IRCTC Sawan Special Trains 2025 : सावन का महीना शिवभक्तों के लिए आस्था, भक्ति और यात्रा से भरा होता है। इस दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं, जिसमें गंगा जल लेकर वह शिव मंदिरों, ज्योतिर्लिंग व शिवालयों तक पैदल यात्रा करके पहुंचते हैं और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। इस दौरान भोलेनाथ के भक्त बाबा बैद्यनाथ धाम, केदारनाथ, उज्जैन और अन्य शिवधामों की तीर्थयात्रा पर भी निकलते हैं। ऐसे में रेलवे भी विशेष सावन स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है ताकि भक्तों को सफर में सुविधा मिल सके।
Sawan Special Train 2025: सावन में शिवभक्तों के लिए चलाई गईं ये खास ट्रेनें, जानिए रूट और तारीख
IRCTC Sawan Special Trains 2025 : ये ट्रेनें सिर्फ सफर नहीं, बल्कि भक्ति का अनुभव भी कराएंगी। अपनी यात्रा को सरल, सुरक्षित और आध्यात्मिक बनाने के लिए इस सावन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग अभी से कर सकते हैं।
IRCTC द्वारा चलाई जा रही प्रमुख सावन स्पेशल ट्रेनें
महाकाल एक्सप्रेस
महाकाल एक्सप्रेस वाराणसी से उज्जैन तक चलती है। यह ट्रेन शिव की नगरी काशी यानी वाराणसी जंक्शन से होते हुए इलाहाबाद, कानपुर, झांसी होते हुए उज्जैन पहुंचाएगी। ये ट्रेन मंगलवार और गुरुवार को चलती है। प्राइवेट ट्रेन जो IRCTC के माध्यम से चलती है। ट्रेन के थर्ड एसी का किराया लगभग 1340 रुपये है।
कांवड़ यात्रा स्पेशल ट्रेन
दिल्ली एनसीआर से हरिद्वार के लिए कांवड यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ये ट्रेन सावन के हर सोमवार को चलाई जाएगी। दो कांवड़ यात्रा स्पेशल ट्रेन दिल्ली से शामली होकर हरिद्वार के लिए 11 से 25 जुलाई तक चलाई जाएगी। पूरे मार्ग में सुरक्षा और सेवा सुविधा
श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
आईआरसीटीसी सावन में देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चला रही है। श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जिससे बिहार के यात्रियों को लाभ मिलेगा। रांची रेल मंडल भी दो जोड़ी श्रावणी मेला ट्रेनें चलाएगा। इसमें रांची-भागलपुर-रांची वाया जसीडीह और कोडरमा चलाई जाएगी। ये त्रि-सप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें हैं जो प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रवाना होंगी। ये ट्रेन 10 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेंगी और श्रद्धालुओं को यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगी।
बुकिंग कैसे करें?
आप इन ट्रेनों की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट या आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप से कर सकते हैं। सावन स्पेशल या भक्ति यात्रा सर्च करने पर ट्रेन की सूची देख सकते हैं।
क्यों है ये ट्रेनें खास?
इन ट्रेनों में भक्ति गीत, भंडारा सेवा और कांवड़ियों के लिए विशेष इंतज़ाम होते हैं। कुछ ट्रेनों में रेलवे बोर्डिंग किट, प्रसाद और गाइडेड यात्रा भी शामिल होती है।