Best Budget Friendly Travel Places: भारत पर्यटन के लिहाज से समृद्ध देश है। यहां उत्तर में कश्मीर से दक्षिण में कन्याकुमारी तक कई पर्यटन स्थल हैं जो देश-विदेश के यात्रियों को आकर्षित करते हैं। दक्षिण भारत प्राकृतिक दृश्यों और अद्भुत नजारों का अनुभव कराता है। साथ ही यहां कई प्राचीन धार्मिक तीर्थ स्थल भी मौजूद हैं जो आध्यात्मिकता और ऐतिहासिकता से जोड़ते हैं। हालांकि जो लोग दक्षिण भारत की सैर करना चाहते हैं तो असमंजस में रहते हैं कि केरल घूमने जाएं या कर्नाटक।
Budget Friendly Travel Places: केरल या कर्नाटक, बजट में कहां घूम सकते हैं आप? जानिए कितने रुपये रखें जेब में
यदि बजट में घूमने की बात की जाए, तो आपकी यात्रा की योजना और प्राथमिकताओं के अनुसार दोनों राज्यों में ही किफायती और आनंददायक ट्रिप हो सकती है।
केरल के प्रमुख स्थान
केरल में पानी से जुड़ी एक्टिविटी और हाउसबोट का लुत्फ उठाने के लिए अलेप्पी घूमने जा सकते हैं। चाय बागान का शानदार अनुभव आपको मुन्नार में मिल सकता है जो कि केरल का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। समुद्र किनारे रेत पर टहलने का आनंद लेना हो या योग रिट्रीट का लुत्फ उठाना हो तो कोवलम जा सकते हैं। केरल के वायनाड में जंगल और झरने के शानदार दृश्यों का अनुभव कर सकते हैं। वाइल्ड लाइफ एडवेंचर के लिए थेक्कडी में पेरियार नेशनल पार्क स्थित है।
केरल की बजट ट्रिप
केरल के इन प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को घूमने के लिए 3 से 5 दिनों की जरूरत होगी। घूमने के लिए जेब में 10000 से 15000 रुपये अपनी जेब में रखें। प्रमुख खर्चों में हाउसबोट का किराया है। शेयरिंग हाउसबोट का खर्च लगभग 1500 रुपये से 3000 रुपये के बीच आएगा। कम पैसों में सफर का लुत्फ उठाने के लिए बजट में होटल या होम स्टे में कमरा बुक करें, जिसका खर्च करीब 800 रुपये से 1500 रुपये प्रति रात का हो सकता है। स्थानीय जगहों की सैर के लिए प्राइवेट टैक्सी के बजाए लोकल परिवहन का उपयोग करें। 200 रुपये से 500 रुपये प्रतिदिन के खर्च पर आप पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं।
कर्नाटक के प्रमुख स्थान
कर्नाटक के कई शहर घूमने के लिए बेहतरीन विकल्प है। कॉफी बागानों और पहाड़ी नजारों की सैर करे लिए कुर्ग की यात्रा कर सकते हैं। ट्रेकिंग और नेचर स्पाॅट्स की तलाश में हैं तो चिकमंगलूर की सैर करें। कर्नाटक का हंपी शहर ऐतिहासिक खंडहर और विरासत स्थल के लिए प्रसिद्ध है। वहीं गोकर्ण में शांत समुद्र तट और मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं। कर्नाटक में आपको महल और ऐतिहासिक स्थलों का दीदार मैसूर में करने का मौका मिलेगा। यहां का चिड़ियाघर पर घूमने जा सकते हैं।
Budget-Friendly Destinations: कम पैसों में देखनी है जनवरी में बर्फबारी तो इन जगहों की करें सैर
कर्नाटक घूमने का खर्च
अगर आप कर्नाटक की सैर करना चाहते हैं तो आपको अपनी जेब में 8000 रुपये से 13000 रुपये तक रख लेने चाहिए। 3 से 5 दिन की कर्नाटक यात्रा का मुख्य खर्च में मैसूर महल का एंट्री टिकट शामिल है, जिसकी कीमत 100-200 रुपये प्रति व्यक्ति है। होम स्टे या बजट होटल लेते हैं तो 700 रुपये से 1,200 रुपये प्रति रात का किराया व्यय करना पड़ सकता है। घूमने के लिए स्थानीय परिवहन का चयन करें जिसका खर्च 100 से 300 रुपये प्रतिदिन का आ सकता है।