सब्सक्राइब करें

MP News: रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को मिलेगा 250 रुपए शगुन, 2081 करोड़ की राशि का सिंगल क्लिक से वितरण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Mon, 16 Jun 2025 10:27 PM IST
सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर जिले के बेलखेड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली बहना एवं महिला सम्मेलन में एक बड़ा संदेश देते हुए महिलाओं के आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता देने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। इस मौके पर उन्होंने सिंगल क्लिक से 2081 करोड़ रुपये की सहायता राशि विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों के खातों में अंतरित की।

विज्ञापन
MP News: On Rakshabandhan, beloved sisters will get a gift of Rs 250, the amount of Rs 2081 crore will be dist
सीएम लाड़ली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर करते हुए - फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि माताओं, बहनों और बेटियों के आत्मसम्मान, आत्मनिर्भरता और समृद्धि के लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उन्होंने सोमवार को जबलपुर जिले के बेलखेड़ा गांव में आयोजित राज्य स्तरीय लाडली बहना एवं महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए 2081 करोड़ रुपये की सम्मान और सहायता राशि सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खातों में अंतरित की। डॉ. यादव ने एलान किया कि आगामी रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को अतिरिक्त 250 रुपये का शगुन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जून माह की किश्त के रूप में लाडली बहना योजना के तहत 1 करोड़ 27 लाख बहनों को 1551.44 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। यह योजना की 25वीं किश्त है। योजना के तहत प्रत्येक बहन को प्रति माह 1250 रुपये की राशि दी जाती है।


ये भी पढ़ें-  MP News: मूंग 8682 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदेगी सरकार, 19 जून से शुरू होगा किसानों का रजिस्ट्रेशन

 
Trending Videos
MP News: On Rakshabandhan, beloved sisters will get a gift of Rs 250, the amount of Rs 2081 crore will be dist
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव - फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि हमारी सरकार ने विरासत से विकास का संकल्प लिया है। जबलपुर क्षेत्र महारानी दुर्गावती, रानी अवंतीबाई जैसी वीरांगनाओं की धरती है। हमारी सरकार ने इन वीरांगनाओं के नाम पर योजनाएं चलाई हैं। इनका लाभ प्रदेश की लाखों महिलाओं को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की माताओं और बहनों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाना ही हमारा लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूरे देश सहित मध्यप्रदेश की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।

ये भी पढ़ें-  MP News: लाड़ली बहनों के खातों में कल आएगी राशि, सीएम 1551 करोड़ रुपये खातों में ट्रांसफर करेंगे
विज्ञापन
विज्ञापन
MP News: On Rakshabandhan, beloved sisters will get a gift of Rs 250, the amount of Rs 2081 crore will be dist
जबलपुर में लाड़ली बहना योजना की सीएम ने राशि जारी की - फोटो : अमर उजाला
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 56.68 लाख हितग्राहियों को 341 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 27 लाख बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 39.14 करोड़ रुपये और संबल योजना के अंतर्गत 6821 श्रमिक परिवारों को 150 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि भी प्रदान की। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन के मंच से बेलखेड़ा में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना, शहपुरा में एसडीएम/एसडीओपी कार्यालय और कर्मचारियों के आवास निर्माण की घोषणा की। उन्होंने करीब 22.44 करोड़ रुपये के 8 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया।

ये भी पढ़ें-   MP News: मूंग 8682 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदेगी सरकार, 19 जून से शुरू होगा किसानों का रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार ने वीरांगनाओं के नाम पर विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं, जिनका लाभ लाखों महिलाएं उठा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं ने बहनों को सम्मानजनक जीवन दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रेडीमेड गारमेंट व्यवसाय में लगी बहनों को पांच हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता भी देगी। मुख्यमंत्री ने इंदौर की 'गंगा' और 'सीता' जैसी लाडली बहनों का उदाहरण देते हुए कहा कि योजना की राशि से ये महिलाएं सिलाई और बकरी पालन जैसे कार्यों से आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं। कार्यक्रम में सांसद आशीष दुबे, विधायक नीरज सिंह, पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह सहित बड़ी संख्या में लाडली बहनें और नागरिक उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री का जनजातीय लोक नर्तकों ने पारंपरिक स्वागत किया और उन्होंने ढोल बजाकर सांस्कृतिक उत्साह में भागीदारी की।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed