{"_id":"68527b2c597be6650d06350f","slug":"best-places-to-visit-in-july-in-india-during-monsoon-travel-destinations-during-rainy-season-disprj-2025-06-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Places To Visit In July: जुलाई में घूम आएं पांच में से सिर्फ एक जगह, मिलेगा सुकून और फुल पैसा वसूल एडवेंचर","category":{"title":"Travel","title_hn":"यात्रा","slug":"travel"}}
Places To Visit In July: जुलाई में घूम आएं पांच में से सिर्फ एक जगह, मिलेगा सुकून और फुल पैसा वसूल एडवेंचर
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Wed, 18 Jun 2025 04:15 PM IST
सार
Best Places to Visit in July in India : यहां आपको मानसून में घूमने के लिए भारत की ऐसी जगहों के बारे में बताया जा रहा है जो सफर के लिए बेस्ट विकल्प हैं। यहां आपकी सफर को लेकर सभी इच्छाएं यानी खूबसूरत नजारे, ठंडा मौसम, एडवेंचर और सुकून सब एक साथ मिल जाएगा और पैसा भी व्यर्थ नहीं जाएगा।
Best Places to Visit in July in India: बरसात इस उमस भरी गर्मी से राहत ही नहीं पहुंचाती, बल्कि प्रकृति की खूबसूरती को कई गुणा बढ़ा देती है। बारिश की बूंदे जब धरती की हरियाली पर पड़ती हैं तो भारत की कई जगहें जन्नत जैसी लगने लगती हैं। जुलाई का महीना सफर के शौकीन लोगों के लिए खास होता है। यह महीना मानसून का होता है, जिसमें बरसात की हल्की फुंहार आपको भिगा भी सकती हैं और गर्मी से कुछ राहत भी दिला सकती हैं। गर्मी के कारण अब तक कहीं घूमने नहीं जा पाए हैं तो मानसून में सफर की योजना बना सकते हैं।
अगर पर जुलाई के महीने में किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं जहां खूबसूरत नजारे, ठंडी हवा, एडवेंचर और सुकून भरी छुट्टियां मिल सकें तो ये लेख आपके काम आ सकता है। यहां आपको मानसून में घूमने के लिए भारत की ऐसी जगहों के बारे में बताया जा रहा है जो सफर के लिए बेस्ट विकल्प हैं। यहां आपकी सफर को लेकर सभी इच्छाएं यानी खूबसूरत नजारे, ठंडा मौसम, एडवेंचर और सुकून सब एक साथ मिल जाएगा और पैसा भी व्यर्थ नहीं जाएगा।
Trending Videos
2 of 6
माउंट आबू घूमने जा सकते हैं
- फोटो : instagram
माउंट आबू, राजस्थान
रेगिस्तान में हरियाली का जादू देखना चाहते हैं तो राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू जाएं। जुलाई के महीने में माउंट आबू की हरियाली और ठंडा मौसम इसे काफी आकर्षक और पर्यटकों की पसंदीदा जगह बना देता है। यहां नक्की झील में नौकाविहार का लुत्फ उठाएं। गुरु शिखर से आश्चर्यजनक नजारे देखें और दिलवाड़ा मंदिरों की सुंदरता को निहारें। माउंट आबू आपको ट्रेकिंग, बोटिंग और फोटोग्राफी की बेहतरीन मौका देता है। शाम के वक्त यहां झील किनारे बैठकर आप मानसून के आनंद का अनुभव ले सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
कैट पाइंट महाबलेश्वर
- फोटो : instagram
महाबलेश्वर, महाराष्ट्र
स्ट्रॉबेरी वादियों में भीगते ट्रेल्स का नजारा आपको महाबलेश्वर आने के लिए मजबूर कर देगा। महाराष्ट्र में सह्याद्रि की पहाड़ियों में बसा महाबलेश्वर मानसून में हरियाली और बादलों से घिरा रहता है। यहां की घाटियां, वॉटरफॉल्स और व्यू पॉइंट्स मन मोह लेते हैं। सफर के दौरान प्रतापगढ़ किले की ट्रेकिंग, वेन्ना लेक की सवारी और लिंगमाला झरने में बारिश में नहाना मजेदार अनुभव प्रदान करेगा।
4 of 6
चेरापूंजी
- फोटो : AdobeStock
चेरापूंजी, मेघालय
भारत की सबसे ज्यादा बारिश वाली जगहों में से एक चेरापूंजी की खूबसूरती जुलाई में अपने चरम पर होती है। मेघालय के इस खूबसूरत स्थल पर बारिश भी अद्भुत बन जाती है। यहां के लिविंग रूट ब्रिज, गुफाएं और झरने सफर में रोमांच भर देते हैं। चेरापुंजी के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में नोहकलिकाई झरना और उमशियांग रूट ब्रिज शामिल है, जहां यात्रा के दौरान जरूर जाए और बारिश में जीवंत जंगल के बीच ट्रेकिंग का अनुभव भी प्राप्त करें।
विज्ञापन
5 of 6
स्पीति घाटी की तस्वीरें
- फोटो : Adobe Stock
स्पीति वैली, हिमाचल
जुलाई में जब बर्फ पिघल चुकी होती है, तब हिमाचल प्रदेश की स्पीति वैली एक नए रूप में दिखती है। यहां की लामा संस्कृति, मठ और रोड ट्रिप एडवेंचर से भरपूर हैं। शांति, रोमांच और सुकून पाने की इच्छा है तो जुलाई में स्पीति वैली घूमने आएं। स्पीति वैली में मठ और चंद्रताल झील कैंपिंग काफी लोकप्रिय है। आप मोटरसाइकिल ट्रिप या एसयूवी से घाटियों में ड्राइव पर जा सकते हैं।
सबसे विश्वसनीयहिंदी न्यूज़वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ेंलाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसेहेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइवफैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्टफूड न्यूज़इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) औरयात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।