सब्सक्राइब करें

Cheapest Countries Trip Cost: 50,000 में विदेश यात्रा, भारतीयों के लिए दुनिया के सबसे सस्ते देश

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 20 Dec 2025 05:52 PM IST
सार

Cheapest Country Travel Cost For Indians: कम बजट में शानदार नज़ारे, स्वादिष्ट खाना, नई संस्कृति और यादगार अनुभव के लिए कुछ ऐसे देशों को चुनें, जहां भारतीयों का यात्रा व्यय कम हो जाता है। यहां दी जा रही है विदेश यात्रा की रोचक जानकारी जिसमें 25000 से 45000 रुपये में एक हफ्ते की ट्रिप की योजना बना सकते हैं।

विज्ञापन
Cheapest Countries One Week Trip Cost For Indian Budget Foreign Trop
भारतीयों के लिए सस्ती विदेश यात्रा - फोटो : AdobeStock
Cheapest Countries Trip Cost: लोग दुनिया तो घूमना चाहते हैं लेकिन पैसों से मात खा जाते हैं। विदेश यात्रा में बहुत अधिक पैसा खर्च हो जाता है, इस कारण कई लोगों का विदेश यात्रा का सपना, सपना ही रह जाता है। लेकिन दुनिया घूमना हमेशा पैसों का खेल नहीं होता। असली खेल है समझदारी से प्लानिंग करना और उन देशों को चुनना है, जहां भारतीय रुपए की ताक़त बढ़ जाती है। 2026 में बजट ट्रैवल का सबसे चमकता ट्रेंड है, भारतीयों के लिए सस्ती विदेश यात्रा। कम बजट में शानदार नज़ारे, स्वादिष्ट खाना, नई संस्कृति और यादगार अनुभव के लिए कुछ ऐसे देशों को चुनें, जहां भारतीयों का यात्रा व्यय कम हो जाता है। यहां दी जा रही है विदेश यात्रा की रोचक जानकारी जिसमें 25000 से 45000 रुपये में एक हफ्ते की ट्रिप की योजना बना सकते हैं। 
Trending Videos
Cheapest Countries One Week Trip Cost For Indian Budget Foreign Trop
IRCTC Nepal Tour Package - फोटो : Istock

नेपाल

भारतीय यात्रियों के लिए सबसे आसान और सबसे किफायती विदेश यात्रा नेपाल की है। यहां एक हफ्ते का अनुमानित खर्च 18000 रुपये से 28000 रुपये आ सकता है। भारत से नेपाल के लिए फ्लाइट या बस से जा सकते हैं। इसका किराया सीजन पर निर्भर करता है। हालांकि लगभग 3000 से 10000 रुपये व्यय हो सकते हैं। होटल में 7 दिन का खर्च 6000 से 10000 रुपये, खाने और स्थानीय परिवहन में 5 से 7 हजार रुपये लग सकते हैं। एंट्री टिकट्स व सिटी टूर में भी 2,000 रुपये तक खर्च की संभावना है। यहां हिमालय, काठमांडू की संस्कृति, पोखरा की झीलें और शांत मठ को घूमने जा सकते हैं। नेपाल सबसे पास और सबसे आसान अंतरराष्ट्रीय छुट्टी का स्थल है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Cheapest Countries One Week Trip Cost For Indian Budget Foreign Trop
IRCTC Sri Lanka Tour Package - फोटो : AdobeStock

श्रीलंका

भारतीय अगर सस्ती विदेश यात्रा पर जाना चाहते हैं तो श्रीलंका की यात्रा कर सकते हैं। श्रीलंका में आपको समुद्री तट, चाय के बागान और मंदिरों का अनुभव मिल जाता है। श्रीलंका के लिए फ्लाइट 12000 से 18000 रुपये, होटल का खर्च 8 से 12 हजार रुपये, खाने पर 6000 रुपये और यात्रा व स्थानीय सैर व टिकट पर 6000 से 8000 रुपये तक खर्च आ सकता है। एक हफ्ते का कुल अनुमानित खर्च 32000 से 45 हजार रुपये हो सकता है। श्रीलंका में आप बेहतरीन बीच, कोलंबो नाइट लाइफ और कैंडी की हरियाली का मजेदार अनुभव प्राप्त कर सकते हैं, वो भी बजट में। 

Cheapest Countries One Week Trip Cost For Indian Budget Foreign Trop
वियतनाम - फोटो : instagram

वियतनाम

भारतीय ट्रैवलर्स की नई पहली पसंद वियतनाम है। यहां आप हनोई की गलियां, हा लॉन्ग बे के नज़ारे और हो ची मिन्ह की वाइब को करीब से देख सकते हैं। वियतनाम में सब कुछ यूरोप जैसा है लेकिन खर्च एक चौथाई आएगा। वियतनाम यात्रा के लिए भारतीयों का लगभग 35000 से 50000 रुपये खर्च आ सकता है। जिसमें फ्लाइट का किराया 14000 से 20000 के बीच, होटल का किराया 7 से 12000 रुपये, खाने और स्थानीय परिवहन पर 12000 रुपये तक का खर्च शामिल है। 

विज्ञापन
Cheapest Countries One Week Trip Cost For Indian Budget Foreign Trop
थाइलैंड - फोटो : Adobe Stock

थाईलैंड

भारतीय पर्यटक बड़ी संख्या में थाईलैंड जाते हैं। यहां खरीदारी, समुद्र तट और बजट का परफेक्ट काॅम्बो मिलता है। एक हफ्ते का अनुमानित खर्च 38000 से 50000 रुपये है। थाईलैंड की फ्लाइट 15000 से 22 हजार रुपये, होटल 10 से 15 हजार रुपये, खाने में 5-6 हजार, और एंट्री टिकट व सफर में लगभग 12000 रुपये व्यय हो सकते हैें। थाईलैंड में फुकेट, पटाया, बैंकॉक की हलचल, नाइट मार्केट का लुत्फ उठा सकते हैं। भारतीयों के लिए यह सबसे आसान और सुरक्षित बजट ट्रिप है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed