सब्सक्राइब करें

पहली बार इस्तांबुल घूमने जा रहे हैं तो इन बातों को जरूर जान लें

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: मोना नारंग Updated Tue, 17 Dec 2019 12:32 PM IST
विज्ञापन
Planning a trip to Istanbul Here is All You Need to Know
यूरोप के किनारे जहां पूरब और पश्चिम आपस में मिलते हैं वहां ये खूबसूरत देश बसा है - फोटो : social media

बहुत सारे लोगों की बकट लिस्ट में इस्तांबुल भी होगा। यूरोप के किनारे जहां पूरब और पश्चिम आपस में मिलते हैं वहां ये खूबसूरत देश बसा है। यहां बिना बादलों के आसमान से लेकर शीशे जैसा पानी देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। मिट्टी के रंग से सजे इस देश की खूबसूरती को शब्दों में बयां कर पाना इतना आसान नहीं है।

Trending Videos
Planning a trip to Istanbul Here is All You Need to Know
इस्तांबुल में आपको हर दूसरी इमारत पर गोल गुंबद बने दिखाई देंगे

इस्तांबुल में आपको हर दूसरी इमारत पर गोल गुंबद बने दिखाई देंगे। ज्यादातर सभी इमारत मस्जिद जैसी दिखाई देती हैं। यहां की मस्जिदों को देखकर ऐसा प्रतित होता है मानों इन्हें कारिगरों ने कितनी शिद्दत और फुर्सत से तैयार किया होगा। इन्हें बाहर से देखकर ही मालूम पड़ता है कि इनके अंदर कितनी गहराई होगी। यहां के बाजार भी बेहद अलग और शानदार हैं। जो आर्ट वर्क आपको यहां मिलेगा वो कहीं आसानी से नहीं मिलेगा। बस बाजार जाते समय आपको एक बात का ख्याल रखना होगा, कि दुकानदार जितना बोले उतने में न खरीदे। थोड़ा बहुत मोल-भाव जरूर करें।

विज्ञापन
विज्ञापन
Planning a trip to Istanbul Here is All You Need to Know
दूसरे देश के बॉर्डर को पार करने के लिएं वहां के वीजा की जानकारी होनी चाहिए

जब भी आप किसी दूसरे किसी देश में घूमने जाए तो उसके बारे में हमें एक बार अच्छे से रिसर्च जरूर करना चाहिए। हमें दूसरे देश के बॉर्डर को पार करने के लिएं वहां के वीजा और दूसरे जरूरी दस्तावेज की सारी जानकारी होनी चाहिए। कुछ समय पहले तुर्की सरकार ने अपनी वीजा नीतियों में कुछ बदलाव किए हैं। अब आप वीजा के लिए बहुत ही आसान तरीके से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तुर्की वीजा सूचना वेबसाइट पर एक बार सारे नियमों, शुल्क और आगमन पर अपना वीजा कैसे प्राप्त करें इस बारे में जरूर पढ़ें।

Planning a trip to Istanbul Here is All You Need to Know
इस्तांबुल सस्ते से लेकर महंगे होटल से भरा हुआ है

पूरा का पूरा इस्तांबुल सस्ते से लेकर महंगे होटल, हॉस्टल, गेस्ट हाउस से लेकर फ्लैट से भरा हुआ है। कई होटल तो इतनी खूबसूरत लोकेशन्स पर बने हैं जहां से एक तरफ मिट्टी जैसे पहाड़ तो दूसरी तरफ साफ सुथरा समुद्र नजर आता है। ठहरने के लिए Sultanahmet, Beyoglu and Taksim अच्छी जगहों में से हैं। इन सारी जगहों के आस-पास रेस्टोरेंट्स से लेकर अच्छे स्ट्रीट फूट आपको आराम से मिल जाएंगे।

विज्ञापन
Planning a trip to Istanbul Here is All You Need to Know
ग्रांड बाजार के अंदर छोटी-छोटी दुकानें देखने लोग दूर-दूर से आते हैं - फोटो : istanbul

पर्यटकाें के लिए इस्तांबुल में कई सारी खूबसूरत जगह आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। प्राचीन खंडहरों, महलों से लेकर दुनिया भर के प्रसिद्ध मस्जिद और ग्रांड बाजार के अंदर बार और छोटी-छोटी दुकानें देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। यहां आपके पास करने के लिए बहुत कुछ है। बस आप थोड़ा समय निकालकर जाए। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed