सब्सक्राइब करें

Wedding Tips: शादी के तुरंत बाद हर कपल को करने चाहिए ये पांच काम, कभी नहीं होगा विवाद

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 26 Nov 2025 04:42 PM IST
सार

Wedding Tips : आइए जानते हैं ऐसे पांच काम जो हर नए शादीशुदा जोड़े को शादी के तुरंत बाद करना चाहिए ताकि भविष्य में खुशहाल जीवन बिता सकें।

विज्ञापन
Wedding Tips For Newly Married Couples Must Do 5 Things Right After Marriage
शादी के तुरंत बाद कपल करें ये काम - फोटो : adobe

Wedding Tips : शादी महिला या पुरुष की जिंदगी का सबसे अहम पड़ाव होता है। शादी के बाद जीवन एकदम से पूरा बदल जाता है। लोग शादी को लेकर तो बहुत उत्साहित रहते हैं, लेकिन जब रिश्ते में बंधने के बाद इस शादीशुदा जीवनको जीना शुरू करते हैं तो उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जीवन में कई बदलाव आते हैं, जिसे उन्हें अपनाना होता है। दो अलग व्यक्तित्व  के लोगों को एक साथ पूरा जीवन बिताना होता है, ऐसे में कई बार कपल्स के बीच मनमुटाव भी हो सकता है। कुछ कपल इन विवादो और चुनौतियों सामना कर अपने रिश्ते को मजबूत बनाते हैं तो कुछ कपल्स इन चुनौतियों से परेशान हो जाते हैं और अपने रिश्ते पर पछतावा करते हैं। 



हालांकि अगर कपल्स शादी में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए पहले से तैयारी कर लें तो दिक्कते आसान हो जाती हैं। इसके लिए जरूरी है कि शादी के तुरंत बाद कपल्स कुछ जरूरी काम करें। शादीशुदा जीवन को खुशहाली से जीने के लिए कपल को नियम या सीमाएं अपने लिए तय कर लेनी चाहिए। जिन कपल्स की नई शादी हुई है या वह जल्द शादी कर गृहस्थ जीवन में जाने वाले हैं, वह शादी के एक महीने के अंदर पांच कामों को करने की तैयारी कर लें। 

आइए जानते हैं ऐसे पांच काम जो हर नए शादीशुदा जोड़े को शादी के तुरंत बाद करना चाहिए ताकि भविष्य में खुशहाल जीवन बिता सकें।

Trending Videos
Wedding Tips For Newly Married Couples Must Do 5 Things Right After Marriage
खुलकर बात करें - फोटो : istock

खुलकर बात करें

शादी के तुरंत बाद कपल के सबसे जरूरी है स्पष्ट और ईमानदार संवाद। पार्टनर की पसंद के मुताबिक बात न करें, बल्कि आपके सपने, अपेक्षाएं और भावनाएं खुलकर साझा करें। ताकि आप दोनों एक दूसरे को समझ सके। बातें छुपाने की बजाए छोटी-छोटी बातें साझा करने की आदत बनाएं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Wedding Tips For Newly Married Couples Must Do 5 Things Right After Marriage
पसंद का सम्मान - फोटो : Adobe

पसंद का सम्मान
 
एक दूसरे की पसंद-नापसंद को जानें और तय करें कि आप एक दूसरे की पसंद का सम्मान करेंगे। शादी का मतलब पहचान खो जाना नहीं है। लोग अपने पार्टनर की पसंद, करियर और शौक का समझें।

Wedding Tips For Newly Married Couples Must Do 5 Things Right After Marriage
वित्तीय योजनाएं बनाएं - फोटो : istock

वित्तीय योजनाएं बनाएं

खर्च और बचत की योजनाएं- शादी के बाद जिम्मेदारियां और खर्च दोनों बढ़ जाते हैं। इसकी योजनाएं बना लें। पैसों से जुड़ी बातों पर खुलकर चर्चा करें ताकि भविष्य की आर्थिक दिक्कतों के लिए तैयार रहें।

कर्ज निवेश की जानकारी

कपल अपनी देनदारियों, संपत्ति और निवेश आदि के बारे में एक दूसरे को बताएं, ताकि आप मिलकर वित्तीय योजनाएं बनाएं।
 

विज्ञापन
Wedding Tips For Newly Married Couples Must Do 5 Things Right After Marriage
पारिवारिक जिम्मेदारियों का संतुलन - फोटो : istock

पारिवारिक जिम्मेदारियों का संतुलन

दोनों परिवार को महत्व- शादी के तुरंत बात परिवार की जिम्मेदारियां कपल के कंधों पर आ जाती हैं। जोड़े को ससुराल और मायके दोनों के बीच संतुलन बनाना होता है। दोनों मिलकर परिवार, रिश्तेदारों और खुद के बीच तालमेल बिठाएं। तय करें कि परिवार के सारे फैसले  मिलकर करेंगे। साथ ही फैमिली प्लानिंग पर भी चर्चा कर लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed