{"_id":"63e10ef7a5d5343a307e930a","slug":"bhopal-news-to-teach-a-lesson-to-power-thieves-279-houses-were-darkened-human-rights-commission-sought-answ-2023-02-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: बिजली चोरों को सबक सिखाने 279 घरों में कर दिया अंधेरा, मानव अधिकार आयोग ने मांगा जवाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: बिजली चोरों को सबक सिखाने 279 घरों में कर दिया अंधेरा, मानव अधिकार आयोग ने मांगा जवाब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Mon, 06 Feb 2023 08:00 PM IST
सार
बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि दोनों ही इलाको में लाखों रुपए उपभोक्ताओं पर बकाया है। कनेक्शन काटने पर चोरी की बिजली का उपयोग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत पर मामले में मानव अधिकार आयोग ने बिजली कंपनी से जवाब मांगा हैं।
विज्ञापन
भोपाल में बिजली कंपनी ने दो ट्रांसफार्मर हटाए
- फोटो : अमर उजाला
राजधानी भोपाल में बिजली चोरी करने वालों को लेकर कंपनी सख्त हो गई हैं। रविवार को शाहजहांनाबाद से ट्रासफार निकालने के बाद सोमवार को बिजली कंपनी ने जहांगीराबाद जेल बाग के मुर्गी बाजार और कोटरा की राजीव नगर झुग्गी बस्ती से ट्रांसफर निकाल लिया। इससे 279 घर अंधेरे में डूब गए। इसका स्थानीय लोगों ने नारेबाजी कर विरोध किया। वहीं, बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि दोनों ही इलाको में लाखों रुपए उपभोक्ताओं पर बकाया है। कनेक्शन काटने पर चोरी की बिजली का उपयोग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत पर मामले में मानव अधिकार आयोग ने बिजली कंपनी से 13 फरवरी तक जवाब मांगा हैं।
Trending Videos
जहांगीराबाद बिजली कार्यालय के बाहर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया
- फोटो : अमर उजाला
साढ़े सात लाख का बकाया
वहीं, जहांगीराबाद जेल बाग के मुर्गी बाजार से 315 केवी का ट्रांसफर कंपनी की तरफ से निकाला गया। इससे 124 घरों में कनेक्शन थे। जिन पर साढ़े सात लाख रुपए सालों से बकाया था। इसमें से दो से तीन उपभोक्ताओं पर एक लाख से ज्यादा का भुगतान था। जिनके खिलाफ मीटर निकालने की कार्रवाई पर चोरी की बिजली का उपयोग किया जा रहा था।
टॉर्च की रोशनी में दुल्हन ने लगाई मेहंदी
जहांगीराबाद इलाके में 124 में 10 प्रतिशत के करीब समय पर बिजली बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ता थे। ट्रांसफार्मर निकालने से उनका घर भी अंधेरे में डूब गया। इनमें से तीन परिवार में शादी के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। यहां दुल्हन ने टॉर्च की रोशनी में मेहंदी लगवाई।
मानव अधिकार आयोग ने मांगा जवाब
मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग को आरिफ अकील ने ट्रांसफर हटाने के खिलाफ आवेदन दिया था। इस पर आयोग की तरफ से संज्ञान लेकर मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) से प्रकरण की जांच कराकर 13 फरवरी 2023 तक प्रतिवेदन देने को कहा है। इसमें नियमित रूप से भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी को लेकर भी जवाब मांगा हैं।
बिजली चोरी पर जारी रहेगी कार्रवाई
भोपाल शहर के महाप्रबंधक जाहिद खान ने बताया कि चोरी के प्रकरण वाले इलाको में कार्रवाई की जा रही हैं। लगातार नोटिस देने के बावजूद कोई भुगतान नहीं किया जा रहा। मीटर निकालने पर बिजली चोरी से जलाई जा रही थी। इसके बाद कार्रवाई की गई है। यदि कोई समय पर बिजली का भुगतान करता है तो उसके लिए व्यवस्था की जाएगी।
वहीं, जहांगीराबाद जेल बाग के मुर्गी बाजार से 315 केवी का ट्रांसफर कंपनी की तरफ से निकाला गया। इससे 124 घरों में कनेक्शन थे। जिन पर साढ़े सात लाख रुपए सालों से बकाया था। इसमें से दो से तीन उपभोक्ताओं पर एक लाख से ज्यादा का भुगतान था। जिनके खिलाफ मीटर निकालने की कार्रवाई पर चोरी की बिजली का उपयोग किया जा रहा था।
टॉर्च की रोशनी में दुल्हन ने लगाई मेहंदी
जहांगीराबाद इलाके में 124 में 10 प्रतिशत के करीब समय पर बिजली बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ता थे। ट्रांसफार्मर निकालने से उनका घर भी अंधेरे में डूब गया। इनमें से तीन परिवार में शादी के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। यहां दुल्हन ने टॉर्च की रोशनी में मेहंदी लगवाई।
मानव अधिकार आयोग ने मांगा जवाब
मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग को आरिफ अकील ने ट्रांसफर हटाने के खिलाफ आवेदन दिया था। इस पर आयोग की तरफ से संज्ञान लेकर मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) से प्रकरण की जांच कराकर 13 फरवरी 2023 तक प्रतिवेदन देने को कहा है। इसमें नियमित रूप से भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी को लेकर भी जवाब मांगा हैं।
बिजली चोरी पर जारी रहेगी कार्रवाई
भोपाल शहर के महाप्रबंधक जाहिद खान ने बताया कि चोरी के प्रकरण वाले इलाको में कार्रवाई की जा रही हैं। लगातार नोटिस देने के बावजूद कोई भुगतान नहीं किया जा रहा। मीटर निकालने पर बिजली चोरी से जलाई जा रही थी। इसके बाद कार्रवाई की गई है। यदि कोई समय पर बिजली का भुगतान करता है तो उसके लिए व्यवस्था की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X