सब्सक्राइब करें

Budget Friendly Travel Places: केरल या कर्नाटक, बजट में कहां घूम सकते हैं आप? जानिए कितने रुपये रखें जेब में

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 04 Jan 2025 02:17 PM IST
सार

यदि बजट में घूमने की बात की जाए, तो आपकी यात्रा की योजना और प्राथमिकताओं के अनुसार दोनों राज्यों में ही किफायती और आनंददायक ट्रिप हो सकती है।  

विज्ञापन
Travel Tips Kerala or Karnataka Best Budget Friendly Travel Places in South India
केरल या कर्नाटक कहां कम पैसों में घूम सकते हैं आप - फोटो : AdobeStock

Best Budget Friendly Travel Places: भारत पर्यटन के लिहाज से समृद्ध देश है। यहां उत्तर में कश्मीर से दक्षिण में कन्याकुमारी तक कई पर्यटन स्थल हैं जो देश-विदेश के यात्रियों को आकर्षित करते हैं। दक्षिण भारत प्राकृतिक दृश्यों और अद्भुत नजारों का अनुभव कराता है। साथ ही यहां कई प्राचीन धार्मिक तीर्थ स्थल भी मौजूद हैं जो आध्यात्मिकता और ऐतिहासिकता से जोड़ते हैं। हालांकि जो लोग दक्षिण भारत की सैर करना चाहते हैं तो असमंजस में रहते हैं कि केरल घूमने जाएं या कर्नाटक।



जहां केरल में बैकवॉटर्स और हाउसबोट का लुत्फ उठा सकते हैं, वहीं कर्नाटक में ऐतिहासिक धरोहरों का दर्शन कर सकते हैं। केरल चाय बागानों के लिए मशहूर है तो कर्नाटक कॉफी प्लांटेशन के लिए लोकप्रिय है। केरल और कर्नाटक दोनों ही राज्यों में वाइल्ड लाइफ का लुत्फ उठाने का मौका मिलता है। दोनों ही जगह आप समुद्र तट को देखने जा सकते हैं। केरल में आयुर्वेद और स्पा का अनुभव मिलेगा तो वहीं कर्नाटक में महल और मंदिरों की सैर कर सकते हैं।

केरल और कर्नाटक दोनों ही प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक धरोहर और विविध पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध हैं। लेकिन यदि बजट में घूमने की बात की जाए, तो आपकी यात्रा की योजना और प्राथमिकताओं के अनुसार दोनों राज्यों में ही किफायती और आनंददायक ट्रिप हो सकती है।  

Trending Videos
Travel Tips Kerala or Karnataka Best Budget Friendly Travel Places in South India
केरल यात्रा - फोटो : Adobe Stock

केरल के प्रमुख स्थान

केरल में पानी से जुड़ी एक्टिविटी और हाउसबोट का लुत्फ उठाने के लिए अलेप्पी घूमने जा सकते हैं। चाय बागान का शानदार अनुभव आपको मुन्नार में मिल सकता है जो कि केरल का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। समुद्र किनारे रेत पर टहलने का आनंद लेना हो या योग रिट्रीट का लुत्फ उठाना हो तो कोवलम जा सकते हैं। केरल के वायनाड में जंगल और झरने के शानदार दृश्यों का अनुभव कर सकते हैं। वाइल्ड लाइफ एडवेंचर के लिए थेक्कडी में पेरियार नेशनल पार्क स्थित है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Travel Tips Kerala or Karnataka Best Budget Friendly Travel Places in South India
केरल के हाउस बोट - फोटो : Freepik

केरल की बजट ट्रिप

केरल के इन प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को घूमने के लिए 3 से 5 दिनों की जरूरत होगी। घूमने के लिए जेब  में 10000 से 15000 रुपये अपनी जेब में रखें। प्रमुख खर्चों में हाउसबोट का किराया है। शेयरिंग हाउसबोट का खर्च लगभग 1500 रुपये से 3000 रुपये के बीच आएगा। कम पैसों में सफर का लुत्फ उठाने के लिए बजट में होटल या होम स्टे में कमरा बुक करें, जिसका खर्च करीब 800 रुपये से 1500 रुपये प्रति रात का हो सकता है। स्थानीय जगहों की सैर के लिए प्राइवेट टैक्सी के बजाए लोकल परिवहन का उपयोग करें। 200 रुपये से 500 रुपये प्रतिदिन के खर्च पर आप पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं। 

Travel Tips Kerala or Karnataka Best Budget Friendly Travel Places in South India
कर्नाटक की सैर - फोटो : Freepik

कर्नाटक के प्रमुख स्थान

कर्नाटक के कई शहर घूमने के लिए बेहतरीन विकल्प है। कॉफी बागानों और पहाड़ी नजारों की सैर करे लिए कुर्ग की यात्रा कर सकते हैं। ट्रेकिंग और नेचर स्पाॅट्स की तलाश में हैं तो चिकमंगलूर की सैर करें। कर्नाटक का हंपी शहर ऐतिहासिक खंडहर और विरासत स्थल के लिए प्रसिद्ध है। वहीं गोकर्ण में शांत समुद्र तट और मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं। कर्नाटक में आपको महल और ऐतिहासिक स्थलों का दीदार मैसूर में करने का मौका मिलेगा। यहां का चिड़ियाघर पर घूमने जा सकते हैं।


Budget-Friendly Destinations: कम पैसों में देखनी है जनवरी में बर्फबारी तो इन जगहों की करें सैर

विज्ञापन
Travel Tips Kerala or Karnataka Best Budget Friendly Travel Places in South India
मैसूर - फोटो : Instagram

कर्नाटक घूमने का खर्च

अगर आप कर्नाटक की सैर करना चाहते हैं तो आपको अपनी जेब में 8000 रुपये से 13000 रुपये तक रख लेने चाहिए। 3 से 5 दिन की कर्नाटक यात्रा का मुख्य खर्च में मैसूर महल का एंट्री टिकट शामिल है, जिसकी कीमत 100-200 रुपये प्रति व्यक्ति है। होम स्टे या बजट होटल लेते हैं तो 700 रुपये से 1,200 रुपये प्रति रात का किराया व्यय करना पड़ सकता है। घूमने के लिए स्थानीय परिवहन का चयन करें जिसका खर्च 100 से 300 रुपये प्रतिदिन का आ सकता है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed