन को सीधे उन तक पहुंचाते हैं, जिससे दूरी कम महसूस होती है और रिश्ता और मजबूत बनता है।
छोटी-छोटी चीजों को तोहफा दें
- फोटो : instagram
3. छोटी-छोटी चीजों को तोहफा दें
दूरी में दिए गए छोटे-छोटे गिफ्ट भी दिल छू जाते हैं। उनकी पसंद की किताब, एक सुंदर फोटो फ्रेम, हैंडरिटन लेटर या पसंदीदा स्नैक भेजना ये दिखाता है कि आप उनकी छोटी-छोटी पसंद का ध्यान रखते हैं। ऐसे छोटे सरप्राइज रिश्ते में उत्साह लाते हैं और पार्टनर को स्पेशल महसूस कराते हैं।
दूरी में दिए गए छोटे-छोटे गिफ्ट भी दिल छू जाते हैं। उनकी पसंद की किताब, एक सुंदर फोटो फ्रेम, हैंडरिटन लेटर या पसंदीदा स्नैक भेजना ये दिखाता है कि आप उनकी छोटी-छोटी पसंद का ध्यान रखते हैं। ऐसे छोटे सरप्राइज रिश्ते में उत्साह लाते हैं और पार्टनर को स्पेशल महसूस कराते हैं।
विज्ञापन
एक ही समय पर फिल्म देखें
- फोटो : Adobe Stock
4. एक ही समय पर फिल्म देखें
अगर आप दोनों फिल्मों के शौकीन हैं तो एक साथ फिल्म देखना बेहतरीन तरीका है। एक ही मूवी चुनें, एक ही समय प्ले करें और कॉल पर जुड़े रहें। ऐसा करने से आपको ऐसा लगेगा जैसे आप दोनों साथ बैठकर फिल्म का आनंद ले रहे हैं। मूवी के दौरान आपकी प्रतिक्रिया और बातचीत रिश्ते में उसी तरह की नज़दीकी लाती है जैसी ऑफ़लाइन डेट में होती है।
अगर आप दोनों फिल्मों के शौकीन हैं तो एक साथ फिल्म देखना बेहतरीन तरीका है। एक ही मूवी चुनें, एक ही समय प्ले करें और कॉल पर जुड़े रहें। ऐसा करने से आपको ऐसा लगेगा जैसे आप दोनों साथ बैठकर फिल्म का आनंद ले रहे हैं। मूवी के दौरान आपकी प्रतिक्रिया और बातचीत रिश्ते में उसी तरह की नज़दीकी लाती है जैसी ऑफ़लाइन डेट में होती है।