{"_id":"63dfb9441c623f2e8157d532","slug":"mp-news-congress-mla-for-the-same-development-work-in-bhopal-in-the-morning-bjp-leaders-did-bhoomi-pujan-in-2023-02-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MP News: भोपाल में एक ही विकास कार्य का सुबह कांग्रेस MLA, दोपहर में BJP नेताओं ने भूमि पूजन किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: भोपाल में एक ही विकास कार्य का सुबह कांग्रेस MLA, दोपहर में BJP नेताओं ने भूमि पूजन किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sun, 05 Feb 2023 07:42 PM IST
सार
बीजेपी नेता उमा शंकर गुप्ता ने कहा कि विधायक यात्रा में आमंत्रित थे, लेकिन उन्होंने श्रेय लेने के लिए भूमिपूजन कर दिया। वहीं, पीसी शर्मा का कहना है कि मुझे किसी ने आमंत्रित नहीं किया। वह काम पहले से स्वीकृत थे। गोविंदपुरा, हुजूर, बैरसिया और नरेला में विकास यात्राएं निकाली गई। नरेला में विश्वास सारंग ने सफाई कर्मियों के पैर धोए।
विज्ञापन
गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन
- फोटो : अमर उजाला
भोपाल समेत प्रदेश में रविवार से विकास यात्राओं का शुभारंभ हो गया। शहर की दक्षिण पश्चिम विधानसभा में एक ही विकास कार्य का सुबह कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने भूमिपूजन किया। इसके बाद दोपहर में अधिकारियों के साथ बीजेपी नेताओं ने भी पूजन किया। बीजेपी नेता उमा शंकर गुप्ता ने कहा कि विधायक यात्रा में आमंत्रित थे, लेकिन उन्होंने श्रेय लेने के लिए भूमिपूजन कर दिया। वहीं, पीसी शर्मा का कहना है कि मुझे किसी ने आमंत्रित नहीं किया। वह काम पहले से सेक्शन था। उसका काम किन्हीं कारणों से शुरू नहीं हो पाया था।
Trending Videos
विधायक पीसी शर्मा विकास कार्य का भूमिपूजन करते हुए
- फोटो : अमर उजाला
राजधानी की अलग-अलग विधानसभा में विकास यात्राएं शुरू हुई। दक्षिण पश्चिम विधानसभा के सेवनिया गोंड में नागेश्वर मंदिर में पुराना गांव होते हुए बिलोट बाबा तक डामरीकरण एवं नाली का विकास कार्य होना है। निगम की तरफ से 41 लाख रुपए की लागत से कार्य होना है। इसका सुबह 9.30 बजे कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ जाकर भूमिपूजन कर दिया। वहीं, दोपहर में 10 कदम की दूरी पर जिला प्रशासन, नगर निगम के अधिकारियों के साथ बीजेपी के नेताओं की मौजूदगी में फिर भूमिपूजन किया गया और हितग्राहियों को हितलाभ पत्र भी समारोह पूर्वक वितरित किए। इस मामले पर पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि मुझे किसी ने आमंत्रित नहीं किया। मेरी विधानसभा में एक पूर्व विधायक आकर भूमि पूजन करा रहा है। जबकि वह काम 8 महीने पहले ही स्वीकृत हो चुका है। हमने गांव के बुजुर्गों से भूमिपूजन कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक कृष्णा गौर ने गोविंदपुरा में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया
- फोटो : अमर उजाला
गोविंदपुरा से विधायक कृष्णा गौर ने अपने क्षेत्र में विकास कार्यो का शुभारंभ ने किया। गौर ने बताया कि बावड़ियां कला में 27 लाख की लागत से नाला निर्माण, इंडस तक 10 लाख की सड़क, 4 करोड़ की लागत से सीवेज का लोकार्पण, 22 लाख की लागत से पुलिया का निर्माण कार्य, 25 लाख की संजीवनी क्लिनिक का निर्माण किया जा रहा है। बावडियां कलां गांव में जल निकासी के लिए नाली निर्माण का काम भी किया जा रहा है।कार्यक्रम में 50 से अधिक लाड़ली लक्ष्मी पत्र, 100 से अधिक भू-अधिकार पत्रक, मातृ वंदना योजना के 10 स्वीकृति पत्र और जाति प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
हुजूर में विधायक रामेश्वर शर्मा ने विकास यात्रा निकाली
- फोटो : अमर उजाला
हुजूर विधान सभा में विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक दिन पूर्व ही विकास यात्रा का शुभारंभ कर दिया। कोलार क्षेत्र में भ्रमण कर शासन की जनहितैषी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया और जो पात्र हितग्राही को लाभ नहीं मिला है वह पुन: आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकता है।
विज्ञापन
नरेला से विधायक और मंत्री विश्वास सारंग ने सफाई कर्मियों के पैर धोए
- फोटो : अमर उजाला
नरेला में आयोजित विकास यात्रा का मंत्री और विधायक विश्वास कैलाश सारंग ने श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में महाआरती के साथ शुभारभ किया। रविदास जयंती के अवसर पर मंत्री श्री सारंग ने सफाई कर्मियों के पखारे पांव इस दौरान नरेला विधान सभा परिवार के लोगों के घर-घर जाकर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के स्वीकृति पत्र बांटे, इसमें लाडली लक्ष्मी, अधिकार पत्रक और जाति प्रमाण पत्र भी हितग्राहियों को वितरित किए गए।
बैरसिया विधानसभा के विधायक विष्णु खत्री द्वारा विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में बैरसिया में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 8 हजार से अधिक नागरिकों का स्वास्य्े परीक्षण किया गया और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया।
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया की जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में 1 लाख 71 हजार से अधिक आवेदन अनेक योजनाओं के लाभ लेने के लिए आए थे जिसमें से 1 लाख 60 हजार से अधिक आवेदनों पर स्वीकृति हुए है इनके स्वीकृति पत्र जारी किए जा रहे है। पात्र हितग्राहियों को विकास यात्रा के दौरान घर-घर पहुंचकर शासन की योजनाओं के स्वीकृत पत्रों को वितरित किए जाएंगे। विकास यात्राओं की शुरूआत गोविंदपुरा क्षेत्र में विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने वार्ड क्रमांक 52 बावड़ियांकलां गांव से की। उन्होंने संत रविदास को नमन करके यात्रा का शुभारंभ किया।
बैरसिया विधानसभा के विधायक विष्णु खत्री द्वारा विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में बैरसिया में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 8 हजार से अधिक नागरिकों का स्वास्य्े परीक्षण किया गया और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया।
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया की जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में 1 लाख 71 हजार से अधिक आवेदन अनेक योजनाओं के लाभ लेने के लिए आए थे जिसमें से 1 लाख 60 हजार से अधिक आवेदनों पर स्वीकृति हुए है इनके स्वीकृति पत्र जारी किए जा रहे है। पात्र हितग्राहियों को विकास यात्रा के दौरान घर-घर पहुंचकर शासन की योजनाओं के स्वीकृत पत्रों को वितरित किए जाएंगे। विकास यात्राओं की शुरूआत गोविंदपुरा क्षेत्र में विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने वार्ड क्रमांक 52 बावड़ियांकलां गांव से की। उन्होंने संत रविदास को नमन करके यात्रा का शुभारंभ किया।

कमेंट
कमेंट X