सब्सक्राइब करें

New Year 2026: 1 जनवरी से करें ये 5 योगासन, 90 दिनों में दिखेगा बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन!

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 25 Dec 2025 07:00 PM IST
सार

New Year 2026 Body Transformation: योग आपको पतला नहीं, स्वस्थ और संतुलित बनाता है। अगर आप 1 जनवरी से योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे तो छह महीने में ही अपने आप को पहचान नहीं पाएंगे, क्योंकि इसका असर आपके गजब बाॅडी ट्रांसफोर्मेशन पर दिखेगा।  

विज्ञापन
New Year 2026 Body Transformation Yoga Asanas Start From 1 January
नए साल से करें ये योगासन - फोटो : Amar ujala

नया साल आते ही सबसे बड़ा संकल्प फिटनेस का होता है। लोग फिट बॉडी, हेल्दी माइंड और एनर्जेटिक लाइफ चाहते हैं। जिम की महंगी मेंबरशिप, डाइटिंग और जल्दी परिणाम के लालच में लोग अक्सर कुछ हफ्तों में ही हार मान लेते हैं। कई लोगों ने अभी से सोच लिया होगा कि नए साल में वह मेकओवर या बाॅडी ट्रांसफाॅर्मेशन करके सबको हैरान कर देंगे और अपने जीवन में कुछ सकारात्मक और प्रभावी बदलाव लाएंगे। लेकिन स्थायी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन सिर्फ कहने या सोचने से नहीं होगा, बल्कि योग इसका भरोसेमंद रास्ता है।  



योग केवल वजन घटाने का जरिया नहीं, यह शरीर को भीतर से मजबूत बनाने की प्रक्रिया है। 1 जनवरी से अगर रोज 30- 40 मिनट भी सही योगासन शुरू कर दिए जाएं, तो दो से तीन महीनों में शरीर की बनावट, लचीलापन, पाचन और मानसिक स्थिरता सब बदलने लगता है। योग का असर धीमा दिखता है, लेकिन टिकाऊ होता है। इसलिए अगर आप साल 2026 में बाॅडी ट्रांसफाॅर्मेशन चाहते हैं तो कुछ योगासनों के अभ्यास की आदत 1 जनवरी  से डाल लें।

Trending Videos
New Year 2026 Body Transformation Yoga Asanas Start From 1 January
सूर्य नमस्कार - फोटो : Amar Ujala

 सूर्य नमस्कार

फुल बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए सूर्य नमस्कार सबसे असरदार योग क्रिया है। सूर्य नमस्कार 12 आसनों का संपूर्ण अभ्यास है। यह वजन घटाने, मसल टोनिंग और मेटाबॉलिज्म तेज करने में सबसे प्रभावी है। रोज 10- 12 राउंड से शुरुआत करें। इससे फैट बर्न होता है, पूरे शरीर  की स्ट्रेंथ बढ़ती है और हार्मोन बैलेंस में सुधार होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
New Year 2026 Body Transformation Yoga Asanas Start From 1 January
भुजंगासन - फोटो : Freepik

भुजंगासन

आज की लाइफस्टाइल में पेट की चर्बी सबसे बड़ी समस्या है। भुजंगासन रीढ़ को मजबूत करता है और पेट की मांसपेशियों पर सीधा असर डालता है। ये आसन पेट और कमर की चर्बी घटाने में सबसे फायदेमंद माना जाता है। पीठ के दर्द से राहत दिलाता है और पाचन में सुधार लाता है।  

New Year 2026 Body Transformation Yoga Asanas Start From 1 January
नौकासन - फोटो : freepik

नौकासन

ये आसन कोर स्ट्रेंथ और फ्लैट टमी के लिए बेस्ट है। अगर आप फ्लैट पेट चाहते हैं, तो नौकासन को नजरअंदाज़ न करें। यह एब्स और कमर की मसल्स को गहराई से एक्टिव करता है और शरीर की शेप बेहतर बनाता है।

विज्ञापन
New Year 2026 Body Transformation Yoga Asanas Start From 1 January
Dhanurasana - फोटो : pexel

धनुरासन 

धनुरासन बॉडी शेप सुधारने वाला आसन है। धनुरासन पूरे शरीर को स्ट्रेच देता है और फैट स्टोरेज पर वार करता है। इसके अभ्यास से थाइज और पेट की चर्बी कम होती है। रीढ़ मजबूत और एनर्जी लेवल बढ़ता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed