सब्सक्राइब करें

Wedding Hacks: शादी की तैयारी के लिए अपनाएं ये आसान हैक्स, वेडिंग प्लानर की नहीं पड़ेगी जरूरत

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 29 Nov 2025 12:29 PM IST
सार

Wedding Hacks: वेडिंग प्लानर रखना हर किसी के बजट में नहीं होता। पर चिंता छोड़िए, कुछ स्मार्ट वेडिंग हैक्स अपनाकर आप अपनी शादी को परफेक्ट और बजट-फ्रेंडली बना सकती हैं। इन टिप्स को अपनाकर आप शादी के समय तैयारियों में नहीं, बल्कि मोमेंट को एन्जाॅय करने में अपना वक्त भी दे पाएंगे। 

विज्ञापन
Wedding Hacks to Save Huge Money Easy Tips to Plan Your Big Day Without a Planner
शादी की टेंशन फ्री तैयारी के लिए हैक्स - फोटो : Instsgram/weddingwire

Wedding Hacks: शादी जीवन का सबसे बड़ा उत्सव होता है लेकिन शादी से पहले की तैयारियां, भागदौड़, खर्च और मैनेजमेंट का तनाव, कई महीनों तक पूरे परिवार की रातों की नींद उड़ाए रखती हैं। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास सबसे ज्यादा कमी, समय की है। समय ही नहीं तो तैयारियां आराम और बेफिक्री से हो नहीं पाती। वक्त की कमी खर्च भी बढ़ा देती है, क्योंकि आप दफ्तर या घर बैठे ही सारी तैयारी करने के लिए मजबूर होते हैं। कुछ लोग शादी की तैयारियों की भागमभाग से बचने के लिए वेडिंग प्लानर रखते हैं ताकि वेन्यू, मेन्यू, डेकोरेशन से लेकर गेस्ट और बाकि सब प्लानर संभाल लें। लेकिन इन सब में बजट से अधिक का खर्च आ जाता है। 



वेडिंग प्लानर रखना हर किसी के बजट में नहीं होता। पर चिंता छोड़िए, कुछ स्मार्ट वेडिंग हैक्स अपनाकर आप अपनी शादी को परफेक्ट और बजट-फ्रेंडली बना सकती हैं। इन टिप्स को अपनाकर आप शादी के समय तैयारियों में नहीं, बल्कि मोमेंट को एन्जाॅय करने में अपना वक्त भी दे पाएंगे। 

Trending Videos
Wedding Hacks to Save Huge Money Easy Tips to Plan Your Big Day Without a Planner
बजट और प्राथमिकता तय करें - फोटो : instagam/weddingwire

वेडिंग हैक्स

शादी का बजट, प्राथमिकता लिस्ट और टाइमलाइन बनाएं 

सबसे पहले तय करें कि आपका बजट कितना है। इसके हिसाब से किस चीज पर कितना खर्च किया जाना चाहिए। साथ ही अपनी प्राथमिकताओं की एक लिस्ट बनाएं और इसे तीन आधार पर सेट करें।

  • पहला जो होना ही चाहिए- वेन्यू, केटरिंग और ज्वेलरी।
  • दूसरा, जो होगा तो बेहतर रहेगा- सजावट, एक्सट्रा आउटफिट्स और
  • तीसरा, जो वैकल्पिक है, यानी लग्जरी वाली चीजें


इस लिस्ट के मुताबिक प्राथमिकताओं के हिसाब से काम तय होंगे, साथ ही खर्च कंट्रोल में रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
Wedding Hacks to Save Huge Money Easy Tips to Plan Your Big Day Without a Planner
ऑनलाइन शॉपिंग और ऑफ सीजन डील - फोटो : Adobestock

ऑनलाइन शॉपिंग और ऑफ सीजन डील

बजट में शादी के लिए ऑफ सीजन डील का फायदा उठा सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग भी आपको सस्ती और ऑफर वाली चीजों के विकल्प देती है। जैसे ब्राइडल एंट्री प्रोप्स, कपल एक्सेसरीज, दुल्हन की सहेलियों के मैचिंग आउटफिट्स आदि आनलाइन प्लेटफार्म पर पहले से बुकिंग कर लें ताकि अंतिम समय में दाम दोगुने होने पर आपको नुकसान न हो।

Wedding Hacks to Save Huge Money Easy Tips to Plan Your Big Day Without a Planner
दोस्तों और परिवार को Wedding Team बनाएं - फोटो : Instsgram/weddingwire

दोस्तों और परिवार को Wedding Team बनाएं

शादी की तैयारी या शादी से जुड़े टास्क अकेले नहीं किए जा सकते हैं। हर काम के लिए परिवार या दोस्तों में से एक जिम्मेदार व्यक्ति तय करें। जैसे मेकअप और मेहंदी की जिम्मेदारी किसी दोस्त या  कजिन को थमा दें। वेन्यू, सजावट और खानपान की तैयारियों की जिम्मा परिवार के किसी जिम्मेदार को दें। बारात, मेहमानों के स्वागत- सत्कार और तोहफों की लिस्ट का काम भी बांटें। एक व्हाट्सएप वेडिंग ग्रुप में सभी को जोड़कर रखें। सब मिलकर काम करेंगे तो शादी में कहीं कोई कमी नहीं रह जाएगी और सारे काम समय पर पूरे हो जाएंगे, ताकि इस खास मौके को एन्जाॅय भी किया जा सके। 

विज्ञापन
Wedding Hacks to Save Huge Money Easy Tips to Plan Your Big Day Without a Planner
शादी से जुड़े जरूरी नंबर रखें  - फोटो : adobe stock

शादी से जुड़े जरूरी नंबर रखें 

एक वेडिंग फाइल तैयार करें जो आपके मोबाइल में सेव होने के साथ ही हार्ड काॅपी भी हो। इस फाइल में सभी वेडर्स के नंबर, पेमेंट की सारी डिटेल, खर्च की पूरी जानकारी और बिल्स को रखें। ताकि किसी भी मौके पर कोई परेशानी होने पर लिखित में आपके पास जारी जानकारी उपलब्ध हो। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed