सब्सक्राइब करें

Karwa Chauth 2024: करवाचौथ पर पत्नी के साथ घूमने के लिए चुनें ये जगहें, यहां से चांद दिखता है बेहद खूबसूरत

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sun, 20 Oct 2024 10:48 AM IST
सार

पति भी अपनी धर्मपत्नी के लिए कुछ खास करने की चाहत रखते हैं तो क्यों न आप इस करवा चौथ अपने जीवनसाथी को किसी ऐसी जगह ले जाएं जहां से चांद और भी खूबसूरत दिखाई देता हो। चलिए आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं

विज्ञापन
Karwa Chauth 2024 Romantic Places in India To See Beautiful Moon With Partner During Karwa Chauth
करवा चौथ मनाने के लिए सबसे बेहतरीन जगह - फोटो : Amar Ujala

Karwa Chauth 2024 Romantic Places : शारदीय नवरात्रि के साथ त्योहारों की भी शुरुआत हो जाती है। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ मनाया जाता है। मान्यता है कि करवा चौथ पर शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत करती हैं और चांद को देखकर अपना व्रत तोड़ती हैं।



अपने डेस्टिनेशन वेडिंग तो सुना होगा, लेकिन क्या डेस्टिनेशन करवा चौथ के बारे में सुना है? इस करवा चौथ पर भारत के कुछ ऐसे डेस्टिनेशन्स के बारे में बताएंगे, जहां कपल अपना करवा चौथ सेलिब्रेट करके इसे एक दूसरे के लिए सबसे यादगार करवा चौथ बना सकते हैं।
 
सुहागिनों के लिए करवा चौथ एक प्रमुख त्योहार होता है। करवा चौथ में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। ऐसे में पति भी अपनी धर्मपत्नी के लिए कुछ खास करने की चाहत रखते हैं तो क्यों न आप इस करवा चौथ अपने जीवनसाथी को किसी ऐसी जगह ले जाएं जहां से चांद और भी खूबसूरत दिखाई देता हो। चलिए आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं

Trending Videos
Karwa Chauth 2024 Romantic Places in India To See Beautiful Moon With Partner During Karwa Chauth
पुष्कर - फोटो : Freepik

राजस्थान का पुष्कर

पुष्कर झील या पुष्कर सरोवर कई मंदिरों से घिरा हुआ है। यह राजस्थान राज्य के अजमेर जिले के पुष्कर कस्बे में है। मान्यताओं के अनुसार, इसका निर्माण श्री ब्रह्मा जी ने किया था और झील के पास श्री ब्रह्मा जी का मंदिर भी है। यहां से चांद बहुत ही सुंदर दिखाई देता है। आप यहां आकर करवा चौथ मना सकते हैं और पुष्कर स्थित ब्रह्मा जी के इकलौते मंदिर में दर्शन कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Karwa Chauth 2024 Romantic Places in India To See Beautiful Moon With Partner During Karwa Chauth
मनाली - फोटो : Freepik

मनाली

मनाली खूबसूरत नजरों के लिए जाना जाता है, लेकिन आपको बता दें कि यहां से चांद भी बहुत खूबसूरत नजर आता है। मनाली में पहाड़ों के बीच होटल की बालकनी से चाँद बेहद अद्भुत लगता है। ऐसा नजारा आपका मन मोह लेगा। यहां करवा चौथ मनाने के साथ-साथ कपल रोमांटिक ट्रिप का भी आनंद ले सकते हैं।

Karwa Chauth 2024 Romantic Places in India To See Beautiful Moon With Partner During Karwa Chauth
कन्याकुमारी बीच - फोटो : freepik

कन्याकुमारी

तमिलनाडु का कन्याकुमी वो शहर है जहां सूर्योदय के साथ ही सूर्यास्त का नजारा बेहद खूबसूरत दिखाई देता है। इसके साथ ही रात में चांद की रोशनी और दृश्य भी सुंदर दिखाई देता है। करवा चौथ पर आप अपने पार्टनर को यहां पर घुमाने ला सकते हैं।

विज्ञापन
Karwa Chauth 2024 Romantic Places in India To See Beautiful Moon With Partner During Karwa Chauth
मुंबई मरीन ड्राइव - फोटो : Freepik

मरीन ड्राइव

मुंबई के मरीन ड्राइव पर लहरों की आवाजों के बीच भी शांति को महसूस किया जा सकता है।  समुद्र के पानी पर पड़ती चांद की रोशनी को पर्यटक अक्सर ही निहारने के लिए जाते हैं। आप करवा चौथ के मौके पर व्रत खोलने के लिए मरीन ड्राइव जा सकते हैं, जहां से चांद का सुंदर नजारा दिखाई देगा। यहां पर अरब सागर का भी सुन्दर नजारा देखने को मिलता है, जिसको देख कर आपका पार्टनर खुश हो जाएगा।  

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed