दोस्तों के साथ घूमने का मजा ही कुछ और होता है। जिंदगी में अगर आपने दोस्तों के साथ नहीं घूमा तो फिर सब बेकार है। लेकिन कई बार पैसे की कमी की वजह से हम सब सैर करने का प्लान नहीं बनाते हैं। अगर आप सब दोस्त भी कहीं घूमने की योजना बना रहें हैं और पास में पैसे कम हैं तो घबराने की कोई बात नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बताएंगे जो सफर में आपके काम आएंगे।
कम पैसे में दोस्तों के साथ मनाया है घूमने का प्लान तो रखें इन बातों का ध्यान, वरना बढ़ेंगी मुश्किलें
टेंट के लिए खर्च करें
अगर आपको घूमने का शौक है तो हमेशा अपने पास एक टेंट रखें। एक बार खरीदा गया टेंट आपके कई बार के पैसे बचाएगा। किसी ट्रैक में रात बिताने के लिए टेंट बहुत काम आएगा। किसी व्यस्त पहाड़ी क्षेत्र में छुट्टियां बिताने से अच्छा है कि आप किसी ट्रेकिंग पर जाएं।
पानी की बोतल साथ रखें
पानी की बोतल को साथ रखने की आदत डालें। कभी भी पानी खरीदने के लिए पैसे नहीं खर्च करने चाहिए। एक सच्चे ट्रेवलर के पास पानी की बोतल हमेशा साथ होती है। वैसे भी कुछ जिम्मेदारी आपकी अपने पर्यावरण के प्रति भी होनी चाहिए।
होटल में डिस्काउंट ढूंढे
कई बार किसी शहर में ज्यादातर होटल आपके बजट के बाहर होते हैं, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आजकल बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जो आपको कम दाम में होटल दिला सकती हैं।
ट्रैवल ब्लॉग पढ़ें
आजकल बहुत से लोग ब्लॉग के जरिए अपनी यात्रा के अनुभव को साझा करते हैं। इसलिए इन ब्लाग को जरूर पढ़ें। इनके जरिए आपको बहुत से अनुभव के बारे में पता चलेगा जो सैर के दौरान आपकी मदद करेगा।