सब्सक्राइब करें

Tourist Places in Chanderi: मध्य प्रदेश के चंदेरी में घूमने लायक हैं ये पांच लोकप्रिय पर्यटन स्थल

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sun, 02 Mar 2025 10:22 AM IST
सार

 अगर आप मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं या यहां छुट्टियां बिताने के लिए आ रहे हैं तो चंदेरी घूमने जा सकते हैं। चंदेरी के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की सूची यहां दी जा रही है, जहां आप दो दिन की छुट्टी पर घूमने जा सकते हैं।

विज्ञापन
Tourist Places in Chanderi Madhya Pradesh travel destination Must Visit in Chanderi
चंदेरी - फोटो : Instagram

Tourist Places in Chanderi: मध्य प्रदेश में कई शहर पर्यटन के लिहाज से समृद्ध हैं। इन्हीं शहरों में से एक चंदेरी है जो कि अशोकनगर जिले में स्थित है। चंदेरी शहर हाथ से बुनी चंदेरी साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है। यहां कई ऐतिहासिक स्मारक हैं। साथ ही जैन मंदिर, कई मकबरे, समाधियां और चट्टान पर नक्काशी का काम भी देखने को मिलता है। चंदेरी में संग्रहालय, कई प्रसिद्ध मंदिर, पहाड़ी इलाके और खूबसूरत झीलें घूमने को मिल जाएंगी।



मध्य प्रदेश का यह छोटा सा शहर चंदेरी अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और ऐतिहासिक तथ्यों के लिए जाना जाता है। बुंदेलखंड और मालवा की सीमा पर स्थित चंदेरी झीलों, पहाड़ों और घने जंगलों से घिरा है। अगर आप मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं या यहां छुट्टियां बिताने के लिए आ रहे हैं तो चंदेरी घूमने जा सकते हैं। चंदेरी के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की सूची यहां दी जा रही है, जहां आप दो दिन की छुट्टी पर घूमने जा सकते हैं।

Trending Videos
Tourist Places in Chanderi Madhya Pradesh travel destination Must Visit in Chanderi
चंदेरी - फोटो : Instagram

चंदेरी की ऐतिहासिक इमारतें

चंदेरी का किला 71 मीटर ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है। किले में तीन दरवाजे हैं, जिनमें से एक को खूनी दरवाजा कहते हैं। इसका इतिहास मुगलकाल से जुड़ा है।

चंदेरी के रामनगर महल को बुंदेला शासक दुर्जन सिंह ने बनवाया था। बाद में ग्वालियर के शासक माधवराव सिंधिया ने इसका जीर्णोद्धार कराया। इस तीन मंजिला महल में खूब सारे खंभे हैं।

राजा रानी महल वास्तव में दो अलग-अलग महलों से बना है। भव्य राजा महल सात मंजिला इमारत है जिसे अब छोटे रानी महल से जोड़ दिया गया है। दोनों का निर्माण अलग-अलग शैलियों में किया गया है। 

कोशक महल बहुमंजिला इमारत है, जिसे मालवा के सुल्तान महमूद शाह खिलजी ने बनवाया था। ये एक चौकोर इमारत है जो चार बराबर हिस्सों में बंटा हुआ है। इसके हर हिस्से में बालकनी, खिड़कियों की कतार और छत की नक्काशी की गई है। यह महल पूरी तरह से सफेद स्थानीय बलुआ पत्थर से बना है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Tourist Places in Chanderi Madhya Pradesh travel destination Must Visit in Chanderi
चंदेरी - फोटो : Instagram

जागेश्वरी मंदिर

इस मंदिर को चंदेरी के राजा कीर्तिपाल ने बनवाया था। मंदिर कीर्ति दुर्ग किले के पास स्थित है जो कि मां जागेश्वरी देवी के नाम से प्रसिद्ध है। मंदिर घने जंगलों के बीच एक खुली गुफा में स्थित है, जहां एक शिवलिंग भी है, जिसके अंदर 1100 छोटे शिवलिंग स्थापित हैं। इस मंदिर में सिर्फ मां का मुख ही है।

परमेश्वर तालाब

मान्यता है कि एक बार राजा कीर्तिपाल कोढ़ की बीमारी से पीड़ित थे। शिकार के दौरान उन्होंने एक तालाब में स्नान किया जिससे उनका कुष्ठ रोग ठीक हो गया। इस तालाब का नाम परमेश्वर तालाब पड़ा।

लक्ष्मण मंदिर

100 साल पुराने इस मंदिर में अयोध्या के राजकुमार लक्ष्मण अपने भाई भगवान राम के बिना दर्शन देते हैं। यह मंदिर पहला अनोखा मंदिर है, जहां लक्ष्मण जी रामजी के बिना वास करते हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि डोल ग्यारस के दिन भगवान राम अपने भाई लक्ष्मण से मिलने के लिए आते हैं। मंदिर बुंदेली तर्ज पर तैयार किया गया है।

जैन मंदिर

चंदेरी में श्री दिगंबर जैन चौबीसी बड़ा मंदिर स्थित है। यहां पहाड़ियों पर छह गुफाएं हैं, जिसमें 24 तीर्थंकरों की बहुत ही मनमोहक और सुंदर मूर्तियां हैं। मंदिर में 12 वेदियों पर देसी पाषाण, संगमरमर और धातु की बना प्रतिमाएं रखी हैं।

Tourist Places in Chanderi Madhya Pradesh travel destination Must Visit in Chanderi
चंदेरी - फोटो : Instagram
कटी घाटी 

चंदेरी में विश्व प्रसिद्ध कटी घाटी मुख्य रूप से एक प्रवेश द्वार है जो करीब 40 फीट चौड़े और लगभग 190 फीट की लंबाई में पहाड़ी को काटकर निर्माण किया गया है। प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए यह जगह कपल्स के बीच लोकप्रिय है।
विज्ञापन
Tourist Places in Chanderi Madhya Pradesh travel destination Must Visit in Chanderi
चंदेरी - फोटो : Instagram

राजघाट बांध

राजघाट बांध मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर बेतवा नदी पर बना बांध है। इस बांध की आधारशिला इंदिरा गांधी ने साल 1971 में रखी थी। बांध को घूमने के लिए चंदेरी या ललितपुर जा सकते हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed