पिछले काफी समय से लोगों में खासकर युवाओं में फोटोग्राफी को लेकर काफी रुचि देखने को मिल रही है। लोगों के लिए अब यह सिर्फ शौक ही नहीं, बल्कि आमदनी का जरिया भी बन गया है। जिसे देखो वो फोटोग्राफी में हाथ आजमाने में लगा है। हर किसी के हाथ में मोबाइल कैमरा आपको मिल जाएगा, लेकिन अच्छी फोटी खींचना हर किसी के बस की बात नहीं है।
घूमने जा रहे हैं तो ऐसे लें इंस्टाग्राम-फेसबुक पर डालने के लिए शानदार तस्वीरें
अच्छी तस्वीरों के बिना अधूरी है आपकी यात्रा
सूर्यास्त की तस्वीरों से लेकर सेल्फी तक हमारे इंस्टाग्राम पर छाईं ये तस्वीरें मीठी याद की तरह हमेशा हमारे साथ रहती हैं। हर जगह के नजारों की अपनी ही एक कहानी होती है। एक बेहतर फोटो कैद करने के लिए आपको सबसे पहले विजन, सब्जेक्ट, लाइटिंग जैसी कुछ मूलभूत बातों का ख्याल रखना जरूरी है।
सबसे पहले एक सब्जेक्ट की तलाश करें। जो भी आपका सब्जेक्ट है उसका विजन क्लियर करें। अब तस्वीर को कैद करने के लिए परफेक्ट एंगल तय करें। तस्वीर को कैप्चर करने के लिए सबजेक्ट और लाइट का बेहतर तालमेल होना जरूरी है। आपकी फोटो अपनी कहानी खुद ही बयां कर देगी।
फोटोग्राफी में लाइटिंग का विशेष महत्व है। फोटो क्लिक करते समय लाइटिंग पर विशेष ध्यान दें। आप जहां तस्वीर ले रहे हैं अगर वहां लाइट कम है तो तस्वीर क्लीक करते समय स्क्रीन पर टच करें इससे ऑटोमेटिक सब्जेक्ट फोकस हो जाएगा और बैकग्राउंड ब्लर। ऐसा करने से आपको एक अच्छी तस्वीर मिल जाएगी। तस्वीर को कैप्चर करते समय धैर्य रखना जरूरी है। फोटोग्राफी एक आर्ट है। इसका नियमित अभ्यास करते रहें। वक्त के साथ आपकी तस्वीरों में वो बात दिखने लगेगी।