सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

MP Election: स्वच्छता के बाद इंदौर को मतदान में भी नंबर-1 वन बनाने की बारी, जानिए क्या है तैयारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: दिनेश शर्मा Updated Wed, 18 Oct 2023 08:00 AM IST
सार

आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को घर से निकालकर वोट के लिए प्रेरित करने की मुहिम जारी है। नगर में कई स्थानों पर मतदान एक त्योहार के रूप मनाएं और अधिकाधिक मतदान में हिस्सा लेकर प्रदेश में पहली पायदान पर रहने के पोस्टर लगे हैं। 

विज्ञापन
MP Election: After cleanliness, now it is the turn to make Indore number one in voting, preparations going on
इंदौर को मतदान में नंबर वन बनाने की तैयारी - फोटो : अमर उजाला
देश में छह बार स्वच्छता में नंबर एक रहने के बाद अब इंदौर को मतदान में भी नंबर वन बनाने की तैयारी है। शहर की कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा अब मतदान में इंदौर को प्रदेश में पहले नंबर पर लाने की पहल की गई है। स्वच्छता में वर्ष 2017 से लगातार छह बार देश में प्रथम आने के बाद सातवीं बार के लिए इंदौर दौड़ में है। आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को घर से निकालकर वोट के लिए प्रेरित करने की मुहिम जारी है। नगर में कई स्थानों पर मतदान एक त्योहार के रूप मनाएं और अधिकाधिक मतदान में हिस्सा लेकर प्रदेश में पहली पायदान पर रहने के पोस्टर लगे हैं। 



 
Trending Videos
MP Election: After cleanliness, now it is the turn to make Indore number one in voting, preparations going on
इंदौर को मतदान में नंबर वन बनाने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं। - फोटो : सोशल मीडिया
कई मामलों में अव्वल है इंदौर
इंदौर देश में कई मामलों में प्रथम है जैसे देश का पहला शहर जहां पर आईआईएम और आईआईटी हैं। स्वच्छता में 6 बार से प्रथम, स्मार्ट सिटी में पहले नंबर पर, पहला कचरा ट्रीटमेंट प्लांट, जो एशिया का सबसे बड़ा प्लांट है, जिसमें गीले कचरे से सीएनजी गैस बनाई जा रही है तथा ग्रीन बांड जारी करने वाला देश का दूसरा निगम है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
MP Election: After cleanliness, now it is the turn to make Indore number one in voting, preparations going on
इंदौर स्मार्ट सिटी की दौड़ में पहले नंबर पर - फोटो : अमर उजाला - फोटो : अमर उजाला
जी—20 बैठक व प्रवासी सम्मेलन की मेजबानी की
इंदौर प्रवासी भारतीय सम्मेलन और जी—20 बैठक की मेजबानी का सौभाग्य प्राप्त कर चुका है। इंदौर के नमकीन, सराफा और 56 दुकान के चाट की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्बोधन में की थी। प्रदेश में महानगर बनने को आतुर नगर इस बार मतदान का  रिकॉर्ड बनाएगा। पिछले तीन नगर निगम चुनाव के मतदान प्रतिशत को देखें तो औसत 60 प्रतिशत मतदान हुआ है। निगम चुनाव में विधानसभा क्षेत्र अनुसार भी मतदान प्रतिशत 60 के करीब रहा है। 

 
MP Election: After cleanliness, now it is the turn to make Indore number one in voting, preparations going on
इंदौर में मतदान का गणित - फोटो : अमर उजाला
वोट डालने वालों को फ्री में पोहे-जलेबी
मतदान में नंबर वन बनाने के लिए 'ऑफर' भी दिए जा रहे हैं इंदौर में 56 दुकान वालों ने भी मतदान करने वालों को अपनी तरफ से तोहफा देने की तैयारी की है। मतदान वाले दिन सुबह 9 बजे तक उन लोगों को पोहे-जलेबी फ्री दिए जाएंगे, जो वोट डालकर पहुंचेगा। सुबह 9 के बाद मतदान करने वाले अपनी उंगली दिखाकर दिनभर खाने के बिल पर दस प्रतिशत की छूट पा सकेंगे।

 
विज्ञापन
MP Election: After cleanliness, now it is the turn to make Indore number one in voting, preparations going on
इंदौर में लोकसभा चुनाव में मतदान - फोटो : अमर उजाला
2018 में राऊ में हुआ सर्वाधिक 75 फीसदी मतदान
2019 के लोकसभा चुनाव में इंदौर में मतदान 69.33 प्रतिशत रहा, जो अभी तक का सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड रहा है। इसी तरह विधानसभा चुनावों के सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड राऊ में 2018 और इंदौर-3 में वर्ष 2003 में 71.81 प्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड है। राऊ विधानसभा में करीब 75 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो एक रिकॉर्ड है।  बाकी इंदौर की विधानसभाओं में मतदान 65 प्रतिशत या उससे ज्यादा ही रहा। जाहिर है थोड़ा प्रयास किया जाए तो इंदौर मतदान में भी प्रदेश में एक रिकॉर्ड बना सकता है।  इंदौर की एक पहल और इच्छाशक्ति को प्रदेश के और क्षेत्रों को अनुसरण करना चाहिए ताकि मतदान अधिक से अधिक किया जा सके। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed