सब्सक्राइब करें

Weight Loss: सर्दियों में क्यों बढ़ने लगता है वजन? ये आसान उपाय शीतलहर में भी मोम की तरह पिघला देंगे बेली फैट

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Mon, 29 Dec 2025 02:10 PM IST
सार

Best Weight Loss Diet For Winters: ठंड के दिनों में वजन बढ़ना एक आम बात है, जिससे कई लोग असहज महसूस करते हैं। ऐसा होने के पीछे कई कारण हैं, जिनमें से एक कारण यह है कि लोग इस मौसम में थोड़े आलसी हो जाते हैं और एक जगह बैठने की आदत बढ़ जाती है। इसलिए आइए इस लेख में ठंड के वेट लॉस के कुछ तरीके जानते हैं।

विज्ञापन
Why does weight gain in winter These simple steps will melt belly fat like wax in hindi
वेट लॉस - फोटो : Amar Ujala

Home Remedies for Weight Loss in Winter: उत्तर भारत में इन दिनों भीषण ठंड और वायु प्रदूषण अपने चरम पर है। ऐसे में बाहर जाकर मॉर्निंग वॉक या पार्क में एक्सरसाइज करना बहुत मुश्किल है, क्योंकि जहरीली हवा और स्मॉग फेफड़ों और हृदय पर अतिरिक्त दबाव डालते हैं। मगर इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपनी फिटनेस को नजरअंदाज कर दें। सर्दियों में हमारा मेटाबॉलिज्म स्वाभाविक रूप से थोड़ा धीमा हो जाता है और हम अधिक कैलोरी वाले भोजन की ओर आकर्षित होते हैं, जिससे वजन तेजी से बढ़ता है। 



अच्छी बात यह है कि फैट बर्न, करने के लिए आपको कड़कड़ाती ठंड में बाहर निकलने की जरूरत नहीं है। आप घर की चारदीवारी के भीतर रहकर भी अपनी कैलोरी बर्न कर सकते हैं और बढ़ते वजन को नियंत्रित कर सकते हैं। बस आपको अपनी दिनचर्या में कुछ स्मार्ट बदलाव करने होंगे, जो ठंड के इस मौसम में आपके शरीर को अंदर से गर्म भी रखेंगे और जिद्दी चर्बी को पिघलाने में मदद भी करेंगे। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं ।

Trending Videos
Why does weight gain in winter These simple steps will melt belly fat like wax in hindi
स्वस्थ आहार का करें सेवन - फोटो : Freepik.com

आहार में ये सरल बदलाव करें
ठंड में फैट बर्न करने का सबसे आसान तरीका है अपने शरीर के तापमान को आंतरिक रूप से बढ़ाना। इसे विज्ञान की भाषा में 'थर्मोजेनेसिस' कहते हैं। अपनी डाइट में अदरक, काली मिर्च, दालचीनी और लहसुन जैसे मसालों को शामिल करें। ये मसाले मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं और शरीर को कैलोरी जलाने के लिए प्रेरित करते हैं।

इसके अलावा, ठंडे पानी के बजाय गुनगुना पानी पिएं। गुनगुना पानी न केवल पाचन को दुरुस्त रखता है, बल्कि शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालकर फैट बर्न करने की प्रक्रिया को तेज करता है। दिन भर में 2-3 बार हर्बल टी या ग्रीन टी का सेवन भी वजन घटाने में काफी मददगार साबित हो सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Why does weight gain in winter These simple steps will melt belly fat like wax in hindi
घर के अंदर ही योग करें - फोटो : Freepik

इनडोर फिजिकल एक्टिविटी
बाहर प्रदूषण है, तो घर के अंदर ही 'स्पॉट रनिंग', (एक ही जगह खड़े होकर दौड़ना), जंपिंग जैक या सीढ़ियां चढ़ने-उतरने की आदत डालें। अगर आप दिन भर में 15-20 मिनट भी तीव्रता के साथ इनडोर एक्सरसाइज करते हैं, तो यह जिम जाने जितना ही प्रभावी हो सकता है।

इसके अलावा, 'सूर्य नमस्कार' एक बेहतरीन विकल्प है जो पूरे शरीर की मांसपेशियों को स्ट्रेच करता है और भारी मात्रा में कैलोरी जलाता है। घर की सफाई करना या खड़े होकर छोटे-मोटे काम करना भी वजन कम करने में बड़ी भूमिका निभाता है।


ये भी पढ़ें- New Year: भारतीय फार्मा सेक्टर का मिशन 2047, जानिए 500 बिलियन डॉलर की रेस में क्या-क्या चुनौतियां
Why does weight gain in winter These simple steps will melt belly fat like wax in hindi
प्रोसेस्ड फूड के सेवन से बचें - फोटो : Adobe Stock

अनहेल्दी स्नैकिंग पर लगाएं लगाम
ठंड के मौसम में हमें अक्सर तला-भुना और मीठा खाने की तीव्र इच्छा, होती है, जो वजन बढ़ने का मुख्य कारण है। प्रदूषण के कारण जब हम घर में बंद रहते हैं, तो 'बोरडम ईटिंग' यानी खाली बैठे कुछ न कुछ खाते रहने की आदत बढ़ जाती है।

इससे बचने के लिए अपनी रसोई से बिस्किट, नमकीन और मिठाई हटाकर भुने हुए चने, मखाने या गाजर-मूली के सलाद को जगह दें। सूप का सेवन बढ़ाएं, टमाटर या मिक्स वेजिटेबल सूप बिना क्रीम के पीने से पेट भरा रहता है और आप रात के भारी भोजन से बच जाते हैं। ध्यान रखें सर्दियों में फैट बर्न करने के लिए डाइट का अधिक योगदान होता है।


ये भी पढ़ें- चिंताजनक: मुंह के कैंसर की बड़ी वजह शराब-तंबाकू, 62% मामलों के पीछे खैनी; संयुक्त सेवन बढ़ा देता है जोखिम
 
विज्ञापन
Why does weight gain in winter These simple steps will melt belly fat like wax in hindi
गहरी नींद में सोना - फोटो : adobe stock
मानसिक शांति और भरपूर नींद है जरूरी
अत्यधिक ठंड और सूरज की रोशनी की कमी के कारण शरीर में 'कॉर्टिसोल' का लेवल बढ़ सकता है, जो पेट के पास चर्बी जमा करने में बड़ी भूमिका निभाता है। घर के भीतर रहकर तनाव कम करने के लिए योग और प्राणायाम करें। यह न केवल फेफड़ों को प्रदूषण के प्रभाव से बचाएगा, बल्कि तनाव कम कर फैट बर्न प्रक्रिया को सक्रिय रखेगा।

साथ ही 7-8 घंटे की गहरी नींद लें क्योंकि शरीर सोते समय ही सबसे ज्यादा रिपेयर और फैट मेटाबोलाइज करता है। इन आसान तरीकों को अपनाकर आप भीषण ठंड और प्रदूषण के बीच भी खुद को स्लिम और फिट बनाए रख सकते हैं।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed