Mothers Day 2025 Celebration Ideas: इस साल मदर्स डे 11 मई 2025 को मनाया जा रहा है। चूंकि मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को मनाते हैं, ऐसे में इस दिन साप्ताहिक अवकाश भी मिल जाता है। मां के साथ वक्त बिताने के लिए आपके पास छुट्टी भी होती है। ऐसे में इस छुट्टी का फायदा उठाकर आप मां के दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं। मदर्स डे पर वीकेंड ट्रिप पर जाना एक अच्छा विचार हो सकता है। इसी बहाने मां को भी सुकून से छुट्टी बिताने और परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका मिल जाएगा। हालांकि अगर ट्रिप पर जाने के लिए न तो अधिक छुट्टी और न ही बजट है तो भी आप ट्रिप जैसा आनंद मां को महसूस करा सकते हैं।
मदर्स डे पर एक दिन की मिनी ट्रिप प्लान करें। यह ट्रिप आप अपने ही शहर में कर सकते हैं। आपके शहर में ऐसी पांच जगहें जरूर होंगी जो लगभग हर मां को पसंद आती हैं। मदर्स डे के मौके पर मां को एक दिन की छुट्टी में इन जगहों पर घुमाने के लिए ले जा सकते हैं।
मदर्स डे पर एक दिन की मिनी ट्रिप प्लान करें। यह ट्रिप आप अपने ही शहर में कर सकते हैं। आपके शहर में ऐसी पांच जगहें जरूर होंगी जो लगभग हर मां को पसंद आती हैं। मदर्स डे के मौके पर मां को एक दिन की छुट्टी में इन जगहों पर घुमाने के लिए ले जा सकते हैं।