सब्सक्राइब करें

Jagannath Rath Yatra 2025: जगन्नाथ यात्रा के साथ पाएं छुट्टी का मजा, पुरी के पास हैं ये सुकून भरी पांच जगह

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Fri, 27 Jun 2025 07:47 AM IST
सार

Jagannath Rath Yatra 2025: अगर आप रथ यात्रा 2025 के लिए पुरी जा रहे हैं तो यह मौका है वहां की खूबसूरती को भी करीब से जानने का। पुरी सिर्फ मंदिरों का शहर नहीं है, बल्कि इसके आसपास कई ऐसी जगहें हैं जहां जाकर आप अपनी यात्रा को और भी समृद्ध बना सकते हैं। 

विज्ञापन
5 Must Visit Places Near Temple Puri during Jagannath Rath Yatra complete guide
जगन्नाथ रथ यात्रा - फोटो : PTI

Jagannath Rath Yatra 2025: पुरी में हर साल जगन्नाथ रथ यात्रा आयोजित की जाती है। इस साल पुरी जगन्नाथ यात्रा 27 जून 2025 को यानी कि आज से शुरू हो रही है। जगन्नाथ रथ यात्रा न सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह ओडिशा की संस्कृति, परंपरा और पर्यटन का अद्भुत संगम भी है। रथ यात्रा में शामिल होने के लिए उड़ीसा के पुरी शहर में पहुंचा जा सकता है। अगर आप रथ यात्रा 2025 के लिए पुरी जा रहे हैं तो यह मौका है वहां की खूबसूरती को भी करीब से जानने का। पुरी सिर्फ मंदिरों का शहर नहीं है, बल्कि इसके आसपास कई ऐसी जगहें हैं जहां जाकर आप अपनी यात्रा को और भी समृद्ध बना सकते हैं। आइए जानते हैं जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए पुरी जा रहे हैं तो यहां के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की सैर भी जरूर करें।

Trending Videos
5 Must Visit Places Near Temple Puri during Jagannath Rath Yatra complete guide
सूर्य मंदिर कोणार्क - फोटो : instagram

जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान पुरी के पास घूमने लायक पांच जगहें


कोणार्क का सूर्य मंदिर 

कोणार्क का सूर्य मंदिर पुरी से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित है। सूर्य मंदिर कोणार्क यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है और ओडिशा की सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है। यह मंदिर रथ के आकार में बना है और सूर्य भगवान को समर्पित है। यहां का भव्य स्थापत्य कला, शिल्पकला का उत्कृष्ट उदाहरण और अद्भुत मूर्तिकला का उदाहरण देखने को मिलता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
5 Must Visit Places Near Temple Puri during Jagannath Rath Yatra complete guide
चिलिका लेक - फोटो : instagram

चिल्का झील 

पुरी से लगभग 50 किमी दूर शानदार चिल्का झील है, जो कि भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है। यहां बोटिंग, पक्षी दर्शन और डॉल्फिन देखने का अनुभव अविस्मरणीय होता है। चिलका लेक जाएं तो मछुआरे की नाव से सैर करें। यहां प्रवासी पक्षी और डॉल्फिन को करीब से देखने का लुत्फ उठा सकते हैं।

5 Must Visit Places Near Temple Puri during Jagannath Rath Yatra complete guide
रामचंडी बीच - फोटो : Instagram

रामचंडी बीच 

यह शांत और सुंदर समुद्र तट पुरी से लगभग सात किमी दूर है और कोणार्क रोड पर पड़ता है। यह भीड़ से दूर सुकून भरे समय के लिए बेस्ट है। यहां की सफेद रेत, नीला पानी और सूर्यास्त का शानदार नज़ारा किसी का भी मन मोह लेने के लिए काफी है।

विज्ञापन
5 Must Visit Places Near Temple Puri during Jagannath Rath Yatra complete guide
सातापाड़ा पुरी - फोटो : Instagram

सातपाड़ा 

यह स्थान चिल्का झील के किनारे स्थित है और डॉल्फिन दर्शनों के लिए जाना जाता है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जन्नत जैसा अनुभव देता है। यहां आप बोट सफारी का आनंद उठा सकते हैं। डॉल्फिन, पक्षी और झील के बीच बसे शांत जीवन का अनुभव प्राप्त करें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed