सब्सक्राइब करें

Salman Khan Fitness Secret: 60 साल के सलमान खान आज भी दिखते हैं जवान, जानिए उनकी फिटनेस का राज

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 27 Dec 2025 04:46 PM IST
सार

Salman Khan Fitness Secret आज सलमान खान का जन्मदिन है। 60 साल के सलमान खान इस उम्र में भी 40 के दिखते हैं। इसके लिए वह अपनी डाइट और वर्कआउट पर फोकस करते हैं। अगर आप भी 50-60 की उम्र में जवान दिखना चाहते हैं तो सलमान के वर्कआउट और डाइट को अपनाएं।

विज्ञापन
Salman Khan Fitness Secret Diet Chart And Workout Routine In hindi
सलमान खान - फोटो : Instagram

Salman Khan Fitness Secret: बाॅलीवुड के दबंग सलमान खान का आज जन्मदिन है। 27 दिसंबर 1965 को जन्मे सलमान खान 2025 में 60 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनकी मस्कुलर बाॅडी, एब्स और एनर्जी आज भी युवा कलाकारों के लिए चुनौती है। सलमान खान ने 60 की उम्र में भी यह साबित कर दिया कि फिट रहना उम्र का नहीं, आदतों का खेल है। उनकी फिटनेस किसी जादू का नतीजा नहीं, यह वर्षों की मेहनत, सख्त रूटीन और सादे जीवनशैली का परिणाम है। आइए जानते हैं सलमान खान की फिटनेस का राज, उनका डाइट चार्ट और वर्कआउट रूटीन जो उन्हें 60 की उम्र में 40 की एनर्जी देता है।

Trending Videos
Salman Khan Fitness Secret Diet Chart And Workout Routine In hindi
सलमान खान - फोटो : @twitter: Salman khan

सलमान खान का डाइट चार्ट

सलमान फिट रहने के लिए सादा खाना खाते हैं। उनकी डाइट हाई-फाई नहीं, देसी और संतुलित है। सलमान दिन की शुरुआत गुनगुने पानी से करते हैं। सुबह वह 4-6 अंडे की सफेदी, दलिया या ओट्स नाश्ते में लेते हैं। दोपहर के खाने में सलमान ब्राउन राइस या रोटियां खाते हैं। साथ में उबली सब्जियां और दाल या ग्रिल्ड चिकन व फिश खाते हैं। शाम में एक कप ब्लैक कॉफी या ग्रीन टी और सीमित मात्रा में ड्राई फ्रूट्स का सेवन करते हैं। वहीं रात में सलमान हल्का खाना पसंद करते हैं। वह सूप, सलाद और हल्का प्रोटीन लेते हैं।

सलमान खान जंक फूड, मीठा और एल्कोहल से दूरी बनाए रखते हैं। उनका मंत्र है, कम खाओ, सही खाओ।

विज्ञापन
विज्ञापन
Salman Khan Fitness Secret Diet Chart And Workout Routine In hindi
सलमान खान - फोटो : Instagram

सलमान खान का वर्कआउट रूटीन 

सलमान खान नियमित बॉडीवेट एक्सरसाइज, पुशअप्स, पुलअप्स, स्क्वैट्स औऱ ट्रेडिशनल वेट ट्रेनिंग करते हैं। वह आजकल के वर्कआउट ट्रेंड से दूर पारंपरिक व्यायाम तरकीबों को अपनाते हैं। भले ही हल्का हो लेकिन वह वर्कआउट रोज करते हैं। कार्डियो से ज्यादा स्ट्रेंथ ट्रेनिंग पर उनका फोकस रहता है। वह शूटिंग के बीच भी एक्सरसाइज करना नहीं भूलते हैं। उनका मानना है कि वर्कआउट छोड़ना सबसे बड़ी गलती है।

Salman Khan Fitness Secret Diet Chart And Workout Routine In hindi
सलमान खान - फोटो : Instagram

मेंटल फिटनेस

सलमान का मानना है कि जब दिमाग फिट होगा तभी शरीर साथ देगा। अच्छी फिटनेस और स्वास्थ्य  के लिए मानसिक सेहत सही रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए सलमान खान पूरी नींद लेते हैं। अगर वह शूट नहीं कर रहे होते हैं समय पर सोते हैं। सुबह जल्दी उठते हैं और ध्यान व अनुशासन को प्राथमिकता देते हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed