सब्सक्राइब करें

New Year 2025: 1 जनवरी को बिना पैसे खर्च किए दोस्तों संग इन जगहों पर करें मस्ती

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 30 Dec 2024 02:53 PM IST
सार

यहां देशभर की ऐसी जगहों के बारे में बताया जा रहा है, जहां नए साल पर आप फ्री में घूम सकते हैं।

विज्ञापन
New Year 2025 Try These Places to Visit With Friends without spending money Travel Tips Ideas in Hindi
बिना पैसे खर्च किए कैसे मनाएं नए साल का जश्न - फोटो : Adobe stock

Places to Visit With Friends without spending money: नए साल को लेकर लोग उत्साहित होते हैं। वह नए साल को यादगार तरीके से मनाने के लिए दोस्तों या परिवार के साथ कुछ खास करना पसंद करते हैं। नए साल का स्वागत जश्न की तरह किया जाता है। 31 दिसंबर या 1 जनवरी को लोग पार्टी करते हैं या सफर पर जाते हैं। हालांकि न्यू ईयर पार्टी या ट्रिप पर जाने के लिए जेब पर बोझ भी पड़ता है। 



हालांकि अगर आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो भी नए साल का जश्न उतने ही मजेदार तरीके से मना सकते हैं। अगर आप बिना पैसे खर्च किए दिन बिताना चाहते हैं, तो यहां कुछ बेहतरीन विकल्प हैं जहां आप फ्री में मस्ती कर सकते हैं। यहां देशभर की ऐसी जगहों के बारे में बताया जा रहा है, जहां नए साल पर आप फ्री में घूम सकते हैं।
 

Trending Videos
New Year 2025 Try These Places to Visit With Friends without spending money Travel Tips Ideas in Hindi
मंदिर जाएं  - फोटो : istock

मंदिर जाएं 

भारत में अधिकतर लोग नए साल की शुरुआत आध्यात्मिक रूप से करते हैं। आप नए साल के मौके पर परिवार या दोस्तों के साथ सुबह-सुबह मंदिर जा सकते हैं। आपके शहर के प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना के लिए जाएं। इसके अलावा गुरुद्वारे में माथा टेंकने जा सकते हैं। यहां आपका पैसा भी व्यय नहीं होता और मन को शांति भी मिलती है। 

दिल्ली में हैं तो अक्षरधाम या बंगला साहिब गुरुद्वारे जा सकते हैं। बैंगलोर में रहने वाले इस्कॉन मंदिर जाएं। मुंबई, नासिक या पुणे में रहने वाले सिद्धिविनायक, त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर जा सकते हैं। कानपुर निवासी जेके टेंपल, परमट में स्थित आनंदेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं। लखनऊ निवासी मां चंद्रिका देवी मंदिर, हनुमंत धाम, हनुमान सेतु मंदिर जा सकते हैं। प्रयागराज में लेटे हनुमान जी के दर्शन करने या संगम स्नान के लिए जा सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
New Year 2025 Try These Places to Visit With Friends without spending money Travel Tips Ideas in Hindi
स्थानीय पार्क और गार्डन - फोटो : istock

स्थानीय पार्क और गार्डन

अपने शहर के किसी बड़े पार्क या गार्डन में जाएं। सुबह-सुबह की ठंडक और ताजा हवा के बीच टहलना और पिकनिक मनाना शानदार रहेगा। दोस्तों या परिवार के साथ पार्क में पिकनिक मना सकते हैं। पार्क में नए साल का जश्न मजेदार तरीके से मना सकेंगे और इसमें कुछ ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा।

अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं तो लोधी गार्डन या इंडिया गेट लॉन घूमने जा सकते हैं। मुंबई वाले मरीन ड्राइव और शिवाजी पार्क जा सकते हैं। बैंगलोर में कब्बन पार्क और लाल बाग में नए साल पर पिकनिक पर जा सकते हैं। लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क और कानपुर में मोती झील व ग्रीन पार्क घूमने जा सकते हैं।

New Year 2025 Try These Places to Visit With Friends without spending money Travel Tips Ideas in Hindi
घाट या झील के किनारे समय बिताएं - फोटो : Freepik

घाट या झील के किनारे समय बिताएं

आपके शहर में किसी झील, नदी या समुद्र के किनारे जाकर प्रकृति का आनंद लें। दोस्तों के साथ गेम्स खेलें या फोटोग्राफी करें। लखनऊ कानपुर के रहने वाले हैं तो 1090 और गंगा बैराज पर नए साल के मौके पर जा सकते हैं, जहां आप घाट के किनारे घूम सकते हैं। बोटिंग कर सकते हैं।  वाराणसी के गंगा घाटों पर घूमने जा सकते हैं। उदयपुर में फतेहसागर झील की सैर कर सकते हैं। 

विज्ञापन
New Year 2025 Try These Places to Visit With Friends without spending money Travel Tips Ideas in Hindi
हैरिटेज घूमने जाएं - फोटो : iStock

हैरिटेज घूमें

अपने शहर के ऐतिहासिक स्थानों की सैर करें। पुराने किले, स्मारक और ऐतिहासिक इमारतें देखना मजेदार होगा। दिल्ली में कुतुब मीनार, लाल किला घूम सकते हैं। लखनऊ में इमामबाड़ा और रेजिडेंसी की सैर कर सकते हैं। जयपुर में आमेर का किला और हवा महल घूमने जा सकते हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed