वेलेंटाइन वीक दस्तक दे चुका है। हर कपल के चेहरे पर एक अलग सी उत्सुकता नजर आ रही है। सभी की तमन्ना होती है इस वीक को स्पेशल और यादगार बनाने की, ऐसे में लोग रोज डे मनाने के बाद प्रपोज डे मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। कैसे अपने पार्टनर को प्रपोज कर उसे स्पेशल फील कराया जाए। इतना ही नहीं इसके लिए युवा कई तरह की प्लानिंग करते नजर आ रहे है। जैसे कुछ लोग अपने पार्टनर को स्पेशल गिफ्ट देकर प्रपोज करना चाहते हैं, तो वहीं कुछ लोग इस खास मौके पर पार्टनर को रिंग पहनाकर प्रपोज की सोच रहे हैं। कुछ युवा इतने उत्साहित हो गए हैं कि अपने पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए इंटरनेट से अलग-अलग तरह के आइडिया ले रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी हैं परेशान तो आइए बताते है कुछ टिप्स जिससे आपकी परेशानी हो दूर जाएगी।
Happy Propose day 2019: टी शर्ट से लेकर यूट्यूब प्रपोजल तक, ये हैं प्रपोजल के 5 नये डिजिटल आइडियाज
यूट्यूब प्रपोजल
प्रपोज डे के लिए पार्टनर के एक वीडियो भी तैयार कर सकते हैं। इस वीडियो में अपने दिल की सारी बातें अच्छे से रखें और इस वीडियो को यूट्यूब पर पोस्ट कर दें। इसके बाद एक सीरियस मेल लिख कर साथ में यह वीडियो भेजें। सोचकर ही अंदाजा लगा लीजिए, जब वह आपका यह वीडियो देखेंगी उनका कैसा रिएक्शन होगा। एक और बात ध्यान रखें वीडियो में अपनी बातें अच्छे से क्रिएटिव तरीके से रखें। आपका यह प्रपोजल आपकी प्रेमिका के दिल को छू लेगा।
सबसे पहले एक ऑडियो रिकॉर्ड कर लें जिसमें आप अपने पार्टनर का नाम लेकर उन्हें प्यार से विश कर सकते हैं। अब आप किसी तरह से उनके फोन में यह ऑडियो ट्रांसफर कर दें और ऐसे टाइम पर इस ऑडियो के साथ अलार्म सैट कर दें। आप रात के दो बजे का अलार्म सैट कर सकते हैं क्योंकि यह ऐसा समय है जिस समय वो गहरी नींद में होंगी। आपकी पार्टनर यकीनन खुश हो जाएगी।
प्रपोज कर दिल जीतने के लिए यह तरीका भी आपकी काफी मदद कर सकता है। एक सफेद प्लेन टी शर्ट लें। उस पर आप दोनों की तस्वीर और आपके दिल की बात को प्रिंट करवाएं। अब इस टी शर्ट को जैकेट के नीचे पहनकर अपने दफ्तर/कॉलेज के लिए घर से निकलें। रोजाना की तरह जहां जैसे आप लोग मिलते हो वहीं मिलें और उन्हें अकेले पाने की कोशिश करें। फिर एक प्यारी सी स्माइल के साथ अपनी जैकेट उतार उनके सामने खड़े हो जाएं।
आप अपनी प्रेमिका को केक या चॉकलेट में रिंग छिपाकर गिफ्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही उसके रैपर उनके लिए प्यारा सा मैसेज भी लिख सकते हैं। आपका प्रपोज करने का तरीका और उस जगह को आपकी पार्टनर ताउम्र नहीं भूल पाएगी।