मध्य प्रदेश के गुना जिले के छिकारी-चाकरी इलाके में वन भूमि पर कब्जे को लेकर बड़ा बवाल हो गया। मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए इस विवाद में पत्थर, हथियार, गोफान और तीर कमान चले। इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि एक की सीने में तीर लगने से मौत हो गई। विवाद की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हालात काबू करने की कोशिश की। इसके बाद भी पुलिस को मृतक का शव घर बाहर निकालने में 16 घंटे से अधिक का समय लग गया। बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए बमोरी अस्पताल भेजा गया। विवाद के बाद गांव में तनाव के हालात हैं, इसे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
गुना में बवाल: दिल में घुसा तीर, एक की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल, जमीन को लेकर भिड़े 300 लोग; देखें तस्वीरें
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि 60 हेक्टेयर फॉरेस्ट जमीन पर भिलाला समाज खेती करता है। इस जमीन पर भील समाज भी अपना हक जता रहा है। इसी बात को लेकर दोनों गुटों में विवाद हो गया। एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हैं।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, जिले के बमौरी क्षेत्र के चाकरी गांव में भील और भिलाला समाज के बीच लंबे समय से वन भूमि पर कब्ज़े को लेकर विवाद चल रहा है। जिसे निपटाने के लिए मंगलवार को समाज की पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में दोनों ही पक्षों ने जमीन पर अपना-अपना दावा पेश किया। कोई भी पक्ष जमीन पर कब्जा छोड़ने के लिए तैयार नहीं था। ऐसे में पंचायत में कोई फैसला नहीं हो सका। लेकिन, बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के लोग भिड़ गए। देखते ही देखते 300-400 लोग आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने तीर कमान, गोफन और हथियारों का इस्तेमाल किया। झगड़े में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इस दौरान सीने में तीर लगने से चाकरी में रहने वाले गंगाराम भील (55) की मौत हो गई।
रातभर गांव के बाहर रही पुलिस की टीम
विवाद की सूचना पर एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंचा। लेकिन, ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासनिक टीम को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया। रातभर पुलिस की टीम गांव के बाहर रही और हालात काबू करने के प्रयास किए। बुधवार को गांव के प्रमुख लोगों से बातचीत के बाद पुलिस ने अंदर प्रवेश किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
ये भी पढ़ें: दोस्त की दगाबाजी, पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें, मरने से पहले जवान ने लिखा छह पेज का नोट
60 हेक्टेयर फॉरेस्ट जमीन से जुड़ा है विवाद
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि विवाद फतेहगढ़ और बमौरी के सेंटर पॉइंट पर हुआ है, जहां करीब 60 हेक्टेयर फॉरेस्ट जमीन पर भिलाला समाज खेती कर रहा था। इस जमीन पर भील समाज भी अपना हक जता रहा है। इसी को लेकर दोनों समुदायों में विवाद हो गया। विवाद के बाद गांव के हालात को लेकर अधिकारियों ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनाव बरकरार है। एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। पुलिस और प्रशासन की टीम गांव में मौजूद है।
ये भी पढ़ें: पुलिस के पास पहुंचते ही पानी में पड़ी लाश ने लगा दी दौड़, लोग भी डरकर इधर-उधर भागे, फिर पता चली कहानी
किसने क्या है?
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि हमारी पूरी टीम और पुलिस फोर्स मौके पर है। कोशिश है कि कानून व्यवस्था बनी रहे। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
एसडीओपी विवेक अष्टाना ने कहा कि वन भूमि पर कब्जे को लेकर चाकरी और छिकारी गांव के भील व भिलाला समाज के बीच विवाद हुआ है। दोनों ओर से तीर और गोफन चले हैं। एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है।
ये भी पढ़ें: पिज्जा के साथ कॉकरेाच फ्री!: CSP के बेटे ने नामी ब्रांड से मंगाया, घर पर बॉक्स खोलते ही उड़े होश, जानें मामला

कमेंट
कमेंट X