सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

MP News: सीएम पहुंचे डिंडौरी, डेढ़ सौ करोड़ की दी सौगात, कहा- विक्रमपुर को नया औद्योगिक क्षेत्र बनाएंगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डिंडौरी Published by: दिनेश शर्मा Updated Fri, 16 Aug 2024 07:31 PM IST
सार

मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार को डिंडौरी पहुंचे। उन्होंने वहां कई सौगातें दीं। उन्होंने कहा कि डिंडौरी के विकास में कोई कोर कसर नहीं रहने दिया जाएगा। जिले में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध किया जाएगा।

विज्ञापन
MP News: CM reached Dindori, gave a gift of Rs 150 crore, said- will make Vikrampur a new industrial area
डिंडौरी पहुंचे सीएम यादव ने बहनों का आभार माना। - फोटो : सोशल मीडिया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिंडौरी में रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव मनाया। डिंडौरी के कॉलेज ग्राउंड में आयोजित लाडली बहनों के उपहार कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बहनों के सशक्तिकरण के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है। बहनों के सम्मान, उनके सुरक्षा और खुशहाली के लिए ही लाड़ली बहना की राशि 1250 रुपए पिछले दिनों उनके खाते में अंतरित की गई। साथ ही 250 रुपए की रक्षाबंधन उपहार भी दिए गए। बहनों की खुशियों को दुगना करने का प्रयास जाएगा। 


सीएम यादव ने कहा कि डिंडौरी में महिलाओं के सम्मान के कारण ही लिंगानुपात बढ़ा है। यहां की लिंगानुपात 1 हजार पुरुषों में 1002 महिलाएं हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मां नर्मदा को प्रणाम करते हुए बहनों को अभिवादन किया और कहा कि देवता लोग भी डिंडौरी आने को तरसते हैं, क्योंकि डिंडौरी नर्मदा तट में बसा है। मोहन यादव ने कहा कि जनजाति समाज के सशक्तिकरण तेंदुपत्ता संग्राहकों की राशि तीन हजार रुपए प्रति बोरा से बढ़ाकर 4 हजार रुपए किया गया है। पीएम जनमन योजना अंतर्गत जनजाति क्षेत्रों में 7300 करोड़ रुपए के निर्माण हुए हैं। बैगा, भारिया और सहरिया के महिलाओं को आहार अनुदान कें अंतर्गत 148 करोड़ की राशि अंतरित की गई है, जिसमें 1500 रुपए प्रति माह दी जा रही है। प्री-मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक की छात्रवृति अंतर्गत 505 करोड़ की राशि वितरित की गई है।

 
Trending Videos
MP News: CM reached Dindori, gave a gift of Rs 150 crore, said- will make Vikrampur a new industrial area
डिंडौरी पहुंचे सीएम यादव ने बहनों का आभार माना। - फोटो : सोशल मीडिया
विक्रमपुर बनेगा नया औद्योगिक क्षेत्र 
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि डिंडौरी के विकास में कोई कोर कसर नहीं रहने दिया जाएगा। जिले में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध किया जाएगा। क्षेत्र में औद्योगिक विकास, रोजगार और व्यापार को बढावा देने के लिए विक्रमपुर को नया औद्योगिक क्षेत्र के रूप में किया जाएगा। डिंडौरी में बिजली की समस्या दूर करने के लिए शहपुरा में 132 केवी के सब स्टेशन बनाया जाएगा। मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए बीएसएनएल के 75 टावर लगाए जाएंगे, यहां के औषधी संपदाओं को दृष्टिगत रखते हुए डिंडोरी में आयुर्वेदिक कॉलेज खोला जाएगा। राजस्व संबंधी सुविधाओं के लिए गाड़ासरई को उप तहसील बनाया जाएगा। 

नहरें होंगी पक्की
क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए डिंडौरी के नहरों को पक्का कराया जाएगा। साथ ही नर्मदा नदी में अपर नर्मदा, बसुनिया और राघवपुर के बांधों से प्रभावित गांवों की मुआवजा राशि बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आवागमन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए डिंडौरी से मुड़की तक टू लेन सड़क और बछरगांव के पास चकरार नदी में पुल बनाया जाएगा। नर्मदा नदी के घाटों को सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। इससे श्रृद्धालुओं को स्नान करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, नगर परिषद डिंडौरी के लिए नया भवन बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अगली बार जब समनापुर आएंगे तब समनापुर को भी तहसील बनाने की घोषणा की जाएगी। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
MP News: CM reached Dindori, gave a gift of Rs 150 crore, said- will make Vikrampur a new industrial area
डिंडौरी पहुंचे सीएम यादव ने बहनों का आभार माना। - फोटो : सोशल मीडिया
धान की फसल की बोनस राशि दी जाएगी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गेहूं की भांति धान पर भी बोनस राशि दी जाएगी। साथ ही कहा कि दुग्ध उत्पादकों के साथ ही दुग्ध बेचने वालों को भी बोनस राशि दी जाएगी। प्रदर्शनी में कृषि को उन्नत बनाने के तकनीकों व नवाचारों का अवलोकन कर कहा कि कृषि को समृद्ध करने के लिए केन्द्र सरकार के 6 हजार और राज्य सरकार सालाना 6 हजार रुपए दे रही है। किसानों को सालाना 12 हजार रुपए दे रही है। मिलेट्स उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के लिए कोदो कुटकी के साथ-साथ रागी फसल को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा।

जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं 
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जिले में लोक कलाओं की प्रतिभाओं में कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि जिले की प्रतिभाओं में भज्जू श्याम, दुर्गाबाई व्याम और अर्जुन सिंह धुर्वे को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान बालिका कनक चंदेल को दादी की पोटली भेंट कर उनके स्वास्थ्य के लिए पोषण सामग्री भेंट कर यह संदेश दिया कि बच्चों को सुपोषित किया जाए तथा बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सिंगल क्लिक के माध्यम से किया।
 
MP News: CM reached Dindori, gave a gift of Rs 150 crore, said- will make Vikrampur a new industrial area
डिंडौरी पहुंचे सीएम यादव ने बहनों का आभार माना। - फोटो : सोशल मीडिया
सौंगातों का पिटारा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने  लाडली बहनों के आभार सहित उपहार कार्यक्रम में जिले के 147.60 करोड़ के 38 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कर जिले के विकास को नई गति प्रदान की।

बहनों ने बांधी स्नेह की राखी
कार्यक्रम के दौरान जिले की बहनों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को स्नेह की राखी बांधकर कहा कि हम सबके भैया, मोहन भैया हैं जो हमारे कठिनाईयों को समझे और लाडली बहना की राशि के साथ रक्षाबंधन उपहार की राशि भी दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादन ने बहनों द्वारा राखी बांधने पर अभिभूत होकर कहा कि दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है जहां भाई-बहन के स्नेह का त्यौहार रक्षाबंधन मनाया जाता है जो हमारे सांस्कृतिक सुदृढ़ता को प्रदर्शित करता है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed