सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

MP: संघ के पूर्व प्रचारकों ने मप्र के चुनाव में उतारे आठ उम्मीदवार, सभी संघ की पृष्ठभूमि से राजनीति में आए

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Fri, 20 Oct 2023 07:09 PM IST
सार

जनहित पार्टी Janhit Party ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। मध्यप्रदेश के कई जिलों के उम्मीदवार इसमें शामिल हैं। 
 

विज्ञापन
Former rss pracharak fielded eight candidates in MP elections 2023
जनहित पार्टी के उम्मीदवार। - फोटो : अमर उजाला, इंदौर
आरएसएस के पूर्व प्रचारकों और कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई गई जनहित पार्टी Janhit Party ने मप्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें आठ उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं। अगली सूची भी जल्द घोषित करने की बात कही गई है। 


कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
भिंड से शीतल सिंह भदौरिया, ग्वालियर दक्षिण से गोपाल जायसवाल, सतना से राहुल सिंह, मऊगंज से ददन प्रसाद मिश्र, छिंदवाड़ा के सौसर से प्रदीप ठाकरे, कालापीपल से चंद्रशेखर पाटीदार, इंदौर चार से विजय दुबे, इंदौर पांच से डॉक्टर सुभाष बारोड। 

सभी उम्मीदवार आरएसएस की पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं
जनहित पार्टी ने जो भी उम्मीदवार घोषित किए हैं सभी आरएसएस की पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं। सभी ने आरएसएस में सीधे या आरएसएस के प्रकल्पों में कई वर्षों तक कार्य किया है। इंदौर में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के संस्थापक अभय जैन ने कहा कि हम आरएसएस से कभी अलग नहीं हुए। हम पहले भी आरएसएस से जुड़े हुए थे और आज भी जुड़े हुए हैं। आरएसएस किसी भी एक पार्टी को अपनी पार्टी नहीं मानता। जो भी आरएसएस की विचारधारा को सपोर्ट करता है आरएसएस उसे स्वयं आगे बढ़ाता है। 
Trending Videos
Former rss pracharak fielded eight candidates in MP elections 2023
डॉक्टर सुभाष बारोड - फोटो : अमर उजाला, इंदौर
डॉक्टर सुभाष बारोड
डॉक्टर सुभाष बारोड इंदौर में शासकीय डॉक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वे लंबे समय तक आरएसएस में कई पदों पर रहे और बाद में भारत हितरक्षा के बैनर तले सामाजिक कार्य करते रहे। उन्होंने झाबुआ हिंदू संगम, अयोध्या राम मंदिर आंदोलन में बड़ी भूमिकाएं निभाई। वे इंदौर की पांच नंबर विभानसभा सीट से जनहित पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Former rss pracharak fielded eight candidates in MP elections 2023
गोपाल जायसवाल - फोटो : अमर उजाला, इंदौर
गोपाल जायसवाल
गोपाल जायसवाल ग्वालियर दक्षिण से चुनाव लड़ रहे हैं। वे आरटीआई एक्टिविस्ट रहे हैं और संघ से भी लंबे समय तक जुड़े रहे हैं। वे कांफ्रेडशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स CAIT में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। इसके साथ वे व्यापारिक, सामाजिक संस्थाओं में विभिन्न पदों पर रहे हैं। कोरोनाकाल में भी उन्होंने शहर के कई संगठनों के माध्यमों से सैकड़ों लोगों की मदद की। आरटीआई के माध्यम से वे कई घोटालों का पर्दाफाश कर चुके हैं। इनमें पंप ड्राइवर घोटाला, शिक्षा में भ्रष्टाचार, खेल विभाग के भ्रष्टाचार आदि शामिल हैं। 
Former rss pracharak fielded eight candidates in MP elections 2023
राहुल सिंह - फोटो : अमर उजाला, इंदौर
राहुल सिंह 
राहुल गांव नौखड कला के रहने वाले हैं। वे सतना से चुनाव लड़ रहे हैं। 2001 से 2007 तक संघ में प्रचारक रहे हैं। इनका खेती का व्यवसाय है और ये संघ के माध्यम से कई सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। इन्होंने बीए किया है और भारत हितरक्षा के बैनर तले कई सामाजिक आंदोलन चला चुके हैं। 
 
विज्ञापन
Former rss pracharak fielded eight candidates in MP elections 2023
प्रदीप ठाकरे - फोटो : अमर उजाला, इंदौर
प्रदीप ठाकरे
सौसर से प्रदीप ठाकरे चुनाव लड़ रहे हैं। वे पूर्व शासकीय शिक्षक रहे हैं और आईटीआई के संस्थापक भी रहे हैं। वे खेती का कार्य भी करते हैं और संघ में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। वे भाजपा में भी लंबे समय तक रहे हैं और बाद में जनहित पार्टी से जुड़े हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed