सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Travel ›   Ganesh Visarjan Places in Delhi NCR Know Rules and Important Updates in Hindi

Ganesh Visarjan 2025: दिल्ली-एनसीआर में गणपति विसर्जन के नियम, स्थल और गाइडलाइन, जानें जरूरी अपडेट

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 03 Sep 2025 10:34 AM IST
विज्ञापन
सार

Ganesh Visarjan Places 2025: गणपति विसर्जन केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं बल्कि पर्यावरण की जिम्मेदारी भी है। दिल्ली-एनसीआर के भक्त प्रशासन द्वारा तय किए गए सुरक्षित स्थलों पर विसर्जन कर परंपरा और प्रकृति दोनों की रक्षा कर सकते हैं। आइए जानते हैं दिल्ली एनसीआर में कहां कर सकते हैं गणपति विसर्जन।

Ganesh Visarjan Places in Delhi NCR Know Rules and Important Updates in Hindi
गणपति विसर्जन 2025 - फोटो : Adobe
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Ganesh Visarjan Places 2025: गणेश चतुर्थी 2025 के बाद गणपति विसर्जन का समय आ गया है। वैसे तो गणपति विसर्जन स्थापना के डेढ़, तीन, पांच या सातवें दिन पर भी हो सकता है। लेकिन गणपति विसर्जन की मुख्य तिथि 10 दिन के गणेश उत्सव के बाद होती है। इस वर्ष गणपति विसर्जन 6 सितंबर 2025 को किया जाएगा। जिन लोगों ने अपने घर या पंडाल में गणपति स्थापना की थी, वह विसर्जन के लिए एक उपयुक्त स्थान की तलाश में होंगे। अगर आप दिल्ली एनसीआर के रहने वाले हैं तो प्रशासन ने आपके लिए सुरक्षित स्थल और कुछ खास गाइडलाइन जारी की है। भक्तों की सुविधा के लिए यह जानकारी बेहद जरूरी है। गणपति विसर्जन केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं बल्कि पर्यावरण की जिम्मेदारी भी है। दिल्ली-एनसीआर के भक्त प्रशासन द्वारा तय किए गए सुरक्षित स्थलों पर विसर्जन कर परंपरा और प्रकृति दोनों की रक्षा कर सकते हैं। आइए जानते हैं दिल्ली एनसीआर में कहां कर सकते हैं गणपति विसर्जन।

loader
Trending Videos



दिल्ली में गणपति विसर्जन के प्रमुख स्थल

गणपति विसर्जन के लिए प्रशासन ने दिल्ली-एनसीआर में कुछ जगहें बनाईं हैं। यमुना को प्रदूषित होने से बचाने और व्यवस्थित तरीके से पर्व मनाने के उद्देश्य से प्रशासन ने तीन स्थानों को विसर्जन स्थल बनाया है। पहला करोल बाग स्थित अजमल खान पार्क, दूसरा कोतवाली क्षेत्र का गोपाल मालिक पार्क और तीसरा, सिविल लाइंस इलाके में निर्धारित स्थल को इसमें शामिल किया गया है। हाललांकि फिर भी अगर आप विसर्जन की पूरी प्रक्रिया चाहते हैं तो शाहदरा जा सकते हैं। यहां हर साल बड़े से बड़ी मूर्ति विसर्जन के लिए लाई जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ध्यान रखें कि प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली में कई जगहों पर विसर्जन की अनुमति नहीं है। खासकर यमुना नदी में बप्पा को विसर्जन के लिए आप नहीं ले जा सकते हैं। विसर्जन के कुछ नियम और गाइड लाइन भी तय की गई हैं। ऐसे में अगर आप गणपति विसर्जन के लिए जा रहे हैं तो पहले ही सभी जानकारी जान लें। 


प्रशासन की गाइडलाइन

दिल्ली-एनसीआर प्रशासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि विसर्जन के समय इको-फ्रेंडली गणेश मूर्तियों का ही उपयोग करें। प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों पर रोक लगाई गई है। साथ ही, भक्तों को नदी में प्लास्टिक, कपड़े और सजावटी सामान फेंकने की अनुमति नहीं होगी।


भक्तों के लिए सुझाव

यदि आप गणपति विसर्जन 2025 में शामिल होना चाहते हैं तो नजदीकी अधिकृत स्थल की जानकारी पहले से जुटा लें। भीड़ से बचने के लिए सुबह या दोपहर का समय चुनें और नियमों का पालन करें। इससे आपका विसर्जन अनुभव सुरक्षित और सहज रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed