आज की दौड़ती-भागती जिदंगी में हर कोई चाहता है कि उसके पास काफी धन-दौलत हो, जिसके लिए लोग कड़ी मेहनत भी करते हैं। लेकिन इस बात में भी कोई दो राय नही कि आज के दौर में अमीर बनना इतना आसान भी नहीं है। वही, जब बात अमीर लोगों की होती है या बात ऐसे लोगों की होती है जो एक लग्जरी लाइफ जीते हैं तो इसमें बॉलीवुड के सितारों का नाम काफी ऊपर आता है। दिन-रात कैमरे के सामने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरकर ये स्टार्स काफी मोटी फीस लेते हैं, जो करोड़ों तक मे होती है। लेकिन इन पैसों को कमाने के लिए ये लोग काफी मेहनत भी करते हैं और शूटिंग के लिए न तो दिन देखते हैं और न ही रात। ऐसे में आपके मन में ये जानने की इच्छा तो होती ही होगी कि आखिर इन सितारों के पास कितनी संपत्ति है? तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे ही सेलेब्स की दौलत के बारे में बताते हैं।
{"_id":"6148190533071e564d51498e","slug":"today-celebrity-lifestyle-bollywood-celebrities-shahrukh-khan-priyanka-chopra-akshay-kumar-kareena-kapoor-net-worth","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आज का सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल: शाहरुख से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, जानें किसके पास है कितनी संपत्ति","category":{"title":"Lifestyle","title_hn":"लाइफ स्टाइल","slug":"lifestyle"}}
आज का सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल: शाहरुख से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, जानें किसके पास है कितनी संपत्ति
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Mon, 20 Sep 2021 10:51 AM IST
विज्ञापन
बॉलीवुड सितारों की संपत्ति
- फोटो : instagram/shahrukh khan and priyanka chopra
Trending Videos
बॉलीवुड सितारों की संपत्ति
- फोटो : Instagram/Alia bhatt
आलिया भट्ट
- मशहूर फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट अभी 28 साल की हैं, और इस उम्र मे वे कई सुपर-डुपर हिट फिल्में दे चुकी हैं। नजर उनकी संपत्ति पर दौड़ाएं, तो मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनकी संपत्ति लगभग 217 करोड़ रुपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉलीवुड सितारों की संपत्ति
- फोटो : instagram/akshay kumar
अक्षय कुमार
- मिस्टर खिलाड़ी के नाम से फेमस बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो उनके पास लगभग 2414 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
बॉलीवुड सितारों की संपत्ति
- फोटो : instagram/anushkasharma
अनुष्का शर्मा
- बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी बाकी अभिनेत्रियों की तरह एक कामयाब एक्ट्रेस हैं और वे एक फिल्म के लिए अच्छी-खासी फीस चार्ज करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास लगभग 350 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
विज्ञापन
बॉलीवुड सितारों की संपत्ति
- फोटो : instagram/priyanka chopra
प्रियंका चोपड़ा
- प्रियंका चोपड़ा ने बड़े पर्दे पर कई दमदार और हिट फिल्में दी है, जिसकी बदौलत वे ग्लोबल स्टार कहलाती हैं। बात उनकी संपत्ति की करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के पास लगभग 367 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है।