सब्सक्राइब करें

Love Marriage: 'क्या मैंने प्यार करके गलती कर दी...' क्यों कुछ लोगों को प्रेम विवाह के बाद पछतावा होता है?

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 20 Nov 2025 12:21 PM IST
सार

Why People Regret After Love Marriage: आइए जानते हैं प्रेम विवाह के बाद कुछ लोगों को पछतावा क्यों होता है? प्रेम विवाह के बाद रिश्तों में कड़वाहट आने के सामान्य कारण क्या हैं?

विज्ञापन
Relationship Tips Why People Regret After Love Marriage Issues And Reality in hindi
प्रेम विवाह के बाद पछतावा क्यों होता है? - फोटो : Adobe

Why People Regret After Love Marriage: 



मुझे तुमसे प्यार हुआ ही क्यों...
मैंने तुमसे शादी करके सबसे बड़ी गलती कर दी...
काश! हम कभी मिले ही न होते....


अगर ऐसी बातें उन लोगों के बीच हो रही हैं, जिन्हें आपने कभी एक दूसरे के प्यार में पागल देखा था, तो शायद आपको हैरानी होगी? प्यार में लोग क्या कुछ नहीं कर जाते और अपने इश्क को मुकम्मल करने के लिए प्रेम विवाह भी करते हैं। जब वह प्रेम विवाह कर रहे होते हैं तो बहुत सारे सपने देखते हैं कि अब हम हमेशा साथ होंगे। अब हम गर्लफ्रेंड बाॅयफ्रेंड नहीं, बल्कि पति-पत्नी होंगे।

ऐसे रिश्तों में तो कपल शादी से पहले ही एक दूसरे को अपना जीवनसाथी मानकर पति और पत्नी की तरह संबोधित करने लगते हैं। उस समय तो ये सब किसी खूबसूरत सपने की तरह लगता है लेकिन शादी के बाद जब वही सपना चोट पहुंचाने लगता है तब प्रेम विवाह करने वाला कपल भी अलग हो जाता है। 

तब जाकर लोग अपने आप से ये सवाल करते हैं कि क्या मैंने उससे शादी करके सही किया था? क्या मैंने प्यार करके गलती कर दी? यह सवाल कमजोर लोगों का नहीं, बल्कि उन लोगों का होता है जिन्होंने पूरे दिल से किसी को चुना था। पर जब असल जिंदगी की धूल उस चमक पर जमने लगती है, तो सच्चाई सामने आती है कि प्यार खूबसूरत तो है, लेकिन शादी उसका असली इम्तहान है।

दरअसल, शादी दो लोगों की ही नहीं, दो संस्कृतियों, दो आदतों और दो धारणाओं का मेल है। प्रेम विवाह में उम्मीदें ज्यादा होती हैं कि वो जैसा डेटिंग में था, वैसा शादी के बाद भी होगा। लेकिन असल जिंदगी में चाहे कितना भी प्यार हो, इंसान बदलता है, हालात बदलते हैं और रिश्तों की भाषा भी बदलती है। यही बदलाव कई बार पछतावे में बदल जाता है।

आइए जानते हैं प्रेम विवाह के बाद कुछ लोगों को पछतावा क्यों होता है? प्रेम विवाह के बाद रिश्तों में कड़वाहट आने के सामान्य कारण क्या हैं?

Trending Videos
Relationship Tips Why People Regret After Love Marriage Issues And Reality in hindi
प्रेम विवाह के बाद कपल करते हैं ये गलतियां - फोटो : AI

प्रेम विवाह के बाद पछतावा क्यों होता है?

कल्पना और हकीकत का अंतर

डेटिंग के दिनों में हम अपने सबसे अच्छे रूप में होते हैं। शादी के बाद असली आदतें, गुस्सा और व्यवहार सामने आते हैं। यहीं से उम्मीदें टूटती है और निराशा पनपती है।

जिम्मेदारियों का बोझ

डिनर डेट से आगे बढ़कर शादी के बाद जिंदगी में ईएमआई, करियर, परिवार और बच्चे, ये सब कुछ आता है। जो लोग इस बदलाव को संभाल नहीं पाते या जिम्मेदारियां उठाने के लिए मानसिक तौर पर तैयार नहीं होते, उन्हें रिश्ते बोझ लगने लगते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Relationship Tips Why People Regret After Love Marriage Issues And Reality in hindi
प्रेम विवाह के बाद कपल करते हैं ये गलतियां - फोटो : Adobe

अपना स्पेस खो देना

शादी के बाद 24 घंटे साथ रहना कई लोगों को घुटन देता है, क्योंकि कोई भी रिश्ता बिना स्पेस के सांस नहीं ले पाता। पहले आप पूरा-पूरा दिन या कई दिनों बाद जब अपने पार्टनर से मिलते या बात करते हैं तो एक्साइटमेंट भी होती है, पर शादी के बाद हर वक्त साथ रहने से वो उत्साह खत्म होने लगता है। फिर लोगों को महसूस होता है कि अब पहले जैसा प्यार उनके बीच नहीं बचा। 

परिवार और सामाजिक दबाव

प्रेम विवाह में कई बार परिवार साथ नहीं होते। बिना सपोर्ट सिस्टम के झगड़े, तनाव और अकेलापन रिश्ते को थका देता है।


 

Relationship Tips Why People Regret After Love Marriage Issues And Reality in hindi
प्रेम विवाह के बाद कपल करते हैं ये गलतियां - फोटो : Freepik

एक-दूसरे को बदलने की कोशिश

शादी के बाद पार्टनर को बदलने की अपेक्षा बढ़ जाती है, जैसे “ऐसा मत करो, वैसा करो, ये गलत है, ऐसा पहनना ठीक नहीं, मेरे घर पर ऐसा नहीं होता.. आदि बातें जब कपल पर बदलने का दबाव बनाती हैं तब प्रेम पछतावे का रूप लेने लगता है। जब प्यार सुधार के नाम पर नियंत्रण में बदल जाता है, पछतावा तय है।

संवाद का टूटना

शादी से पहले कपल्स के लिए पहले घंटों बात करना आसान होता है लेकिन शादी के बाद  बातें जरूरत तक सिमट जाती हैं। संवाद की कमी के कारण रिश्ते में गलतफहमियां आने लगती हैं। 

विज्ञापन
Relationship Tips Why People Regret After Love Marriage Issues And Reality in hindi
प्रेम विवाह को संभालने के टिप्स - फोटो : Adobe

लेकिन क्या हर प्रेम विवाह में पछतावा होता है?

ऐसा नहीं कि हर प्रेम विवाह में पछतावा ही होता है। बल्कि ऐसा उन रिश्तों में होता है जहां प्यार तो था, लेकिन परिपक्वता नहीं थी। जिन कपल्स के बीच रोमांस तो होता है पर वास्तविकता को संभालने का हुनर नहीं होता। रिश्ते में पछतावा, अपने फैसले पर शक वहां होता है, जहां दो लोग साथ तो थे, पर उनमें एक-दूसरे को समझने की इच्छा कम थी।

प्रेम विवाह वाले कपल क्या करें?

अगर आप चाहते हैं कि शादी के बाद भी आप दोनों के बीच उसी तरह का प्रेम बना रहे तो कुछ बातों को लेकर मानसिक तौर पर तैयार रहें। 

  • सबसे पहले आपको ये समझना होगा कि प्यार गलती नहीं, बल्कि अधूरा रिश्ता गलती होता है। इसलिए अगर किसी से प्रेम है और आपने शादी की है तो रिश्ते को निभाने की पूरी कोशिश करें। 
  • शादी गलती नहीं है, बल्कि संचार की कमी के कारण समस्याएं बढ़ती हैं। इसलिए रिश्ते को कोसने के बजाय संवाद करें।
  • पार्टनर को गलत ठहराने के बजाए उम्मीदों को समझें। हालांकि शादी के पहले की उम्मीद को शादी के बाद तक कायम न रखें। वक्त के साथ बदलाव को अपनाएंं। 
  • जब साझेदारी बराबर होगी, बातचीत खुल कर की जाएगी और एक-दूसरे की कमियों को स्वीकार करने का साहस आ जाएगा तब कोई पछतावा नहीं होगा बल्कि रिश्ता मजबूत होगा। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed