Sawan Somwar 2025 Wishes: सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा तिथि से हो गई है। यह भगवान शिव को समर्पित पर्व है, जिसमें महीने भर तक शिवभक्त भक्ति और आस्था में डूबे रहते हैं। पुराणों के अनुसार, इसी महीने समुद्र मंथन हुआ था, जिसमें शिवजी ने विषपान करके संसार की रक्षा की। तभी से उन्हें "नीलकंठ" कहा जाने लगा। एक मान्यता ये भी है कि माता पार्वती ने शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए सावन माह में कठोर तप किया था, जिससे प्रसन्न होकर भोलेनाथ ने माता पार्वती की मनोकामना पूरी की थी। इसलिए इस माह में शिव जी का पूजन विशेष फलदायी माना गया। सावन के सोमवार को व्रत और पूजा करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।
Sawan Somwar 2025 Wishes: सावन सोमवार पर भेजें ये शुभकामनाएं, भोलेनाथ की कृपा बरसेगी आप पर
Sawan Somwar 2025 Wishes: आप भी सावन सोमवार पर भगवान शिव की पूजा करें और अपने परिवार, दोस्त व रिश्तेदारों को इस पर्व का महत्व बताते हुए शुभकामनाएं भेजें। यहां से सावन सोमवार व्रत के वाॅलपेपर डाउनलोड करके प्रियजनों को भेजें। साथ ही सभी को सोमवार व्रत की शुभकामनाएं दें।
भोले के नाम से चलता है,
सावन का ये महीना प्यारा।
हर सोमवार मन में लाना,
श्रद्धा-भक्ति का उजियारा।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
हर-हर महादेव के नारे से,
गूंजे ये सावन का समां।
भक्ति में डूबा हर दिल कहे,
भोलेनाथ तुम रहो हमारे संग सदा।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
ना चाहत है सोने की,
ना मांगू चांदी का हार,
भोले बस इतना वरदान दे,
तेरे नाम से रोशन हो मेरा संसार।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
Sawan 2025: सावन में मेहंदी लगाना शुभ क्यों माना जाता है? जानिए इसका महत्व और फायदे
सावन की बारिश में भीगती है धरती,
और भक्तों की आंखों में श्रद्धा झरती।
भोले की भक्ति में सब कुछ भुला देते हैं,
हर सोमवार दिल से उन्हें बुला लेते हैं।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं