शादी के बाद हर कपल चाहता है कि कुछ समय वे सिर्फ एकदूसरे के साथ गुजारें क्योंकि ये समय लौटकर नहीं आने वाला है इसलिए कपल्स हनीमून पर जाते हैं। शादियां तो इन दिनों भी खूब हो रही हैं लेकिन हनीमून पर जाना अभी संभव नहीं है। सभी जगह कोरोना ने अपना आतंक मचा रखा है। ऐसे में आप भले ही अभी हनीमून पर न जाएं लेकिन अपने हनीमून को प्लान तो कर ही सकते हैं। अभी से यदि हनीमून को प्लान कर लेंगे तो जीवन में उत्साह बना रहेगा। भारत से कोरोना चले भी जाता है तब भी थोड़े दिन किसी दूसरे देश में जाकर हनीमून मनाने का ख्याल तो अभी नहीं ही लाना चाहिए इसलिए बेहतर है कि आप अपने ही देश की खूबसूरत जगहों को अपनी हनीमून ट्रिप में शामिल करें।
हनीमून प्लानिंग: कोरोना के बाद हनीमून के लिए जाएं इन बेहतरीन भारतीय जगहों पर
मनाली
हनीमून के लिए मनाली बहुत खूबसूरत जगह है। अगर आपका बजट बहुत ज्यादा नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है, 20 हजार तक आप मनाली में आराम से एक हफ्ता बिता सकते हैं। यहां पर प्राकृतिक सुंदरता के साथ बहुत कुछ है देखने को । मनाली में हिडिम्बा मंदिर बहुत प्रसिद्ध है। इसकी खासियत है कि लकड़ी और पत्थरों से बना ये मंदिर महाभारत के पाडंवों में से भीम की पत्नी हिडिम्बा देवी को समर्पित है।
केरल
हनीमून के लिए केरल से बेहतर भला कोई जगह हो सकती है। केरल में सबकुछ है। पहाड़ियां, झीलें, कॉफी के बागान, हाउसबोट, स्पा और स्पाइस। केरल के बागों से आपका मन कभी नहीं भरेगा, आप घंटों यहां अपने हमसफर का हाथ थामकर गुजार देंगे। यहां आप एक शानदार स्पा सेशन और हाउसबोट राइड जरूर लें।
राजस्थान
राजस्थान के उदयपुर को ईस्ट का वेनिस भी कहा जाता है। उदयपुर को भारत की सबसे रोमांटिक जगहों में से एक माना गया है। उदयपुर के अलावा राजस्थान में कपल्स जैसलमेर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, माउंट आबू की तरफ भी रूख कर सकते हैं। इन सभी जगहों पर आपको खूब आनंद आएगा।
अंडमान
अंडमान के स्वर्ग जैसे बीच आपको और कहीं नहीं मिलेंगे। बीच को छूती सूर्य की किरणें, इतिहास की झलक और विश्व-स्तरीय पानी के खेल, अंडमान को हनीमून के लिए एक आदर्श स्थान बनाते हैं। जब आप एशिया के सबसे अच्छे बीच की सफेद रेत के ऊपर चलेंगे, तो आपको और आपके हमसफर को बहुत सुकून मिलेगा।