{"_id":"69632bebf803f069ce01924a","slug":"republic-day-school-program-easy-tips-to-prepare-children-for-speech-and-performances-2026-01-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बच्चा ले रहा है भाग तो उसे ऐसे तैयार करें","category":{"title":"Relationship","title_hn":"रिलेशनशिप","slug":"relationship"}}
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बच्चा ले रहा है भाग तो उसे ऐसे तैयार करें
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:23 PM IST
सार
Easy Tips to Prepare Children for Speech and Performances: अगर आपका बच्चा गणतंत्र दिवस के मौसे पर कुछ खास करना चाहता है तो उसके लिए उसे पहले से तैयार करें। यहां उसके कुछ टिप्स आपको दी जा रही हैं।
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बच्चा ले रहा है भाग तो उसे ऐसे तैयार करें
- फोटो : Adobe stock
Easy Tips to Prepare Children for Speech and Performances: गणतंत्र दिवस हर भारतीय के लिए गर्व और उत्सव का अवसर होता है। इसी दिन ही भारत पूर्ण गणराज्य घोषित किया गया था। ऐसे में हर साल 26 जनवरी के मौके पर हर दफ्तर और स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। बड़ों से ज्यादा बच्चों के लिए ये दिन देशभक्ति और राष्ट्रीयता की भावना को समझने का बेहतरीन मौका होता है।
Trending Videos
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बच्चा ले रहा है भाग तो उसे ऐसे तैयार करें
- फोटो : Adobe stock
दिन में एक बार प्रैक्टिस कराएं
- अगर आपका बच्चा गणतंत्र दिवस पर स्कूल में कोई प्रस्तुति देने वाला है तो उसे पहले से प्रैक्टिस कराना जरूरी है।
- शुरुआत में छोटे-छोटे सेशंस करें ताकि बच्चा जल्दी थक न जाए।
- बच्चे को सही स्टेप्स याद कराएं, ताकि वो स्टेज पर जाकर कुछ गड़बड़ न करे।
- इस तरह प्रैक्टिस करने से बच्चा न केवल अपने प्रदर्शन में सुधार करेगा, बल्कि आत्मविश्वास से भी भरपूर रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बच्चा ले रहा है भाग तो उसे ऐसे तैयार करें
- फोटो : Adobe stock
कविता और भाषण याद कराएं
- कविता या भाषण बच्चे की क्षमता के हिसाब से करें और उसे रोजाना 5 से 10 मिनट बोलने की प्रैक्टिस कराएं।
- छोटे-छोटे ब्रेक और पॉज डालकर पढ़ाई और बोलने की आदत डालें।
- इससे बच्चा अपने शब्दों को बेहतर तरीके से याद रख पाएगा और मंच पर सहज महसूस करेगा।
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बच्चा ले रहा है भाग तो उसे ऐसे तैयार करें
- फोटो : instagram
पहले से पहनाकर देखें ड्रेस
- यदि बच्चा नृत्य, रोल-प्ले या कोई डांस/ड्रामा कर रहा है, तो उसकी पोशाक और सजावट पहले से तैयार रखें।
- तिरंगा रंगों वाली पोशाक या कोई थीम-आधारित ड्रेस तैयार करना सबसे अच्छा है।
- बालों, जूते, प्रॉप्स और अन्य सामान पहले से चेक कर लें।
- एक बार उसे पहले पूरी तरह से तैयार करके देख लें, ताकि आखिरी समय पर मे किसी तरह की दिक्कत न हो।
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बच्चा ले रहा है भाग तो उसे ऐसे तैयार करें
- फोटो : Adobe stock
आत्मविश्वास बढ़ाएं
- बार-बार प्रैक्टिस करने के दौरान बच्चे को प्रोत्साहित करना बहुत जरूरी है।
- उसकी छोटी-छोटी सफलताओं की तारीफ करें और गलतियों को सुधारने के लिए प्यार से गाइड करें।
- बच्चों को ये समझाएं कि गलती करना सामान्य है।
- इस तरह धीरे-धीरे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और गणतंत्र दिवस पर उनका प्रदर्शन प्रभावशाली बनेगा।