पहाड़ों पर घूमने के लिए तो बहुत बार जाते होंगे। लेकिन क्या आपने इस अनोखे मंदिर के बारे में सुना है जहां पर केवल देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भक्त आते हैं। इस मंदिर की महिमा के बारे में सुन कर फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग से लेकर हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया राबर्ट्स तक दर्शन के लिए आ चुकी हैं। तो चलिए जानें कहां बना है ये मंदिर।
उत्तराखंड में बने इस मंदिर में दर्शन के लिए जा चुके हैं फेसबुक के संस्थापक, निराली है इसकी महिमा
उत्तराखंड के नैनीताल में कैंची धाम नाम का यह मंदिर बना हुआ है। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां पर आकर हर भक्तों की मुराद पूरी हो जाती है। इस मंदिर में भगवान हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना की गई है।
इस मंदिर में केवल हनुमान की ही नहीं बल्कि मां सीता और राम के साथ ही देवी दुर्गा की भी प्रतिमा स्थापित है। कहते हैं कि इस मंदिर की स्थापना करने वाले नीम करोली बाबा को लोग साक्षात हनुमान जी का अवतार भी कहते हैं।
कैंची नाम के छोटे से कस्बे में बने इस मंदिर पर बहुत सारे विदेशी श्रद्धालुओं की भी आस्था है। फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग से लेकर एप्पल कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स भी यहां दर्शन के लिए आ चुके हैं।
इस मंदिर तक जाने के लिए हल्द्वानी होकर जाना पड़ता है। तो अगली बार सैर के लिए जाने की सोच रहें हो तो एक बार इस मंदिर के दर्शन करने जरूर जाएं। यहां पहाड़ों के खूबसूरत नजारों के साथ ही इस अद्भुत मंदिर के भी दर्शन हो जाएंगे।