सब्सक्राइब करें

MP News: ग्वालियर आंबेडकर प्रतिमा विवाद, सनातन विरोधी बताया तो CSP हिना खान ने लगाए जय श्रीराम के नारे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: दिनेश शर्मा Updated Wed, 15 Oct 2025 11:49 AM IST
सार

ग्वालियर में आंबेडकर मूर्ति विवाद के बीच शहर में तनाव बरकरार है। शांति बनाए रखने के लिए चार हजार जवान तैनात किए गए हैं। सुंदरकांड पाठ को लेकर अधिवक्ता अनिल मिश्रा और सीएसपी हिना खान के बीच बहस के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के सामने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए। विवाद का वीडियो वायरल हुआ।

विज्ञापन
Ambedkar statue controversy, CSP Heena Khan raised slogans of Jai Shri Ram when she was called anti-Sanatan
ग्वालियर में आंबेडकर विवाद में गर्मागर्मी हो गई। - फोटो : अमर उजाला
आंबेडकर मूर्ति विवाद को लेकर भले ही दलित संगठनों के अलावा अन्य संगठनों ने आंदोलन का कॉल वापस ले लिया है, लेकिन ग्वालियर का माहौल गरम है। साथ ही शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार हजार जवानों की तैनाती की गई है। इस बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा अपने लोगों के साथ सुंदर कांड का पाठ करने जा रहे थे। तभी सीएसपी हिना खान ने उन्हें रोक दिया। इस पर अधिवक्ता अनिल मिश्रा कहने लगे कि आप सनातन विरोधी हैं। साथ ही जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। ऐसे में सीएसपी हिना खान भी उनके मुंह पर जय श्रीराम के नारे लगाने लगीं।




दरअसल अधिवक्ता अनिल मिश्रा के साथ सीएसपी हिना खान की किसी बात पर बहस हो रही थी। अनिल मिश्रा सीएसपी को कहते हैं कि आपने हमारे लोगों को रोका है। इस पर हिना खान कहती हैं कि मैंने नहीं रोका है। एसडीएम साहब का फैसला है। इस पर अनिल मिश्रा कहते हैं कि आपने दो बार ऐसा किया है। इसके बाद अनिल मिश्रा कहते हैं कि ये बिल्कुल सनातन का विरोध है।

ये भी पढ़ें- अंबेडकर विवाद: ग्वालियर में पांच जिले में 30 नाकों पर चेकिंग, सुरक्षा के लिए तीन कंपनी सहित 3000 जवान रहेंगे

 
Ambedkar statue controversy, CSP Heena Khan raised slogans of Jai Shri Ram when she was called anti-Sanatan
ग्वालियर में अनिल मिश्रा और सीएसपी हिना खान में जमकर बहस हुई - फोटो : अमर उजाला
हिना खान इस पर कहती हैं कि यह सनातन का विरोध नहीं है। अधिवक्ता अनिल मिश्रा और उनके लोग कहते हैं कि यह सनातन का ही विरोध है। अनिल मिश्रा वहां नारेबाजी करने लगते हैं। अनिल मिश्रा को नारेबाजी करते हुए देख, उनके सामने जाकर सीएसपी हिना खान भी जय श्रीराम के नारे लगाने लगीं। वह चार बार अनिल मिश्रा की आंखों में आखें डाल जय जय श्रीराम बोलीं। इसके बाद वह कहती हैं कि और कुछ। अनिल मिश्रा के समर्थक फिर कुछ बोलते हैं तो सीएसपी हिना खान कहती हैं कि गलत मत करो। मैं नारा लगाऊंगी। आप लोग भी लगाइए। इसके बाद भीड़ नारेबाजी करने लगी।

पुलिस ने किया मना
वहीं, मंदिर के पुजारी ने कहा कि एसपी साहब ने हमें बुलाया था। उन्होंने कहा था कि हमारी अनुमति के बिना कोई कार्यक्रम नहीं करवाना। हमने उनके आदेश का पालन किया है। गौरतलब है कि आंबेडकर की प्रतिमा को लेकर ग्वालियर में लंबे समय से विवाद चल रहा है। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के बयान पर ही विवाद बढ़ा था। अब वह रक्षा मोर्चा नाम से एक संगठन चलाते हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच तीखी बहस का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed