सब्सक्राइब करें

Low Budget Monsoon Trips: 5000 रुपये में मानसून में घूमने की प्लानिंग? ये पांच जगहें बनी हैं सिर्फ आपके लिए

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 25 Jun 2025 10:32 AM IST
सार

Low Budget Monsoon Trips: अगर बजट कम हो तो भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं। भारत में ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं जहां आप महज 5000 रुपये के बजट में भी दिल खोलकर ट्रैवल कर सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं ऐसी पांच लो-बजट मानसून डेस्टिनेशंस के बारे में, जो ना सिर्फ सस्ते हैं बल्कि नेचर लवर्स और सोलो ट्रैवलर्स के लिए जन्नत हैं।

विज्ञापन
Best Places to Visit in India Under Rs 5000 Monsoon Travel Tips in Hindi
चिखलदरा हिल स्टेशन - फोटो : Instagram

Low Budget Monsoon Trips: बरसात के मौसम में पहाड़ों से गिरते झरने, हरियाली से वादियां और बादलों से ढके रास्ते किसी स्वर्ग से कम नहीं लगते। इस मौसम में घर से बाहर निकलकर प्रकृति के करीब किसी स्थल की सैर करने की चाह रहती है लेकिन घूमने के लिए जेब में अच्छी खासी रकम होना भी तो जरूरी है। हालांकि भारत खूबसूरत स्थलों से इस कदर समृद्ध है कि यहां कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं जिनकी सैर आप बजट में कर सकते हैं और मानसून का पूरा लुत्फ भी उठा सकते हैं। 



अगर बजट कम हो तो भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं। भारत में ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं जहां आप महज 5000 रुपये के बजट में भी दिल खोलकर ट्रैवल कर सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं ऐसी पांच लो-बजट मानसून डेस्टिनेशंस के बारे में, जो ना सिर्फ सस्ते हैं बल्कि नेचर लवर्स और सोलो ट्रैवलर्स के लिए जन्नत हैं।

Trending Videos
Best Places to Visit in India Under Rs 5000 Monsoon Travel Tips in Hindi
लैंसडाउन - फोटो : Adobe

लैंसडाउन

अगर इसी महीने सफर पर जाना चाहते हैं तो उत्तराखंड के लैंसडाउन की यात्रा कर सकते हैं। हल्के बारिश के मौसम में यह जगह बेहद सुहावनी हो जाती है। दिल्ली से लैंसडाउन की दूरी लगभग 250 किमी है। यहां आप बस के जरिए यात्रा करके आसानी से पहुंच सकते हैं। इस दौरान सस्ते होटल या होम स्टे और स्थानीय खाने का स्वाद चख सकते हैं और इन सब में आपका अधिक पैसा व्यय भी नहीं होगा। महज दो से ढाई हजार रुपये में दिल्ली से लैंसडाउन की यात्रा की जा सकती है। इस मौसम में लैंसडाउन में कई पर्यटक ताजी पहाड़ी हवा का आनंद लेने आते हैं। मानसून में यहां की हरियाली और बादल का अद्भुत नजारा मनमोहक हो जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Best Places to Visit in India Under Rs 5000 Monsoon Travel Tips in Hindi
टेहरी झील - फोटो : Instagram

टेहरी झील

उत्तराखंड के टिहरी झील घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून और सितंबर से दिसंबर तक है। इस दौरान मौसम सुहावना हो जाता है और झील के पानी में खेलने और अन्य कई गतिविधियों का लुत्फ उठाया जा सकता है। यहां आप एडवेंचर्स ट्रिप बजट में कर सकते हैं। बोटिंग, कैंपिंग और लोकल भोजन सबकुछ मिलाकर प्रतिव्यक्ति लगभग 5000 रुपये तक खर्च आएगा। इस दौरान यहां बारिश में झील और पहाड़ों का मिलन दिल छू लेता है।

Best Places to Visit in India Under Rs 5000 Monsoon Travel Tips in Hindi
मांडू - फोटो : adobe

मांडू

मध्य प्रदेश के मांडू हेरिटेज और हरियाली का संगम स्थल है। जुलाई से मार्च तक आप कभी भी यहां आ सकते हैं। वहीं बारिश के मौसम में मांडू में स्थित महलों की खूबसूरती और बढ़ जाती है। दिल्ली या अधिकतर स्थानों से आप मांडू के लिए रेल यात्रा कर सकते हैं। होटल और होम स्टे के साथ ही स्थानीय भोजन मिलाकर मांडू ट्रिप 4500 रुपये के अंदर पूरी की जा सकती है।

विज्ञापन
Best Places to Visit in India Under Rs 5000 Monsoon Travel Tips in Hindi
भीमताल - फोटो : इंस्टाग्राम

भीमताल

उत्तराखंड का नैनीताल लोकप्रिय होने के कारण यहां भीड़ ज्यादा होती है। लेकिन नैनीताल जैसे नजारों के बीच भीड़भाड़ से दूर सुकून वाली छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो उत्तराखंड के ही भीमताल या नौकुचियाताल की यात्रा पर जा सकते है। यहां नैनीताल से कम भीड़ और ज्यादा सुकून महसूस होगा। आप झील किनारे बैठ सकते हैं, यहां बोटिंग, ट्रैकिंग और बारिश का मजा ले सकते हैं। यह मिनी हनीमून के लिए परफेक्ट जगह है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed