सब्सक्राइब करें

Barot Valley : भीड़भाड़ से दूर ये ऑफबीट हिल स्टेशन आपको कर देगा मंत्रमुग्ध, दिल्ली से महज कुछ घंटे की है दूरी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 23 Jun 2025 12:48 PM IST
सार

Barot Valley: शिमला-मनाली से इतर बरोट घाटी में शांति है। यहां का नजारा सुंदर, प्रकृति के करीब और झरनों की मीठी आवाज से परिपूर्ण है। यहां इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क सीमित है, जिससे आप सचमुच रिलैक्स कर सकते हैं।

विज्ञापन
Barot Valley Best Place Near Delhi For Weekend Know About All Details in Hindi
बरोट वैली - फोटो : instagram

Barot Valley: जब भी लोग हिल स्टेशन की बात करते हैं तो मनाली, शिमला, मसूरी जैसे नाम जहन में आते हैं। लेकिन अगर आप भीड़भाड़ से दूर, शांत और असली प्राकृतिक खूबसूरती की तलाश में हैं तो हिमाचल की एक कम जानी-पहचानी मगर बेमिसाल जगह बरोट घाटी आपके लिए बेस्ट है। बरोट वैली दिल्ली से महज 400 किमी दूर स्थित है। यह जगह इतनी शांत, हरी-भरी और सूरम्य है कि आप यहां पहुंचकर कहेंगे कि , यह तो असली स्वर्ग है।



शिमला-मनाली से इतर बरोट घाटी में शांति है। यहां का नजारा सुंदर, प्रकृति के करीब और झरनों की मीठी आवाज से परिपूर्ण है। यहां इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क सीमित है, जिससे आप सचमुच रिलैक्स कर सकते हैं। यहां के होमस्टे सस्ते, सादगी भरे और हिमाचली संस्कृति से जुड़े होते हैं। यहां घूमने के लिए ज्यादा छुट्टियों की भी जरूरत नहीं, महज दो दिन के वीकेंड ट्रिप पर आप हिमाचल प्रदेश के बरोट घाटी की सैर कर सकते हैं। आइए जानते हैं दिल्ली से बरोट घाटी तक कैसे पहुंचे और यहां पर्यटकों के लिए क्या-क्या खास है।

Trending Videos
Barot Valley Best Place Near Delhi For Weekend Know About All Details in Hindi
बरोट वैली - फोटो : instagram
बरोट घाटी कहां है?

 बरोट घाटी हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित है और इसे अक्सर "मिनी स्विट्ज़रलैंड" भी कहा जाता है। यह एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है जो उहल नदी, घने देवदार के जंगल, झरने और ट्रेकिंग ट्रेल्स के लिए जाना जाता है। बरोट घाटी घूमने के लिए सबसे उपयुक्त समय गर्मियों में मार्च से जून और सर्दियों में अक्तूबर से नवंबर के बीच होता है। 



कैसे पहुंचे बरोट घाटी?

राजधानी दिल्ली से बरोट घाटी की दूरी लगभग 400 से 450 किमी है और यहां तक पहुँचना आसान, सस्ता और एडवेंचर से भरा है। बरोट घाटी तक पहुंचने के लिए ट्रेन या बस से पठानकोट या जोगिंदरनगर तक जा सकते हैं। आगे का रास्ता टैक्सी से तय करना होता है। 

दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे से एचआरटीसी (HRTC) की बस से जोगिंदर नगर तक की यात्रा करें। बस का किराया 800 से 900 रुपये हो सकता है। रात की बस लें ताकि सुबह जोगिंदर नगरर पहुंच जाएं। जोगिंदर नगर पहुंचकर नाश्ता करें और वहां से बरोट घाटी के लिए स्थानीय बस से यात्रा करें, जो कि सुबह के वक्त आसानी से मिल जाती है और इसका किराया लगभग 80 रुपये होता है। जोगिंदर नगर से बरोट घाटी की दूरी लगभग  30 किमी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Barot Valley Best Place Near Delhi For Weekend Know About All Details in Hindi
बरोट वैली - फोटो : instagram

दो दिन की बरोट घाटी ट्रिप की योजना 

पहले दिन दोपहर तक जोगिंदर नगर पहुंचकर होम स्टे बुक करें और फ्रेश होकर घूमने निकल जाएं। सबसे पहले आप ब्रिटिश काल का डैम देखने जा सकते हैं। अंग्रेजों के समय का बना यह डैम आज भी अपनी सुंदरता और इंजीनियरिंग से चौंकाता है।

फिर प्राकृतिक फव्वारा और पास के गांव की सैर करने जा सकते हैं। छोटे-छोटे गांव, पगडंडियां और साफ हवा के बीच घूमना मन को शांति देता है। वापस होम स्टे आकर आराम करें। 
 

Barot Valley Best Place Near Delhi For Weekend Know About All Details in Hindi
बरोट वैली - फोटो : instagram

दूसरा दिन 

अगले दिन सुबह जल्दी उठकर लापास जलप्रपात के लिए निकल जाएं। झरने के पास बैठकर मैगी और चाय का लुत्फ उठाना न भूलें। पास का लापास गांव भी जरूर घूमें, जहां आपको अनोखा देसी हीटर देखने को मिलेगा

अब लापास से लौटते वक्त शॉर्टकट रास्ते से चोकड़ी बारोट वैली जाएं। रास्ते में घने देवदार के जंगल, घाटियां और एक बहती हुई जलधारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। ट्राउट फिश फार्म, नेचुरल फ्रीजर जैसे अनूठे नजारे इस यात्रा को यादगार बना देंगे।

इस यात्रा के दौरान बरोट की अनोखी विरासत के भी दीदार करें। बरोट में एक ऐसी पुरानी कोठी डाॅटर्स हाउस है जिसे कभी ब्रिटिश दौर में एक बेटी को उपहार में दिया गया था। आज यह एक आकर्षक टूरिस्ट होमस्टे में बदल चुकी है, जहां आप रुक सकते हैं।


बरोट घाटी से दिल्ली वापसी
 

शाम तक बरोट से जोगिंदर नगर की लोकल बस लें। आगे का रास्ता जोगिंदर नगर से दिल्ली का एचआरबीटी की बस से तय करें। रात में यात्रा करके सुबह अपने घर वापसी कर सकते हैं। 

 
विज्ञापन
Barot Valley Best Place Near Delhi For Weekend Know About All Details in Hindi
बरोट वैली - फोटो : instagram

बरोट यात्रा का कुल खर्च

दो दिन की ट्रिप में बरोट यात्रा का खर्च आपके बजट में होगा। दिल्ली से जोगिंदर नगर बस यात्रा 800 रुपये और जोगिंदर नगर से बरोट घाटी तक 80 रुपये किराया खर्च होगा। 

यहां एक रात के लिए होम स्टे आपको आसानी से 600 से 800 रुपये में मिल जाएं। वहीं खाना और चाय नाश्ते में 300 से 500 रुपये प्रतिदिन खर्च हो सकते हैं। अन्य लोकल ट्रैवल पर 200 रुपये खर्च आ सकता है। 

इस तरह के दो दिन का बरोट घाटी की सैर का कुल अनुमानित खर्च लगभग 2000 से 3000 रुपये प्रतिव्यक्ति हो सकता है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
Barot Valley

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed