India to Vietnam Flight Fare: अधिकतर लोग विदेश जाने और हवाई यात्रा का सपना देखते हैं। हालांकि सपने महंगाई और वित्तीय स्थिति के बोझ तले दबे रहते हैं और रह जाता है तो सिर्फ इंतजार। एक सामान्य भारतीय के सामने विदेश यात्रा के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है, पासपोर्ट-वीजा मिलना, विदेशी भाषा या अंग्रेजी भाषा का सामान्य ज्ञान और तीसरा, पैसे। आम परिवार जितना पैसा सफर के लिए एकत्र करते हैं, उससे अधिक तो यात्रा के लिए फ्लाइट बुक करने में ही व्यय हो जाता है। विदेश कोई पड़ोस का जिला तो है नहीं कि फ्लाइट का टिकट महंगा है तो बस, ट्रेन या फिर लिफ्ट लेकर पहुंच जाओ।
Vietnam Flight Fare: भारत से वियतनाम की फ्लाइट सिर्फ 11 रुपये में, जानिए कैसे उठाएं ऑफर का लाभ
वियतनाम के सस्ते फ्लाइट टिकट का ऑफर किसके लिए और कितने दिन की वैलिडिटी के साथ मिल रहा है, सारी डिटेल जानकर ही घूमने का मन बनाइएगा।
Please wait...
वियतनाम एयरलाइन की फेस्टिव सेल
वियतनाम की एयरलाइन वियतजेट एयर ने एक फेस्टिव सेल की शुरुआत की है, जिसका विशेष लाभ भारतीय यात्री उठा सकते हैं। वियतजेट एयर भारत से वियतनाम के लिए फ्लाइट टिकट सिर्फ 11 रुपये में बुक करने का शानदार ऑफर दिया है।
कब और कहां से उठा सकते हैं लाभ
यह ऑफर भारत के प्रमुख शहरों जैसे नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कोच्चि, हैदराबाद और बेंगलुरु से वियतनाम के हनोई, हो ची मिन्ह सिटी और दा नांग शहरों के लिए लागू है।
यह ऑफर 10 मार्च 2025 से शुरू हुआ है जो कि 31 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा। 11 रुपये वाला ऑफर का लाभ हर शुक्रवार उठा सकेंगे। हालांकि ऑफर सीमित सीट्स पर ही लागू है। इसलिए आपको जल्दी बुक करा होगा।
टिकट बुकिंग कैसे करें
वियतनाम की एयरलाइन वियतजेट एयर की आधिकारिक वेबसाइट www.vietjetair.com या उनके मोबाइल ऐप से फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं।
टिकट बुक करते समय रखें इन बातों का ध्यान
ध्यान रखें कि 11 रुपये किराया केवल बेस फेयर है। इसके साथ ही टैक्स और अन्य शुल्क भी लागू होंगे। इसके अलावा अगर यात्रा की तारीखों में बदलाव करते हैं तो अतिरिक्त शुल्क लग सकता है। ये आफर सार्वजनिक छुट्टियों या पीक सीजन के दौरान मान्य नहीं होगा।अगर आप टिकट कैंसिल करते हैं तो रिफंड भविष्य की बुकिंग के लिए ट्रैवल वॉलेट में जमा किया जाएगा। मूल भुगतान खाते में रिफंड नहीं किया जाएगा।