दमोह जिले के पटेरा ब्लॉक के कुम्हारी गांव में अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया। फाइनल मैच में दोनों टीमों ने खूब चौके-छक्के बरसाए। इनके बीच ही बरातियों ने ठुमके लगाए। एक बिन मां की बेटी की शादी के लिए आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट को नाम दिया गया था- विवाह कप क्रिकेट टूर्नामेंट। बरात स्टेडियम पहुंची और वहां स्वागत-सत्कार के साथ विवाह संपन्न हुआ। क्रिकेटरों ने नगद राशि देकर शादी में अपना सहयोग भी दिया।
Damoh: दमोह में बिन मां की बेटी की शादी के लिए हुआ विवाह क्रिकेट कप टूर्नामेंट, चौके-छक्कों के बीच नाचे बराती
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह
Published by: रवींद्र भजनी
Updated Fri, 19 Jan 2024 04:07 PM IST
सार
Damoh Crikcet Marriage: दमोह में एक बिन मां की बच्ची की शादी के लिए अनूठा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। नाम रखा- विवाह क्रिकेट कप टूर्नामेंट। इस बीच शादी संपन्न हुई और चौके-छक्कों की बारिश के बीच बराती भी खूब नाचे।
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X