सब्सक्राइब करें

Social Behavior Tips: 7 सवाल जो कभी किसी लड़की से नहीं पूछने चाहिए

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Sun, 14 Dec 2025 03:09 PM IST
सार

Social Behavior Tips: अक्सर हम लोगों से ऐसे सवाल पूछ लेते हैं, जो सामने वाले को काफी हर्ट कर देते हैं। खासतौर पर कुछ सवाल लड़कियों का आत्मविश्वास तक कर देते हैं। यहां हम आपको उन्हीं सवालों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। 

विज्ञापन
never ask these questions to a woman
7 सवाल जो कभी किसी लड़की से नहीं पूछने चाहिए - फोटो : Adobe stock
Social Behavior Tips: आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर और स्वतंत्र हो रही हैं। इसके बावजूद समाज में कुछ ऐसे सवाल हैं जो अक्सर महिलाओं से उनके निजी जीवन और शरीर के बारे में पूछे जाते हैं। अक्सर लोग बिना सोचे-समझे यह सवाल पूछ देते हैं, जिससे महिला असहज महसूस करती है।


ये सवाल कई बार दबाव और असहजता पैदा करने के लिए भी होते हैं। इन सवालों से महिलाओं की मानसिक स्थिति और आत्मसम्मान पर असर पड़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि हम समझें कि कौन से सवाल महिलाओं से कभी नहीं पूछने चाहिए। आज हम ऐसे 7 सवालों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें कभी भी किसी लड़की या महिला से नहीं पूछना चाहिए। इन सभी सवालों से बचकर हम महिलाओं का सम्मान कर सकते हैं और उनके आत्मविश्वास और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रख सकते हैं।
 
Trending Videos
never ask these questions to a woman
पहला सवाल - फोटो : Adobe stock photos

पहला सवाल 

सबसे पहला सवाल है “इतनी मोटी या पतली कैसे हो गईं।” वजन या बॉडी शेप के बारे में सवाल करना महिलाओं के आत्मसम्मान को चोट पहुंचा सकता है। यह सवाल न केवल उनके शरीर पर अनावश्यक ध्यान देता है, बल्कि आलोचनात्मक नजरिए का संकेत भी देता है। कई बार लोग इसे मजाक में पूछते हैं, लेकिन इससे महिलाओं में शारीरिक आत्मविश्वास की कमी और मानसिक दबाव पैदा हो सकता है। इसके अलावा, हर किसी का शरीर अलग तरह से काम करता है और उनका स्वास्थ्य और लाइफस्टाइल निजी मामला है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
never ask these questions to a woman
दूसरा सवाल - फोटो : adobe stock
दूसरा सवाल 

दूसरा सवाल है “बेबी कब प्लान करोगी।” किसी भी महिला के प्राइवेट फैसलों पर सवाल उठाना या दबाव डालना अनुचित है। बच्चे का निर्णय हर परिवार और व्यक्ति के लिए अलग समय और परिस्थितियों में आता है। यह सवाल महिलाओं के व्यक्तिगत स्वास्थ्य, परिवार नियोजन और उनकी प्राथमिकताओं के प्रति सम्मान नहीं दिखाता। ऐसे सवाल उन्हें मानसिक दबाव और असहज स्थिति में डाल सकते हैं।

 
never ask these questions to a woman
तीसरा सवाल - फोटो : Instagram
तीसरा सवाल

तीसरा सवाल है “तुम्हारी शादी क्यों नहीं हुई।” यह सवाल उनके जीवन और व्यक्तिगत चुनाव का सम्मान नहीं करता। शादी का समय और पसंद हर व्यक्ति के लिए अलग होती है। किसी महिला से यह पूछना कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की, उनके आत्मसम्मान पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है और उन्हें सामाजिक दबाव महसूस करा सकता है।
 


 
विज्ञापन
never ask these questions to a woman
चौथा सवाल - फोटो : Adobe

चौथा सवाल

चौथा सवाल है “करियर के पीछे कब तक भागोगी।” यह सवाल महिलाओं की पेशेवर मेहनत और निजी जीवन के बीच संतुलन पर सवाल उठाता है। करियर और निजी फैसलों के प्रति ऐसे सवाल पूछना उन्हें असहज कर सकता है और यह संदेश देता है कि उनकी प्राथमिकताओं का सम्मान नहीं किया जा रहा।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed