MP News: खरगोन में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय का डिजिटल शुभारंभ, सीएम यादव ने दी करोड़ों की सौगात
मध्य प्रदेश के खरगोन नगर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम के जरिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निमाड़ क्षेत्र के लिए एक नए विश्वविद्यालय का शुभारंभ किया।
खरगोन में शुरू हुए प्रदेश के चयनित विश्वविद्यालय में पायलेट ट्रेनिंग कोर्स प्रारंभ किए जाएंगे, जिससे प्रदेश के युवाओं को पायलेट बनकर हवाई यातायात में रोजगार के अवसर मिलेंगे। खरगोन में प्रारंभ किए गए विश्वविद्यालय में दो साल के भीतर कृषि सहित सभी तरह के कोर्स प्रारंभ होंगे, यही नहीं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय जाने के लिए महाविद्यालय की अपनी बसें भी चला करेंगी। महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अब अपनी डिग्री या दस्तावेज लेकर यहां वहां नहीं घुमना पड़ेगा बल्कि इसके स्थान पर दस्तावेजों का डिजिटलाइजेशन कर दिया जाएगा, जिससे छात्र-छात्राएं अपने डिजी लॉकर में डिजिटल दस्तावेज रख सकेंगे।
विद्यार्थियों को नहीं जाना होगा बड़े शहरों की ओर
इधर खरगोन नगर में विश्वविद्यालय के प्रारंभ होने से शिक्षा के क्षेत्र में भी नई क्रांति का संचार होगा तो वहीं इसमें नये-नये कोर्स एवं अनुसंधान के कार्य भी प्रारंभ होंगे। इससे इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए इंदौर एवं अन्य बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। विश्वविद्यालय के खुलने से खरगोन जिले में शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। तो वहीं यह विश्वविद्यालय छात्रों के समग्र विकास के लिए विश्व स्तरीय अधोसंरचना भी प्रदान करेगा। बता दें जिला कलेक्टर शर्मा ने इस विश्वविद्यालय के लिए 127.56 एकड़ जमीन आवंटित की है, जो कि खरगोन कसरावद रोड के पश्चिम में मेनगांव, दारापुर, नारायणपुरा तथा किशनपुरा की सीमा से लगी हुई है।
खरगोन जिले में गुरुवार को कार्यक्रम के दौरान पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होने देंगे। हमारी सरकार ने दूर दराज के क्षेत्रों तक एयर एंबुलेंस की सुविधा देने का निर्णय लिया है। अब गांव के गरीब व्यक्ति को भी इलाज के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी। हमारी सरकार ने आज से ही भोपाल से जबलपुर, ग्वालियर, हवाई यातायात की सुविधा प्रारंभ की है। हमारी सरकार ने देव स्थानों के दर्शन के लिए हेलीकाप्टर की सुविधा प्रारंभ की है। आज ही ओंकारेश्वर एवं उज्जैन महाकाल लोक के लिए हेलीकॉप्टर से दर्शन के लिए सुविधा प्रारंभ की गई है। खरगोन से भी इस हवाई सुविधा का लाभ मिलेगा।
114 गांवों की कृषि भूमि पर सिंचाई की सुविधा
गुरुवार को क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के शुभारंभ के अवसर पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खरगोन जिले की 557 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत की 03 उद्वहन सिंचाई योजनाओं का भी लोकार्पण किया। इनमें 365 करोड़ 42 लाख रुपए के पीपरी माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना, 68 करोड़ 36 लाख रुपए की चौली-जामन्या माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना एवं 123 करोड़ 69 लाख रुपये की बलकवाड़ा माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना शामिल है। पीपरी, बलकवाड़ा व चौंडी जामन्या माईक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजनाओं से जिले के करीब 114 ग्रामों की 74 हजार 110 एकड़ की भूमि पर स्प्रिंकलर व ड्रीप से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी तो वहीं इससे जिले के कृषि उत्पादन में वृद्धि भी होगी।
हितग्राहियों को हुआ चेक का वितरण
पीजी कॉलेज खरगोन में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भीकनगांव जनपद पंचायत के ग्राम मछलगांव के किसान नरेन्द्र पटेल एवं झिरन्या के जनपद पंचायत के ग्राम कोठड़ा के कालू को रीपरकमाबाइन्डर के लिए 2.50-2.50 लाख रुपये के चेक भी प्रदान किए तो वहीं ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत वैशाली तारे एवं प्रज्ञा पाटीदार को 2.83 करोड़ रुपये, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा सेगांव के भूरेसिंग देवड़े को भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत टैक्सी वाहन के लिए 12 लाख रुपये का चैक तथा शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत खरगोन नगरीय क्षेत्र के आशा स्वयं सहायता समूह को 4 लाख 50 हजार रुपये का बैंक लिंकेज चैक भी प्रदान किया। इसके साथ ही पीजी कॉलेज खरगोन के छात्र निर्मल मण्डलोई, छात्रा कुमारी संवेदना पंढाने एवं छात्र धु्रव चंदानी को राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

कमेंट
कमेंट X