सब्सक्राइब करें

MP News: CM ने PM के दौरे की ग्राम भैंसोला में तैयारियों का जायजा लिया,सोयाबीन फसल के नुकसान सर्वे के निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Thu, 11 Sep 2025 10:57 PM IST
सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को धार जिले के ग्राम भैंसोला पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को होने वाले दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। इस दिन प्रधानमंत्री यहां पीएम मित्रा पार्क का भूमि-पूजन करेंगे और स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत करेंगे।

विज्ञापन
MP News: CM took stock of the preparations for PM's visit in village Bhainsola, directed for survey of soybean
सीएम ने पीएम के दौरे की तैयारियों की जानकारी ली - फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को धार जिले के ग्राम भैंसोला पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री 17 सितंबर को यहां पीएम मित्रा पार्क का भूमि-पूजन करेंगे और स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि जिन जिलों में सोयाबीन की फसल में मोजेक बीमारी के कारण नुकसान हुआ है। वहां तत्काल सर्वेक्षण प्रारंभ किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है और पीएम मित्रा पार्क क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक और कृषि विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
loader


ये भी पढ़ें-  MP News: CM डॉ. यादव कल लाडली बहनों को देंगे 1541 करोड़ की सौगात, विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण करेंगे
 
Trending Videos
MP News: CM took stock of the preparations for PM's visit in village Bhainsola, directed for survey of soybean
पीएम के दौरे की अधिकारियों ने सीएम को दी जानकारी - फोटो : अमर उजाला
किसानों और युवाओं के लिए नए अवसर
मुख्यमंत्री ने बताया कि भैंसोला क्षेत्र कपास उत्पादन के लिए जाना जाता है। पार्क के शुरू होने से कपास आधारित उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और किसानों को नई संभावनाएं मिलेंगी। अनुमान है कि इस परियोजना से लगभग 6 लाख किसानों को अप्रत्यक्ष और एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। डॉ. यादव ने कहा कि यह पार्क प्रधानमंत्री मोदी के जनकल्याणकारी विजन को साकार करेगा और मध्यप्रदेश पहला राज्य होगा जहां पीएम मित्रा पार्क का भूमि-पूजन होगा।

ये भी पढ़ें-  MP News: सोम डिस्टलरी पर सेंट्रल एक्साइज की बड़ी कार्रवाई, टैक्स चोरी की जांच में अब तक 14 करोड़ सरेंडर

तैयारियों की सख्त समीक्षा
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंच, सजावट, बैठने, ध्वनि और प्रकाश सहित सभी व्यवस्थाएं समय पर और सुव्यवस्थित हों। उन्होंने सुरक्षा प्रबंधन को प्राथमिकता देने और प्रधानमंत्री के आवागमन मार्ग पर विशेष निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यातायात व्यवस्था इस तरह की जाए कि आम जनता को कोई असुविधा न हो। उन्होंने नागरिकों से भी आयोजन को सफल बनाने में सहयोग की अपील की।

ये भी पढ़ें-  MP News: रेवांचल एक्सप्रेस में छाया ‘मामा’ का अंदाज, यात्रियों से घुलते-मिलते नजर आए केंद्रीय मंत्री शिवराज

तत्काल सर्वेक्षण प्रारंभ किया जाए
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि जिन जिलों में सोयाबीन की फसल में मोजेक बीमारी के कारण नुकसान हुआ है। वहां तत्काल सर्वेक्षण प्रारंभ किया जाए। उन्होंने कलेक्टरों से मुआवजे की प्रक्रिया को प्रभावी रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यय मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप, महिला एवं बाल विकास निर्मला भूरिया, केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, हितानंद शर्मा, सांसद सुधीर गुप्ता सहित विधायकगण एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed