Yoga For Gen Z: Gen Z यानी 1997 के बाद जन्मी पीढ़ी को युवा और ताक़तवर माना जाता है, लेकिन उनकी स्वास्थ्य समस्याएं उन्हें कमजोर बनाती हैं। घंटों स्क्रीन पर टिके रहना, रात को जागना, फास्ट फूड, सोशल मीडिया का मानसिक दबाव, इस पीढ़ी को उम्र से पहले ही थका दिया है। डॉक्टरों और हेल्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक, Gen Z में पीठ दर्द, गर्दन की जकड़न, एंग्जायटी, नींद की कमी और पाचन संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। योग इस नई पीढ़ी को संतुलन सिखा सकती है।
Yoga For Gen Z: युवा पीढ़ी दर्द और स्ट्रेस में क्यों? इन योगासन से मिलेगा समाधान
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Tue, 23 Dec 2025 10:14 AM IST
सार
Yoga For Gen Z: नई पीढ़ी कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान है। कम उम्र में ही युवा स्ट्रेस, थकान, पीठ व कंधों के दर्द से परेशान रहती है। ऐसे में जेन जी के लिए कुछ योगासन हैं, जिनका अभ्यास उन्हें सेहतमंद रखेगा।
विज्ञापन