{"_id":"67e56dec444f121399047bd8","slug":"mp-news-two-thousand-couples-got-married-in-a-mass-marriage-in-jhabua-cm-gave-blessings-2025-03-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MP News: झाबुआ में सामूहिक विवाह में दो हजार जोड़े हुए एक-दूसरे के, सीएम ने दिया आशीर्वाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: झाबुआ में सामूहिक विवाह में दो हजार जोड़े हुए एक-दूसरे के, सीएम ने दिया आशीर्वाद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झाबुआ
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Thu, 27 Mar 2025 08:55 PM IST
सार
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत झाबुआ में 2000 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आशीर्वाद दिया और महिला सशक्तिकरण व जल संसाधन विकास की घोषणाएं कीं। कन्यादान राशि वितरित की गई और विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कई गणमान्य उपस्थित रहे।
विज्ञापन
झाबुआ में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे सीएम मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
झाबुआ जिले में 27 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आतिथ्य में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत एक भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 2000 जोड़ों को सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दिया और समारोह में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त किया।
Trending Videos
झाबुआ में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे सीएम मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री का अभिवादन और आशीर्वाद
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समारोह स्थल पर वैवाहिक जोड़ो पर पुष्प वर्षा करते हुए प्रवेश किया और जनता का अभिवादन किया। उन्होंने कहा, "ऐसा विशाल विवाह समारोह देखना अत्यंत हर्ष का विषय है। 2000 जोड़ों को परिणय सूत्र में बंधते देखना एक अनूठा अनुभव है। यह उन 4000 परिवारों के लिए भी एक सुखद अवसर है। इस समारोह में मंत्रोच्चार से संपूर्ण वातावरण पावन हो चुका है।"
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के सामने स्पीच देने जा रही है इंदौर की होनहार बेटी
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान सूर्य को साक्षी मानकर 2000 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे हैं। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों के मंगलमय जीवन की कामना की और कहा कि पाणिग्रहण संस्कार जीवन के 16 प्रमुख संस्कारों में से एक है, जिसमें 7 फेरों के माध्यम से सात जन्मों का बंधन स्थापित होता है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समारोह स्थल पर वैवाहिक जोड़ो पर पुष्प वर्षा करते हुए प्रवेश किया और जनता का अभिवादन किया। उन्होंने कहा, "ऐसा विशाल विवाह समारोह देखना अत्यंत हर्ष का विषय है। 2000 जोड़ों को परिणय सूत्र में बंधते देखना एक अनूठा अनुभव है। यह उन 4000 परिवारों के लिए भी एक सुखद अवसर है। इस समारोह में मंत्रोच्चार से संपूर्ण वातावरण पावन हो चुका है।"
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के सामने स्पीच देने जा रही है इंदौर की होनहार बेटी
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान सूर्य को साक्षी मानकर 2000 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे हैं। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों के मंगलमय जीवन की कामना की और कहा कि पाणिग्रहण संस्कार जीवन के 16 प्रमुख संस्कारों में से एक है, जिसमें 7 फेरों के माध्यम से सात जन्मों का बंधन स्थापित होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
झाबुआ में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे सीएम मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
महिला सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री की घोषणाएं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण सुनिश्चित किया है। इसके अलावा, 'लाड़ली बहना योजना' के तहत महिलाओं को 1250 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जा रही है, जो निरंतर जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें- प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट में पेश की सफल ट्रायल रन रिपोर्ट, अब 72 दिन में जलाया जाएगा पूरा कचरा
राणापुर क्षेत्र में जल और सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बैराज निर्माण की घोषणा
मुख्यमंत्री ने झाबुआ जिले के राणापुर क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई समस्याओं के समाधान के लिए कई बैराज बनाने की घोषणा की। इनमें भांडाखेड़ा बैराज, नागनखेड़ी, गलती, छायण, झालरवा, बुदाशाला और मेघनगर के कल्लीपुरा में बैराज निर्माण शामिल है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण सुनिश्चित किया है। इसके अलावा, 'लाड़ली बहना योजना' के तहत महिलाओं को 1250 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जा रही है, जो निरंतर जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें- प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट में पेश की सफल ट्रायल रन रिपोर्ट, अब 72 दिन में जलाया जाएगा पूरा कचरा
राणापुर क्षेत्र में जल और सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बैराज निर्माण की घोषणा
मुख्यमंत्री ने झाबुआ जिले के राणापुर क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई समस्याओं के समाधान के लिए कई बैराज बनाने की घोषणा की। इनमें भांडाखेड़ा बैराज, नागनखेड़ी, गलती, छायण, झालरवा, बुदाशाला और मेघनगर के कल्लीपुरा में बैराज निर्माण शामिल है।
झाबुआ में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे सीएम मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
कन्यादान राशि वितरण और विभागीय प्रदर्शनी
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर प्रतीकात्मक रूप से 11 जोड़ों को कन्यादान राशि के चेक प्रदान कर उन्हें सुखमय वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। साथ ही, उन्होंने विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग की कुपोषण मुक्ति योजना, कृषि विभाग के जैविक उत्पाद और नगर पालिका परिषद द्वारा तैयार किए गए 'वेस्ट टू वेल्थ' उत्पाद प्रमुख आकर्षण थे।
अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री और कैबिनेट मंत्री जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग डॉ. कुँवर विजय शाह, कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास निर्मला भूरिया, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान, सांसद अनिता चौहान, संभागायुक्त इंदौर दीपक सिंह, आईजी अनुराग, झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर प्रतीकात्मक रूप से 11 जोड़ों को कन्यादान राशि के चेक प्रदान कर उन्हें सुखमय वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। साथ ही, उन्होंने विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग की कुपोषण मुक्ति योजना, कृषि विभाग के जैविक उत्पाद और नगर पालिका परिषद द्वारा तैयार किए गए 'वेस्ट टू वेल्थ' उत्पाद प्रमुख आकर्षण थे।
अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री और कैबिनेट मंत्री जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग डॉ. कुँवर विजय शाह, कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास निर्मला भूरिया, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान, सांसद अनिता चौहान, संभागायुक्त इंदौर दीपक सिंह, आईजी अनुराग, झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कमेंट
कमेंट X