सब्सक्राइब करें

Sawan Somwar Vrat 2025: सावन सोमवार का व्रत हैं? जानिए बिना भोजन किए पूरा दिन ऊर्जावान कैसे रहें

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 14 Jul 2025 10:18 AM IST
सार

Sawan Somwar Vrat 2025: अगर आप चाहते हैं कि व्रत के दौरान भी आपका शरीर और मन दोनों ऊर्जावान बने रहें, तो आपको कुछ आसान लेकिन असरदार उपायों को अपनाना होगा। इस लेख में कुछ प्राकृतिक तरीके बताए जा रहे हैं जो सावन सोमवार व्रत के दौरान आपके शरीर को ऊर्जा से भरपूर रखेंगे। 

विज्ञापन
Sawan Somvar Vrat Dish Know How To Stay Energetic Throughout The Day Fasting Recipes
सावन सोमवार व्रत में कैसे रहें उर्जावान? - फोटो : Adobe stock

Sawan Somwar Vrat 2025: आज यानी 14 जुलाई 2025 को सावन का पहला सोमवार है। सावन के सोमवार को शिवभक्त व्रत करते हैं। इस दौरान वह अनाज का सेवन नहीं करते और शुद्ध फलाहारी या सात्विक भोजन करते हैं। कुछ लोग एक टाइम ही भोजन करते हैं। सावन सोमवार व्रत में भगवान शिव की भक्ति के साथ-साथ सेहत का भी खास ध्यान रखना जरूरी होता है। अक्सर देखा गया है कि व्रत के दिन लोग थकान, सिरदर्द, चक्कर जैसी समस्याओं का सामना करते हैं। अगर आप चाहते हैं कि व्रत के दौरान भी आपका शरीर और मन दोनों ऊर्जावान बने रहें, तो आपको कुछ आसान लेकिन असरदार उपायों को अपनाना होगा। इस लेख में कुछ प्राकृतिक तरीके बताए जा रहे हैं जो सावन सोमवार व्रत के दौरान आपके शरीर को ऊर्जा से भरपूर रखेंगे। 

Trending Videos
Sawan Somvar Vrat Dish Know How To Stay Energetic Throughout The Day Fasting Recipes
नींबू पानी - फोटो : Adobe Stock

व्रत में ऊर्जावान रहने के उपाय

गुनगुने पानी से दिन की शुरुआत 

व्रत के दिन की शुरुआत सही तरीके से करें तो पूरा दिन न तो भूख लगेगी और ना ही कमजोरी महसूस होगी। सुबह-सुबह गुनगुना पानी पीना शरीर को डिटॉक्स करता है और मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है। पानी में थोड़ा नींबू का रस या तुलसी डाल सकते हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Sawan Somvar Vrat Dish Know How To Stay Energetic Throughout The Day Fasting Recipes
नारियल पानी - फोटो : Freepik.com

नारियल पानी और फल

उपवास का मतलब भूखे रहना नहीं है। सही और शुद्ध खानपान आपको इंस्टेंट एनर्जी दे सकता है। दिन में नारियल पानी, केला, सेब, पपीता जैसे फल लें। इससे इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बना रहता है और ऊर्जा मिलती है।

Sawan Somvar Vrat Dish Know How To Stay Energetic Throughout The Day Fasting Recipes
फलाहारी थाली - फोटो : instagram

फलाहारी आहार

व्रत में शरीर को ऊर्जा और पोषण देने के लिए पौष्टिक फलाहारी चीजें खाएं। फलाहार का मतलब केवल आलू नहीं होता। पौष्टिक फलाहार साबूदाना खिचड़ी, राजगिरा पराठा, सिंघाड़े का हलवा आदि हैं जो शरीर को भरपूर कार्बोहाइड्रेट और मिनरल्स देते हैं।

विज्ञापन
Sawan Somvar Vrat Dish Know How To Stay Energetic Throughout The Day Fasting Recipes
पर्याप्त पानी पीएं - फोटो : Adobe Stock

बार-बार पानी पिएं

ऊर्जा के लिए सबसे जरूरी है कि खुद को हाइड्रेट रखें। डिहाइड्रेशन व्रत में सबसे बड़ी समस्या बनती है। हर घंटे थोड़ा-थोड़ा पानी पिएं। पानी पीने से थकान और कमजोरी भी नहीं आती है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed