सब्सक्राइब करें

Foundation Day: ग्रीन एनर्जी का पावर हाउस बनता विंध्य, दिल्ली मेट्रो के बाद इंदौर-भोपाल को भी देगा सौर ऊर्जा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा Published by: प्रिया वर्मा Updated Sat, 01 Nov 2025 04:26 PM IST
सार

रीवा में उगी सूरज की किरणें अब इंदौर और भोपाल की मेट्रो को रफ्तार देने जा रही हैं। एशिया के सबसे बड़े रीवा सोलर पार्क से मिलने वाली हरित ऊर्जा से प्रदेश के दो बड़े शहर जल्द ग्रीन मेट्रो का दर्जा पाएंगे।

विज्ञापन
MP Foundation Day Rewa Solar Power to Light Up Indore and Bhopal Metro Projects news in Hindi
रीवा की सौर ऊर्जा दे रही दिल्ली मेट्रो को रफ्तार - फोटो : अमर उजाला

मध्य प्रदेश की धरती पर अब सूरज की किरणें सिर्फ खेतों को नहीं, बल्कि मेट्रो के पहियों को भी रफ्तार देने जा रही हैं। एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा केंद्र रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क से अब इंदौर और भोपाल मेट्रो को बिजली आपूर्ति की तैयारी शुरू हो चुकी है। सरकार ने इस योजना को अमल में लाने का निर्णय लिया है और विभागों के बीच तकनीकी समन्वय की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। यह पहल न केवल हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देगी, बल्कि राज्य की मेट्रो परियोजनाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी।

Trending Videos
MP Foundation Day Rewa Solar Power to Light Up Indore and Bhopal Metro Projects news in Hindi
रीवा सोलर पार्क से मिल रही हरित ऊर्जा - फोटो : अमर उजाला

रीवा जिले की गुढ़ तहसील में स्थापित 750 मेगावाट क्षमता वाला यह सोलर पार्क पहले ही दिल्ली मेट्रो को दिन के समय बिजली सप्लाई कर रहा है। दिल्ली मेट्रो की लगभग 60 से 90 प्रतिशत बिजली जरूरत रीवा की हरित ऊर्जा से पूरी होती है। अब यही सफल मॉडल इंदौर और भोपाल मेट्रो में लागू किया जाएगा, जिससे दोनों शहर देश के पहले ग्रीन मेट्रो शहरों में शुमार होंगे। सरकार ने वर्ष 2026 तक मेट्रो को रीवा सोलर ग्रिड से जोड़ने का लक्ष्य तय किया है। इससे न केवल पर्यावरण को लाभ मिलेगा बल्कि राज्य को करोड़ों रुपये की बचत भी होगी, क्योंकि सौर ऊर्जा की दर पारंपरिक बिजली से करीब 30 से 40 प्रतिशत कम है।

विज्ञापन
विज्ञापन
MP Foundation Day Rewa Solar Power to Light Up Indore and Bhopal Metro Projects news in Hindi
गुढ़ तहसील में स्थापित है यह सोलर पार्क - फोटो : अमर उजाला
रीवा सोलर पार्क का यह मॉडल अब मुनाफे और आत्मनिर्भरता की मिसाल बन चुका है। लगभग 2800 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार हुए इस प्रोजेक्ट ने शुरुआती वर्षों में ही सरकार को अपेक्षा से अधिक राजस्व दिया। राज्य को इससे न सिर्फ पंजीकरण शुल्क के रूप में करोड़ों रुपये मिले, बल्कि हर साल लगातार बढ़ता मुनाफा भी मिल रहा है। यही कारण है कि अब सरकार इस परियोजना के विस्तार की दिशा में तेजी से काम कर रही है। अधिकारियों के अनुसार रीवा सोलर पार्क की क्षमता 750 मेगावाट से बढ़ाकर 1200 मेगावाट तक की जाएगी, जिसके लिए करीब 800 एकड़ अतिरिक्त भूमि पहले ही चिन्हित की जा चुकी है।
MP Foundation Day Rewa Solar Power to Light Up Indore and Bhopal Metro Projects news in Hindi
एशिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा केंद्र - फोटो : अमर उजाला
रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड, जो मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम और सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का संयुक्त उपक्रम है, इस विस्तार परियोजना की रूपरेखा पर तेजी से काम कर रहा है। यह विस्तार न केवल मेट्रो परियोजनाओं को हरित ऊर्जा उपलब्ध कराएगा बल्कि राज्य की समग्र ऊर्जा सुरक्षा को भी मजबूत करेगा।
विज्ञापन
MP Foundation Day Rewa Solar Power to Light Up Indore and Bhopal Metro Projects news in Hindi
मेट्रो परियोजनाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम - फोटो : अमर उजाला
रीवा सोलर पार्क का असर स्थानीय स्तर पर भी दिख रहा है। रीवा के बडवार, बरसैता देश, इटार पहाड़ और रामनगर जैसे गांवों में इस परियोजना ने विकास की नई कहानी लिख दी है। पहले जहां यह इलाका रोजगार के लिए पिछड़ा माना जाता था, वहीं अब यहां के युवाओं को तकनीकी नौकरियां मिल रही हैं। इंजीनियर मनीष सिंह बताते हैं कि रीवा के युवाओं को अब नौकरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता, सोलर टेक्नोलॉजी और पावर ट्रांसमिशन में सैकड़ों रोजगार यहीं पैदा हुए हैं। वहीं इंजीनियर नेहा पटेल कहती हैं कि रीवा सोलर पार्क ने इस क्षेत्र को सिर्फ ऊर्जा नहीं, आत्मनिर्भरता दी है, इसका विस्तार पूरे राज्य के लिए लाभकारी साबित होगा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed