
{"_id":"6894b4e23b525383360290dd","slug":"ladi-behna-raksha-bandhan-gift-ladli-sisters-got-special-omen-on-raksha-bandhan-cm-said-sisters-are-like-go-2025-08-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ladi Behna Raksha Bandhan Gift:लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर मिला विशेष शगुन, CM बोले-बहनें भगवान जैसी होती है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ladi Behna Raksha Bandhan Gift:लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर मिला विशेष शगुन, CM बोले-बहनें भगवान जैसी होती है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Thu, 07 Aug 2025 07:45 PM IST
सार
रक्षाबंधन के खास मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया। राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने लाड़ली बहना योजना की अगली किश्त के साथ 250 रुपये का राखी शगुन भी बहनों के खातों में भेजा। इस दौरान सीएम का भव्य स्वागत हुआ और बहनों ने उन्हें राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने भी बहनों पर फूल बरसाकर आशीर्वाद लिया और रिटर्न गिफ्ट के रूप में उन्हें बड़ी सौगात दी।
विज्ञापन

सीएम को लाड़ली बहनों ने बांधी राखी
- फोटो : अमर उजाला
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बहनों को बड़ी सौगात दी। राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में आयोजित रक्षाबंधन उत्सव में उन्होंने "लाड़ली बहना योजना" के तहत 1 करोड़ 26 लाख 89 हजार बहनों के खातों में 1250 रुपये की मासिक किश्त के साथ 250 रुपये का विशेष रक्षाबंधन शगुन भी ट्रांसफर किया। इस दौरान कुल 1858.76 करोड़ रुपये की राशि बहनों को प्रदान की गई। इसके अलावा, गैस सिलेंडर की रिफिलिंग के लिए 28 लाख से अधिक बहनों को 43.90 करोड़ रुपये दिए गए। कार्यक्रम की शुरुआत रोड-शो से हुई, जहां सीएम डॉ. यादव का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही सैकड़ों बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी और उन्होंने भी बहनों पर पुष्पवर्षा कर आशीर्वाद लिया। प्रदेश के मुखिया ने भी बहनों को रिटर्न गिफ्ट दिया।

Trending Videos

सीएम डॉ. यादव को बहनों ने बांधी राखी
- फोटो : अमर उजाला
सरकार राशि बढ़ा कर तीन हजार करेंगी
मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के महत्व पर बोलते हुए कहा कि बहनें भगवान की तरह होती हैं। बहनें अपना पेट काटकर भी घर संभालती हैं। हम बहनों की राशि धीरे-धीरे बढ़ाएंगे। दीपावली के बाद भाई दूज से 1500 रुपये दिए जाएंगे और हमारा संकल्प है कि राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये की जाए। उन्होंने बताया कि यदि बहनें रोजगारपरक कारखानों से जुड़ती हैं तो उन्हें सरकार की ओर से 5000 रुपये सहायता दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- MP News: 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर मिलेगा शगुन, आज नरसिंहगढ़ से होगा 1859 करोड़ का अंतरण
मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के महत्व पर बोलते हुए कहा कि बहनें भगवान की तरह होती हैं। बहनें अपना पेट काटकर भी घर संभालती हैं। हम बहनों की राशि धीरे-धीरे बढ़ाएंगे। दीपावली के बाद भाई दूज से 1500 रुपये दिए जाएंगे और हमारा संकल्प है कि राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये की जाए। उन्होंने बताया कि यदि बहनें रोजगारपरक कारखानों से जुड़ती हैं तो उन्हें सरकार की ओर से 5000 रुपये सहायता दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- MP News: 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर मिलेगा शगुन, आज नरसिंहगढ़ से होगा 1859 करोड़ का अंतरण
विज्ञापन
विज्ञापन

सीएम को लाड़ली बहनों ने गिफ्ट की गणेश जी की तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
सीएम ने बचपन की स्मृतियों को साझा किया
डॉ. यादव ने बचपन की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि जब बुआ राखी लेकर आती थीं तो लगता था जैसे घर में दीपावली आ गई हो। बहनों का प्यार जीवनभर नहीं भूल सकता। उन्होंने रक्षाबंधन को सभी त्योहारों का राजा बताया और कहा कि जिस घर में बेटी होती है, वह घर स्वर्ग बन जाता है। सीएम ने भगवान श्रीकृष्ण और द्रौपदी की पौराणिक कथा का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार श्रीकृष्ण की अंगुली पर चोट लगने पर द्रौपदी ने अपनी साड़ी का पल्लू फाड़कर पट्टी बांधी थी, जिसे श्रीकृष्ण ने राखी मान लिया और फिर हर संकट में द्रौपदी की रक्षा की। उन्होंने इसे रक्षाबंधन की अमर कहानी बताया।
ये भी पढ़ें- MP: प्रदेश के सबसे बड़े वाटर पार्क का CM ने वर्चुअल उद्घाटन किया, इंदौर में 220 करोड़ में बना 'इमेजिका एक्वा'
डॉ. यादव ने बचपन की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि जब बुआ राखी लेकर आती थीं तो लगता था जैसे घर में दीपावली आ गई हो। बहनों का प्यार जीवनभर नहीं भूल सकता। उन्होंने रक्षाबंधन को सभी त्योहारों का राजा बताया और कहा कि जिस घर में बेटी होती है, वह घर स्वर्ग बन जाता है। सीएम ने भगवान श्रीकृष्ण और द्रौपदी की पौराणिक कथा का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार श्रीकृष्ण की अंगुली पर चोट लगने पर द्रौपदी ने अपनी साड़ी का पल्लू फाड़कर पट्टी बांधी थी, जिसे श्रीकृष्ण ने राखी मान लिया और फिर हर संकट में द्रौपदी की रक्षा की। उन्होंने इसे रक्षाबंधन की अमर कहानी बताया।
ये भी पढ़ें- MP: प्रदेश के सबसे बड़े वाटर पार्क का CM ने वर्चुअल उद्घाटन किया, इंदौर में 220 करोड़ में बना 'इमेजिका एक्वा'

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की
डॉ. यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी की आतंकवाद के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर बहनों के सिंदूर का बदला था। उन्होंने कहा कि इस बार का रक्षाबंधन भी इसी भावना पर आधारित रहेगा। अंत में मुख्यमंत्री ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने की अपील की और सभी नागरिकों को रक्षाबंधन सहित आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दीं।
डॉ. यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी की आतंकवाद के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर बहनों के सिंदूर का बदला था। उन्होंने कहा कि इस बार का रक्षाबंधन भी इसी भावना पर आधारित रहेगा। अंत में मुख्यमंत्री ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने की अपील की और सभी नागरिकों को रक्षाबंधन सहित आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दीं।