सब्सक्राइब करें

Vietnam Flight Fare: भारत से वियतनाम की फ्लाइट सिर्फ 11 रुपये में, जानिए कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 11 Mar 2025 03:21 PM IST
सार

वियतनाम के सस्ते फ्लाइट टिकट का ऑफर किसके लिए और कितने दिन की वैलिडिटी के साथ मिल रहा है, सारी डिटेल जानकर ही घूमने का मन बनाइएगा।

विज्ञापन
India to Vietnam Flight 11 rs Ticket Check Offers Fare and Booking Process All Details in Hindi
वियतनाम की हवाई यात्रा का खर्च - फोटो : Adobe Stock
loader

India to Vietnam Flight Fare: अधिकतर लोग विदेश जाने और हवाई यात्रा का सपना देखते हैं। हालांकि सपने महंगाई और वित्तीय स्थिति के बोझ तले दबे रहते हैं और रह जाता है तो सिर्फ इंतजार। एक सामान्य भारतीय के सामने विदेश यात्रा के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है, पासपोर्ट-वीजा मिलना, विदेशी भाषा या अंग्रेजी भाषा का सामान्य ज्ञान और तीसरा, पैसे। आम परिवार जितना पैसा सफर के लिए एकत्र करते हैं, उससे अधिक तो यात्रा के लिए फ्लाइट बुक करने में ही व्यय हो जाता है। विदेश कोई पड़ोस का जिला तो है नहीं कि फ्लाइट का टिकट महंगा है तो बस, ट्रेन या फिर लिफ्ट लेकर पहुंच जाओ।

हालांकि वियतनाम वाले भारतीयों को घूमने आने का न्यौता दे रहे हैं। न्योता भी ऐसा कि भारतीय पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए फ्लाइट का टिकट भी सस्ता कर दिए हैं। जितना सस्ता आप सोच रहे हैं न,उससे भी ज्यादा सस्ता। वियतनाम वालों का ऑफर जब तक वैलिड है, तब तक यात्रा की योजना बनाकर सफर कर ही लीजिए।

आइए जानते हैं कि भारत से वियतनाम का फ्लाइट टिकट कितना सस्ता है कि स्टूडेंट से लेकर कपल और फैमिली ट्रिप तक लोग जा सकते हैं। वियतनाम के सस्ते फ्लाइट टिकट का ऑफर किसके लिए और कितने दिन की वैलिडिटी के साथ मिल रहा है, सारी डिटेल जानकर ही घूमने का मन बनाइएगा।

Trending Videos
India to Vietnam Flight 11 rs Ticket Check Offers Fare and Booking Process All Details in Hindi
वियतनाम - फोटो : instagram

वियतनाम एयरलाइन की फेस्टिव सेल

वियतनाम की एयरलाइन वियतजेट एयर ने एक फेस्टिव सेल की शुरुआत की है, जिसका विशेष लाभ भारतीय यात्री उठा सकते हैं। वियतजेट एयर भारत से वियतनाम के लिए फ्लाइट टिकट सिर्फ 11 रुपये में बुक करने का शानदार ऑफर दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
India to Vietnam Flight 11 rs Ticket Check Offers Fare and Booking Process All Details in Hindi
वियतनाम - फोटो : instagram

कब और कहां से उठा सकते हैं लाभ

यह ऑफर भारत के प्रमुख शहरों जैसे नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कोच्चि, हैदराबाद और बेंगलुरु से वियतनाम के हनोई, हो ची मिन्ह सिटी और दा नांग शहरों के लिए लागू है।

यह ऑफर 10 मार्च 2025 से शुरू हुआ है जो कि 31 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा। 11 रुपये वाला ऑफर का लाभ हर शुक्रवार उठा सकेंगे। हालांकि ऑफर सीमित सीट्स पर ही लागू है। इसलिए आपको जल्दी बुक करा होगा।

India to Vietnam Flight 11 rs Ticket Check Offers Fare and Booking Process All Details in Hindi
वियतनाम - फोटो : instagram

टिकट बुकिंग कैसे करें

वियतनाम की एयरलाइन वियतजेट एयर की आधिकारिक वेबसाइट www.vietjetair.com या उनके मोबाइल ऐप से फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं।

विज्ञापन
India to Vietnam Flight 11 rs Ticket Check Offers Fare and Booking Process All Details in Hindi
वियतनाम - फोटो : instagram

टिकट बुक करते समय रखें इन बातों का ध्यान

ध्यान रखें कि 11 रुपये किराया केवल बेस फेयर है। इसके साथ ही टैक्स और अन्य शुल्क भी लागू होंगे। इसके अलावा अगर यात्रा की तारीखों में बदलाव करते हैं तो अतिरिक्त शुल्क लग सकता है। ये आफर सार्वजनिक छुट्टियों या पीक सीजन के दौरान मान्य नहीं होगा।अगर आप टिकट कैंसिल करते हैं तो रिफंड भविष्य की बुकिंग के लिए ट्रैवल वॉलेट में जमा किया जाएगा। मूल भुगतान खाते में रिफंड नहीं किया जाएगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed