Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti Wishes: पराक्रम दिवस युवाओं को साहस, संघर्ष और पराक्रम के लिए प्रेरित करता है। 23 जनवरी को मनाया जाने वाला पराक्रम दिवस नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को समर्पित है, जिनका जीवन साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति का जीवंत घोष है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि आज़ादी निरंतर संघर्ष का परिणाम है।
Parakram Diwas 2026: पराक्रम दिवस के प्रेरक संदेश जो बदल देंगे युवाओं की सोच
Parakram Diwas 2026 Quotes: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर युवाओं को प्रेरक संदेश भेजकर पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं दें। यहांं पराक्रम दिवस के कुछ जोश से भर देने वाले संदेश दिए जा रहे हैं।
------------------
बोस की ललकार से कांपे थे दुश्मन,
ऐसे नेता को करें हम नमन।
पराक्रम दिवस पर सबको यही संदेश,
साहस और समर्पण से पूरा हो देश।
पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं
-----------------------
------------------
बोस के साहस की लहर चले,
हर युवा के दिल में ज्वाला जले।
स्वतंत्रता का संदेश सुनाएं,
सब मिलकर पराक्रम दिवस मनाएं।
पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं
----------
----------
आओ प्रण लें इस पराक्रम दिवस,
नेताजी के सपनों को करें साकार।
न थमें, न रुकें, आगे बढ़ते रहें,
भारत को महान बनाते रहें।
पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं
------------
----------
पराक्रम की गाथा गाएं
नेताजी के बलिदान को याद दिलाएं
हर हृदय में जोश जगाएं
भारत मां के वीर सपूत कहलाएं।
पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं
------------------